Polytechnic Exam Polytechnic Physics Question Bank

Polytechnic Exam Previous Year Physics Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन

BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern 

Polytechnic Exam Physics Question Bank  Set 1 


1. किसी वस्तु का भार वायु में 100 ग्राम तथा पानी में 92 ग्राम है, तो वस्तु का आयतन क्या होगा ?

(a) 8 घन सेमी. 

(b) 16 घन सेमी

(c) 100 घन सेमी

(d) 92 घन सेमी


2. यदि किसी घूर्णन करती वस्तु पर बाह्य बल-आघूर्ण कार्य न करे तो परिमाण और दिशा में स्थिर रहता है

(a) जड़त्व 

(b) कोणीय संवेग

(c) गतिज ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा


3. व्यंजक ML2T-2 प्रदर्शित करता है 

(a) दाब

(b) गतिज ऊर्जा

(c) संवेग

(d) कोणीय त्वरण


📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

4. 5.0 न्यूटन/कूलॉम तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में 1 कूलॉम धन आवेश पर बल आरोपित होगा

(a) 1 न्यूटन 

(b) 4.0 न्यूटन

(c) 5.0 न्यूटन 

(d) 6.0 न्यूटन


5. एक गतिमान इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करता है 

(a) केवल विद्युत् क्षेत्र

(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(c) विद्युत् तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं


6. किसी शक्तिशाली चुम्बक के उत्तरी ध्रुव को एक कमजोर चुम्बक के उत्तरी ध्रुव के पास लाने में दोनों में

(a) आकर्षण होगा 

(b) पहले प्रतिकर्षण फिर आकर्षण

(c) प्रतिकर्षण होगा

(d) पहले आकर्षण फिर प्रतिकर्षण


7. किसी डायोड में प्लेट धारा शून्य होगी जब 

(a) प्लेट विभव शून्य है

(b) प्लेट विभव थोड़ा धनात्मक है

(c) प्लेट विभव थोड़ा ऋणात्मक है

(d) प्लेट विभव बहुत धनात्मक है


8. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रांतिक कोण 45° है तो उसका अपवर्तनांक होगा 

(a) √2

(b) 1 / √2

(c) 2

(d) 1 / 2


9. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है ?

(a) दर्पण से वस्तु की दूरी पर

(b) दर्पण से प्रतिबिम्ब की दूरी पर

(c) दर्पण से वस्तु तथा प्रतिबिम्ब दोनों की दूरी पर 

(d) दर्पण की वक्रता त्रिज्या पर


10. समुद्र का पानी आसमानी रंग का दिखाई पड़ने का कारण है, प्रकाश का

(a) प्रकीर्णन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) अपवर्तन


11. एक तार को काटकर लम्बाई आधी कर दी जाती है, इसके द्वारा वहन किए जाने वाला (supported) अधिकतम भार होगा

(a) आधा 

(b) जितना पहले था

(c) दो गुणा

(d) एक-चौथाई 


12. प्रतिबल का मात्रक है 

(a) किग्रा./मीटर

(b) न्यूटन/मीटर3

(c) न्यूटन/मीटर 

(d) न्यूटन/मीटर2


13. लकड़ी के एक बेलन का 3/4 भाग पानी के ऊपर रहता है तो लकड़ी का घनत्व (ग्राम/सेमी 3 में)  होगा 

(a) 2 / 3 

(b) 3 / 2 

(c) 1 / 4 

(d) 1 / 2 


14. प्रकाश-वर्ष किसका मात्रक है ?

(a) समय 

(b) दूरी

(c) प्रकाश की चाल

(d) इनमें से कोई नहीं


15. एक गेंद को क्षैतिज से कितने कोण पर फेंकें कि यह अधिकतम क्षैतिज दूरी तय कर सके ? 

