Class 10th Hindi Ek Vriksh ki Hatya Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘एक वृक्ष की हत्या‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
8. ‘एक वृक्ष की हत्या‘
1. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है?
(A) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(B) कुँवर नारायण
(C) मुक्तिबोध
(D) रघुवीर सहाय
2. ‘चक्रव्यूह’ के रचनाकार हैं
(A) कुँवर नारायण
(B) नागार्जुन
(C) धर्मवीर भारती
(D) नरेन्द्र शर्मा
3. दूर से कौन ललकारता है?
(A) दुश्मन
(B) डाकू
(C) चौकीदार
(D) वृक्ष चौकीदार
4. कवि के अंदेशों में कौन था?
(A) एक जानी-दुश्मन
(B) एक नेता का
(C) एक संन्यासी
(D) एक दोस्त
5. कुँवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ था?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) पटना
6. “बचाना है मनुष्य को जंगल हो जाने से”- इस कथन के माध्यम से कवि मनुष्य के सम्बन्ध में क्या सोचता है?
(A) मनुष्य सभ्य है
(B) मनुष्य सुसंस्कृत है
(C) मनुष्य निरंतर असभ्य होता जा रहा है
(D) मनुष्य सामाजिक प्राणी है
7. कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ?
(A) 17 अगस्त, 1925
(B) 19 सितम्बर, 1927
(C) 21 अक्टूबर, 1929
(D) 23 नवम्बर, 1931
8. “कुँवर’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) प्रेमचन्द पुरस्कार
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
9. कँवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन-सी है?
(A) आत्मजयी
(B) कालजयी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
10. कवि को वृक्ष कैसा लगता है?
(A) युवा चौकीदार की तरह की
(B) शान से खड़े चौकीदार की तरह
(C) बूढ़े चौकीदार की तरह
(D) नतमस्तक चौकीदार की तरह
11. कवि ने घर लौटने पर दरवाजे पर क्या नहीं देखा?
(A) माँ को
(B) पिताजी को
(C) तुलसी के पौधे को
(D) बूढ़े चौकीदार वृक्ष को
12. ‘कुँवर’ ने लिखने की शुरुआत कब से की?
(A) 1948 ई० के आसपास
(B) 1950 ई० के आसपास
(C) 1952 ई० के आसपास
(D) 1954 ई० के आसपास
13. “एक वृक्ष की हत्या’ किससे जुड़ी हुई है?
(A) मौत से
(B) पेड़-पौधों से
(C) पर्यावरण से
(D) इनमें कोई नहीं
14. एक वृक्ष की हत्या’ पाठ में कवि किसकी रक्षा को कविता का केन्द्र मानते हैं?
(A) वृक्ष की रक्षा
(B) मानवता की रक्षा
(C) पृथ्वी की रक्षा
(D) वायुमंडल की रक्षा
15. बचाना है ‘नदियों को’ –
(A) तालाब हो जाने से
(B) कुआँ हो जाने से
(C) नाला हो जाने से
(D) समुद्र हो जाने से
16. “कुँवर नारायण’ का काव्य-संग्रह है –
(A) आत्मजयी
(B) चक्रव्यूह
(C) परिवेश
(D) इनमें सभी
17. ‘आकारों के आस-पास’ कुँवर नारायण की कृति है
(A) कहानी-संग्रह
(B) काव्य-संग्रह
(C) समीक्षात्मक
(D) उपन्यास
18. कुँवर नारायण का समीक्षात्मक पहलू है –
(A) मेरे साक्षात्कार
(B) आज और आज से पहले
(C) हम तुम
(D) कोई दूसरा नहीं
19. ‘वर्दी’ कौन-सा कारक है?
(A) कर्मी
(B) अधिकरण
(C) करण
(D) इनमें कोई नहीं
20. ‘धूप’ कौन-सा कारक है?
(A) कर्म मिल
(B) अधिकरण
(C) करण
(D) इनमें कोई नहीं
21. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीवार किसे कहा है?
(A) पहाड़
(B) व्यक्ति
(C) वृक्ष
(D) सैनिक
Class 10th Hindi Ek Vriksh ki Hatya Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘एक वृक्ष की हत्या‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |