Class 10th Hindi Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘
1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?
(a) डॉ० राममनोहर लोहिया
(b) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर
(c) महात्मा गाँधी
(d) डॉ० सम्पूर्णानंद
2. लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है ?
(a) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है
(b) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं
(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है
3. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए
(a) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो
(b) जिसमें सभी धनी हों
(c) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हो
(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो
4. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?
(a) अशिक्षा को
(b) जनसंख्या को
(c) जाति प्रथा को
(d) उद्योग-धंधों की कमी को
5. अम्बेदकर की दृष्टि में, भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ?
(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(b) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(c) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
(d) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
6. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है?
(a) भीमराव अम्बेदकर
(b) ज्योतिबा फूले
(c) राजगोपालाचारी
(d) महात्मा गाँधी
7. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ?
(a) जाति प्रथा
(b) श्रम विभाजन
(c) अणु-बम
(d) दूध – पानी
8. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ० अम्बेदकर की है ?
(a) दं कास्ट्स इन इंडिया
(b) भाईचारे के लिए
(c) हू आर शूद्राज
(d) इनमें से कोइ नहीं
9. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?
(a) कार्य कुशलता के लिए
(b) द अनटचेबल्स, यू आर दे
(c) रूढ़िवादिता के लिए
(d) इनमें से सभी
10. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?
(a) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(b) जेनेसिस एंड डेवपलमेंट
(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(d) हू इज शूद्राज
11. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?
(a) इटली
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूयार्क
(d) दक्षिण कोरिया
12. अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे
(a) बुद्ध
(b) कबीर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) इनमें से सभी
13. जाति-पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ ?
(a) 1942 ई० में
(b) 1940 ई० में
(c) 1936 ई० में
(d) 1938 ई० में
14. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?
(a) कहानी
(b) भाषण
(c) निबंध
(d) साक्षात्कार
15. अम्बेदकर के भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ?
(a) ललई सिंह यादव
(b) किशोरी लाल
(c) मोहन वाजपेयी
(d) इनमें से कोई नहीं
16. अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था :
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) दलित
(d) कायस्थ
17. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडंबना दिखाई दिया :
(a) जातिवाद में
(b) नारीवाद में
(c) निर्विवाद में
(d) परिवाद में
18. डॉ० अम्बेदकर के माता का नाम क्या था ?
(a) रानीबाई
(b) कुन्ती बाई
(c) शीला बाई
(d) भीमा बाई
19. डॉ० अम्बेदकर ने पी-एच० डी० की उपाधि कब धारण की ?
(a) 1920 ई० में
(b) 1918 ई० में
(c) 1916 ई० में
(d) 1914 ई० में
20. ‘द कास्ट्स इन इंडिया: देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ?
(a) भीमराव अम्बेदकर
(b) राममनोहर लोहिया
(c) महात्मा गाँधी
(d) सुखदेव
21. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा’ किसने कहा ?
(a) मैक्स मूलर
(b) भीमराव अम्बेदकर
(c) बिरजू महाराज
(d) अज्ञेय
22. ……… पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है :
(a) श्रम विभाजन
(b) जाति प्रथा
(c) प्रत्यक्ष
(d) लोकतंत्र
23. जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक कारण बनी हुई है :
(a) प्रत्यक्ष
(b) पत्रिका
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कहानी संग्रह
24. ‘मूक नायक’ क्या है ?
(a) अखबार
(b) प्रमुख
(c) पुस्तक
(d) इनमें से कोई नहीं
25. डॉ० भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(a) 1956, दिल्ली
(b) 1957, मध्यप्रदेश
(c) 1958, वाराणसी
(d) 1959, बिहार
26. डॉ० भीमराव आबेदकर का जन्म कब हुआ ?
(a) 14 अप्रैल, 1988
(b) 14 अप्रैल, 1989
(c) 14 अप्रैल, 1890
(d) 14 अप्रैल, 1891
27. भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) भीमराव अम्बेदकर
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d ) सुभाषचन्द्र बोस
28. आधुनिक सभ्य समाज ‘कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?
(a) श्रम विभाजन
(b) धन- विभाजन
(c) जन-विभाजन
(d) जाति – विभाजन
29. डॉ. अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ?
(a) रामदेव सकपाल
(b) रामजी सकपाल
(c) रामकिशुन सकपाल
(d) राधेराम सकपाल
30. जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए है ?
(a) स्वतंत्रता का
(b) भ्रातृत्व का
(c) श्रमिक विभाजन का
(d) इनमें से कोई नहीं
31. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है ?
(a) सती-प्रथा
(b) दहेज प्रथा
(c) बाल-विवाह प्रथा
(d) जाति प्रथा
Class 10th Hindi Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
So nice and thank s
Ok
Very useful objective question sir
Useful question