(a) 0°

(b) 90°

(c) 30°

(d) 45°


16. 15 तथा 25 मात्रक के दो सदिशों के न्यूनतम परिणामी सदिश की दिशा होगी।

(a) 15 मात्रक वाली सदिश की दिशा में

(b) 25 मात्रक वाली सदिश की दिशा में 

(c) दोनों सदिशों की लंब दिशा में

(d) इनमें से कोई नहीं


17. पहाड़ पर ले जाने से बैरोमीटर में पारे का तल गिर जाता है, क्योंकि 

(a) पहाड़ पर वायुदाब कम होता है

(b) पहाड़ पर वायुदाब अधिक होता है

(c) पहाड़ पर ठण्ड अधिक पड़ती है 

(d) पहाड़ पर वायु में नमी कम होती है


18. किसी द्रव की बूंद का भार 0.05 ग्राम है तथा इसका घनत्व 1 ग्राम/घन सेमी. है तो पानी में बूंद का भार होगा

(a) 0.05 ग्राम

(b) 0.01 ग्राम

(c) 1 ग्राम 

(d) 0 ग्राम


19. दो समान्तर दर्पण के बीच में रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनेंगे 

(a) 2

(b) 100

(c) 5

(d) अनन्त


20. सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी होती है

(a) बैंगनी रंग की 

(b) हरे रंग की

(c) लाल रंग की 

(d) पीले रंग की


21. किसी विद्युत् क्षेत्र में गतिशील इलेक्ट्रॉन पर लगने वाले बल की दिशा

(a) क्षेत्र की दिशा के विपरीत होगी

(b) क्षेत्र की दिशा.में होगी

(c) क्षेत्र की दिशा के लम्बवत् होगी 

(d) बल शून्य रहेगा


22. प्रकाश वैद्युत सेल 

(a) विद्युत् की प्रकाश में बदलता है

(b) प्रकाश को विद्युत् में बदलता है

(c) प्रकाश को संचय करता है

(d) विद्युत् का संचय करता है


23. दिष्टकारी नामक युक्ति का उपयोग होता है

(a) मैन्स वोल्टता को प्रवर्द्धित करने में

(b) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में बदलने में

(c) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में बदलने में 

(d) A.C को D.C में बदलने में


24. आकाश में तारे टिमटिमाते दृष्टिगोचर होते हैं 

(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(b) प्रकाश के विश्लेषण के कारण 

(c) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

 (d) प्रकाश के पूर्ण परावर्तन कारण


25. यदि किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी 200 सेमी है तो उसकी शक्ति होगी 

(a) +1 D

(b) +0.5 D

(c) – 1 D

(d) – 2 D


26. कोई वस्तु फोकस दूरी से दोगुनी दूरी पर अवतल लेन्स के समक्ष स्थित है तो उसका प्रतिबिम्ब बनेगा

 (a) ध्रुव पर 

(b) लेन्स के पीछे

(c) लेन्स तथा फोकस के बीच में 

(d) लेन्स तथा वक्रता केन्द्र के बीच में


27. वस्तु के ताप में वृद्धि होने से सामान्यत: उसका घनत्व 

(a) घट जाता है

(b) बढ़ जाता है । 

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है


28. लोहे के टुकड़े का भार मिट्टी के तेल की अपेक्षा पानी में 

(a) कम होता है 

(b) अधिक होता है

 (c) समान होता है 

(d) अनिश्चित होता है


29. यदि पृथ्वी के उपग्रह की कक्षा दीर्घ वृत्ताकार (Elliptical) होती है तो दीर्घ वृत्त का तल

(a) कभी-कभी पृथ्वी के केन्द्र से जाता है

(b) पृथ्वी के केन्द्र से जाता है

(c) पृथ्वी के केन्द्र से नहीं जाता है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


30. एक व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान तक 40 किमी./घण्टे की औसत चाल से चला और वापस मूल स्थान पर 50 किमी./घण्टे की औसत चाल से आया। उसकी सम्पूर्ण यात्रा की किमी./घण्टे में औसत चाल क्या है ?

(a) 45  

(b) 20/5

(c) 400/9

(d) इनमें से कोई नहीं


POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी
📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर 

bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020, 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *