Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Hiroshima Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘हिरोशिमा


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन

8. ‘हिरोशिमा


1. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?

(A) मध्यप्रदेश

(B) उत्तरप्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) पंजाब 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) उत्तरप्रदेश

2. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है? 

(A) बावरा अहेरी

(B) आँगन के पार द्वार

(C) एक बूंद सहसा उछली

(D) मिलनयामिनी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) मिलनयामिनी

3. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है?

(A) नाटक 

(B) उपन्यास

(C) प्रबंधकाव्य रिझार

(D) कहानी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) नाटक 

4. हिरोशिमा किस देश में है? 

(A) इटली 

(B) फ्रांस

(C) जापान 

(D) जर्मनी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) जापान 

5. “हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में “सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है? 

(A) खगोलीय पिण्ड

(B) प्रशंसित व्यक्ति का

(C) प्रचण्ड क्रोध

(D) अणुबम 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) अणुबम 

6. कुछ क्षण का वह उदय-अस्त ! इसमें कौन-सा अलंकार है? 

(A) उपमा 

(B) विरोधाभास एवं विभावना

(C) संदेह 

(D) रूपक 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) विरोधाभास एवं विभावना

7. “हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला? 

(A) पूर्वी क्षितिज पर

(B) नगर के चौक पर 

(C) पूर्वी दिशा में

(D) इनमें कहीं नहीं

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) नगर के चौक पर 

8. अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा हुआ है?

(A) प्रगतिवाद

(B) छायावाद

(C) प्रयोगवाद 

(D) हालावाद 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) प्रयोगवाद 

9. कौन-सी कृति अज्ञेय की है? 

(A) निशीथ 

(B) सुबह का तारा 

(C) अरे यायावर रहेगा याद

(D) गुंजन 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) अरे यायावर रहेगा याद

10. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ? 

(A) 7 मार्च, 1911

(B) 9 मार्च, 1913 

(C) 11 मार्च, 1915

(D) 13 मार्च, 1917

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) 7 मार्च, 1911

11. ‘शेखर : एक जीवनी’ अज्ञेय का प्रसिद्ध है 

(A) निबंध 

(B) उपन्यास

(C) कहानी संग्रह

(D) नाटक 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) उपन्यास

12. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया-

(A) रूपांबरा 

(B) पुष्करिणी

(C) तार सप्तक

(D) इनमें सभी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) इनमें सभी

13. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर अणुबम किसने गिराया? 

(A) अमेरिका

(B) रूस 

(C) चीन 

(D) इंग्लैंड

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) अमेरिका

14. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की? 

(A) इंटरमिडियेट

(B) बी० ए० ऑनर्स 

(C) एम० ए०

(D) पी०एच० डी०

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) एम० ए०

15. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है 

(A) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(C) हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(D) सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

16. ‘अज्ञेय’ के पिताजी का क्या नाम था? 

(A) डॉ० हीरानन्द शास्त्री

(B) डॉ० सच्चिदानंद शास्त्री 

(C) डॉ० कृष्णा शास्त्री

(D) डॉ० पारसनाथ शास्त्री

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) डॉ० हीरानन्द शास्त्री

17. ‘अज्ञेय’ की माताजी का क्या नाम था? 

(A) जयंती देवी

(B) वंदना देवी

(C) व्यंती देवी

(D) सरला देवी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) व्यंती देवी

18. ‘अज्ञेय’ का काव्य-संग्रह है-

(A) हरी घास पर क्षण पर

(B) कितनी नावों में कितनी बार

(C) आँगन के पार द्वार

(D) इनमें सभी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) इनमें सभी

19. ‘अज्ञेय’ का निधन कब हुआ?

 (A) 4 अप्रैल, 1983

(B) 14 अप्रैल, 1985 

(C) 4 अप्रैल, 1987

(D) 14 अप्रैल, 1989

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) 4 अप्रैल, 1987

20. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है-

(A) कुमार ‘अज्ञेय’

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(C) डॉ. हीरानंद ‘अज्ञेय’

(D) वात्स्यायन कुमार ‘अज्ञेय’

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Class 10th Hindi Hiroshima Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘हिरोशिमा


  • Hindi 10th Class Objective Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • 10th Hindi Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern

10TH (MATRIC) EXAM 
Science  CLICK
Social Science CLICK
Mathematics CLICK
Hindi CLICK
Sanskrit CLICK
English  CLICK
Maithili  CLICK
Non-Hindi  CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Question

Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *