Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Machhli Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘मछली’


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय→ हिन्दी – Hindi

लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रशन 

10. ‘मछली’


1. मछली और दीदी में क्या समानता दिखलाई पड़ी? स्पष्ट करें।

उत्तर⇒ मछली और दीदी में बहुत सारी समानताएँ हैं। मछली जल में रहती है, दीदी घर में। मछली झोले में तड़पती है, दीदी घर में छटपटाती है। मछली पानी से निकलने पर पिटती है और दीदी घर में पिता से पिटती है। न मछली अपनी व्यथा व्यक्त कर पाती है और न दीदी।


2. दीदी का चरित्र-चित्रण करें। 

उत्तर⇒ संतू और नरेन की दीदी पिता की पहली संतान है। वह देखने में सुन्दर है और अपने भाइयों से खूब स्नेह रखती है। उनके भींगने पर नाराजगी तो जाहिर करती है, उनके भींगे कपड़े बदलती है, बाल सँवारती है। घर में पड़े रहना उसे अच्छा नहीं लगता। किन्तु पिता हैं कि बेटा-बेटी में फर्क करते हैं और अपनी बेटी अर्थात् संतू और नरेन की दीदी को मारते-पिटते हैं। वह मन मसोस कर सिसक-सिसक कर अपना जीवन व्यतीत करती है।


3. मछली को छूते हुए संतु क्यों हिचक रहा था? 

उत्तर⇒ संतु अभी अबोध है। उसे नहीं मालूम कि मछलियाँ काटती नहीं हैं। इसलिए वह मछलियों को छूने से हिचक रहा है। बड़े भाई के समझाने पर वह एकबार छूता है, लेकिन झट से अपनी ऊँगली हटा लेता है। उसके मन का डर अभी भी बना हुआ है।


4. मछलियों को लेकर बच्चों की क्या अभिलाषा थी? 

उत्तर⇒ बच्चे चाहते थे कि एक मछली पालें और जब-तब उससे खेलें।


5. संतू मछली लेकर क्यों भागा? 

उत्तर⇒ संतू मछली लेकर भागा क्योंकि वह नहीं चाहता था मछलियाँ काटी जाएँ। भग्गू उन्हें पटक-पटक कर मार देता और फिर काटता । संतू इसलिए एक मछली गमछे में लपेटकर भाग गया। संतू मछली को बचाना चाहता था।


Class 10th Hindi Machhli Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘मछली’


  • Hindi 10th Class Short & Long Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Hindi Short Question
  • 10th Hindi Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Short & Long VVI Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Short & Long Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *