Class 10th Social Science

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान हमारी अर्थव्यवस्था Economics महत्वपूर्ण प्रशन उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण चैप्टर

उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण


1. उपभोक्ता जागरूकता आन्दोलन का प्रारंभ हुआ-  

(A) अमेरिका में

(B) फ्रांस में

(C) इंगलैण्ड में

(D) जर्मनी में 

Answer.- (C)

2. सर्वप्रथम किस देश में उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा हुई? 

(A) इंगलैण्ड 

(B) सं० रा० अ०

(C) भारत माता

(D) श्रीलंका 

Answer.- (B)

3. उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं 

(A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट

(B) प्रो० मोहम्मद युनूस

(C) रॉल्फ नादर

(D) डॉ० कलाम 

Answer.- (C)

4. उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं 

(A) सूचना का अभाव

(B) वस्तुओं की सीमित आपूति

(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता

(D) इनमें सभी 

Answer.- (D)

5. उपभोक्ता जागरण के लिए भारत सरकार का सबसे प्रचलित नारा है?

(A) ‘जागो ग्राहक जागो’

(B) ‘धोखाधड़ी से बचो’

(C) ‘सजग उपभोक्ता बनो’

(D) अपने अधिकारों को पहचानो’ 

Answer.- (A)

6. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?

(A) 50 रु० 

(B) 70 रु०

 (C) 10 रु० 

(D) इनमें शुल्क नहीं  

Answer.- (D)

7. भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई? 

(A) 1986

(B) 1980 

(C) 1987 

(D) 1988

Answer.- (A)

8. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?

(A) वैधानिक 

(B) ऐच्छिक

(C) धार्मिक 

(D) परम्परागत 

Answer.- (A)

9. भारत में सूचना के अधिकार का अधिनियम पारित हुआ-

(A) मार्च, 2001 में

(B) अप्रैल, 2003 में 

(C) अक्टूबर, 2005 में

(D) नवम्बर, 2007 में

Answer.- (C)

10. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है, तो उपभोक्ता शिकायत करेगा

(A) जिला अदालत में

(B) राज्य आयोग में

(C) राष्ट्रीय आयोग में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (B)

11. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से की जाती है?

(A) ट्रेड मार्क

(B) हॉल मार्क

(C) एगमार्क 

(D) उल मार्क

Answer.- (B)

12. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? 

(A) 17 मार्च

(B) 15 मार्च

(C) 19 अप्रैल 

(D) 22 अप्रैल 

Answer.- (B)

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (हमारी अर्थव्यवस्था) उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी में 

👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download 

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10th social science objective question in Hindi, class 10th objective question 2021, MCQ questions for class 10 social science with answers in Hindi, MCQ questions for class 10 social science with answers pdf, Bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *