Polytechnic Exam Previous Year Physics Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन
BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern
Polytechnic Exam Physics Question Bank Set 4
1. टेबल लैम्पों केशेड में प्रयुक्त होनेवाला दर्पण है
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) उभयोत्तल
(d) समतल
2. एक बर्फ का टुकड़ा पानी से भरे एक ग्लास में तैर रहा है। पूरी बर्फ को पिघल जाने पर पानी के तल का क्या होगा ?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) पूर्ववत् रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
3. सूर्य से पृथ्वी पर पहुँचने वाली किरण पुँज होती है
(a) अपसारी किरण पुंज
(b) विसरित किरण पुंजे
(c) अभिसारी किरण पुंज
(d) समान्तर किरण पुंज
📍 MATH PREVIOUS YEARS | CLICK HERE |
📍 PHYSICS PREVIOUS YEARS | CLICK HERE |
📍 CHEMISTRY PREVIOUS YEARS | CLICK HERE |
4. किसी द्रव में किस बिन्दु पर दाब निर्भर होता है ?
(a) द्रव के द्रव्यमान पर
(b) द्रव के आयतन पर
(c) द्रव की गहराई पर
(d) बर्तन की धातु पर
5. बैरोमीटर में पारा लिए जाने का क्या कारण है ?
(a) कम वाष्प दाब
(b) अधिक वाष्प दाब
(c) आसानी से मिलता है
(d) सस्ता होता है
6. किसी वस्तु का भार 25 ग्राम है। यदि उसे पानी में रखकर पूरा डुबोते हैं, तो उस पर 30 ग्राम का उत्क्षेप लगता है। यदि वस्तु को पानी में छोड़ दिया जाए तो वह
(a) स्थिर रहेगी
(b) ऊपर उठेगी
(c) द्रव में और नीचे जाएगी
(d) कहीं भी ठहर जाएगी
7. समुद्र में हिमखण्ड का अधिकांश भाग जल के अन्दर रहता है, क्योंकि समुद्री जल की अपेक्षा बर्फ का आपेक्षिक घनत्व है
(a) समान
(b) बहुत कम
(c) बहुत अधिक
(d) थोड़ा ही कम
S.N | PHYSICS PREVIOUS YEAR QUESTION |
1 | QUESTION BANK SET 1 |
2 | QUESTION BANK SET 2 |
3 | QUESTION BANK SET 3 |
8. दर्पण से बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन +1 है, तो दर्पण है
(a) उत्तल
(b) समतल
(c) अवतल
(d) कोई भी दर्पण हो सकता है
9. मोटर चालक पीछे देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग करता है ?
(a) युग्म
(b) अवतल
(c) उत्तल
(d) समतल
10. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है
(a) लाउडस्पीकर
(b) विद्युत् मोटर
(c) ट्रान्सफॉर्मर
(d) माइक्रोफोन
11. जब किसी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव शीघ्रता से कुण्डली की ओर लाया जाता है, तो कुण्डली के पास वाले सिरे से देखने पर प्रेरित धारा की दिशा होगी
(a) वामावर्त्त
(b) दक्षिणावर्त
(c) प्रत्यावर्ती
(d) धारा प्रेरित ही नहीं होती
12. एक विद्युत् हीटर पर 550 वाट अंकित है। इससे 8 घण्टे काम लेने पर 0.20 रुपए प्रति यूनिट की दर से कितना खर्च आएगा ?
(a) 0.58 रुपए
(b) 0.88 रुपए
(c) 8.80 रुपए
(d) 88.0 रुपए
13. 50 कूलॉम के एक आवेश से वायु में 0.25 मीटर की दूरी पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता होगी
(a) 7.2 x 109 न्यूटन/कूलॉम
(b) 7.2 x 1012 न्यूटन/कूलॉम
(c) 2.7 x 1011 न्यूटन/कूलॉम
(d) 3.6 x 1012 न्यूटन/कूलॉम
14. प्राथमिक रंग है
(a) लाल, पीला तथा हरा
(b) लाल, नीला तथा हरा
(c) पीला, बैंगनी तथा हरा
(d) नीला, पीला तथा बैंगनी
15. यदि कोई वस्तु अपने ऊपर पड़ने वाले सम्पूर्ण प्रकाश को अवशोषित कर ले, तो उसका रंग कैसा दिखाई पड़ेगा ?
(a) काला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) हरा
16. एक निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति 15 सेमी. दूर स्थित पुस्तक को स्पष्टत: पढ़ सकता है, पुस्तक को 25 सेमी. दूर रखकर पढ़ने के लिए चश्मे के लेन्स की फोकस दूरी व प्रकृति होनी चाहिए
(a) – 37.5 सेमी, अवतल लेन्स
(b) + 25 सेमी, उत्तल लेन्स
(c) + 37.5 सेमी, उत्तल लेन्स
(d) – 25 सेमी, अवतल लेन्स
17. जब श्वेत प्रकाश को प्रिज्म में होकर गुजारा जाता है, तो प्रिज्म के आधार की तरफ होता है-
(a) लाल रंग
(b) पीला रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) लाल अथवा बैंगनी रंग
POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी | |
📍 MATH | CLICK HERE |
📍 PHYSICS | CLICK HERE |
📍 CHEMISTRY | CLICK HERE |
18. इलेक्ट्रो फोरस को आवेशित करने पर उससे जो विद्युत् ली जाती है, वह निम्नलिखित से प्राप्त होती है
(a) सोल से
(b) आबनूस की प्लेट से
(c) बिल्ली की खाल से
(d) धातु की प्लेट से
19. दो बिन्दु आवेशों के बीच की दूरी को आधा करने पर उनके बीच कार्य करने वाला बल हो जाएगा
(a) 4 गुना
(b) 3 गुना
(c) 5 गुना
(d) 2 गुना
20. स्थायी चुम्बक बनाया जाता है-
(a) नर्म लोहे का
(b) पीतल का
(c) फौलाद का
(d) निकेल का
21. पृथ्वी तल पर क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र वाले बिन्दुओं को मिलानेवाली रेखा को कहते हैं
(a) चुम्बकीय रेखा
(b) चुम्बकीय निरक्ष
(c) चुम्बकीय अक्ष
(d) चुम्बकीय दिक्पात रेखा
22. हाइड्रोजन परमाणु के निम्नतम ऊर्जा स्तर में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग होता है
(a) h / π
(b) h / 2π
(c) 2π / h
(d) 2h
23. रेडियो एक्टिव पदार्थ से उत्सर्जित कण है
(a) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
(b) नाभिक से उत्सर्जित आवेशित कण
(c) उदासीन कण
(d) नाभिक के परित: घूमने वाले इलेक्ट्रॉन
24. उष्मीय न्यूट्रॉन (Thermal Neutrons) वे होते हैं, जो
(a) आस-पास के अणुओं के समान ही गतिज ऊर्जाएँ होती हैं
(b) स्थिर होते हैं
(c) उच्च वेग से चलते हैं
(d) अति उच्च ताप पर होते हैं
25. अभिकेन्द्रीय त्वरण होता है
(a) वृत्तीय पथ के केन्द्र से दूर
(b) वृत्तीय पथ के केन्द्राभिमुख
(c) वृत्तीय पथ के परिवृत की ओर
(d) वृत्त के पक्ष की पंज्या की ओर
26. निम्नलिखित युग्मों में से किस युग्म की राशियों की विमाएँ समान
(a) कार्य और शक्ति
(b) प्रतिबल और विकृति
(c) घनत्व तथा आपेक्षिक घनत्व
(d) संवेग और आवेग
27. विकृति का मात्रक है
(a) मीटर
(b) प्रति मीटर
(c) न्यूटन प्रति मीटर
(d) कोई मात्रक नहीं
28. एक नैनोमीटर बराबर है
(a) 109 मीटर
(b) 10-9 मीटर
(c) 10-10 मीटर
(d) 10-4 मीटर
29. अनुमानतः विश्व की आयु है
(a) ~ 1010 वर्ष
(b) ~ 1015 वर्ष
(c) ~ 1020 वर्ष
(d) ~ 1025 वर्ष
30. यदि किसी वस्तु के वेग को दूना कर दें तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी
(a) समान
(b) दोगुनी
(c) चौगुनी
(d) आठ गुनी
BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise
Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर
bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020,
IMPORTANT LINKS –
📍 CLASS 10TH | CLICK HERE |
📍 CLASS 12TH | CLICK HERE |
📍 12TH MODEL SET | CLICK HERE |
📍 10TH MODEL SET | CLICK HERE |