10th Social Science Model Set

Class 10th Social Science Model Paper Question- सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर

Social Science Model Paper Class 10th | Bihar Board 10th Objective Question | BSEB Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question- Class 10th Social Science Model Paper Question- सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर


Stark Study:- Matric Exam Ka Question | Class 10th Matric Exam Objective Question | Matric Exam | मैट्रिक का मॉडल पेपर | मैट्रिक का क्वेश्चन पेपर | Bihar Board 10th Exam All Subject Objective & Subjective Question | 10th Exam Previous Years Question Paper


Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question – Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social  Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social  Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social  Science Objective Type Question With answer


>> Class 10th Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern


Social Science Model Set- 7


प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।


1. किसने कहा था, ” फ्रांस जब छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है। ” 

(A) नेपोलियन

(B) हिटलर

(C) मेटरनिक

(D) गैरीबाल्डी


 2. गीजो कहाँ का प्रधानमंत्री था? 

(A) प्रशा 

(B) तुर्की 

(C) फ्रांस 

(D) सीडान


3. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ? 

(A) 1991 में

(B) 1985 में 

(C) 1964 में

(D) 1952 में


4. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया? 

(A) रॉबर्ट ओवन 

(B) कार्ल मार्क्स 

(C) लाला लाजपत राय

(D) लुई ब्लॉक


5. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है? 

(A) वियतनाम

(B) थाइलैंड

(C) लाओस

(D) कम्बोडिया


6. होआ- होआ आंदोलन किस प्रकृति का था? 

(A) क्रांतिकारी 

(B) धार्मिक 

(C) साम्राज्यवादी समर्थक

(D) क्रांतिकारी धार्मिक


7. ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे? 

(A) पूर्वी क्षेत्र 

(C) दक्षिणी क्षेत्र 

(B) उत्तरी क्षेत्र 

(D) पश्चिम क्षेत्र


8. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन’ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1925 

(B) 1920

(C) 1930

(D) 1922


9. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई?

(A) कलकत्ता

(B) दिल्ली 

(C) बंबई

(D) पटना


10. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है? 

(A) ग्राम 

(B) कसबा

(C) नगर 

(D) महानगर


11. महिलाओं को मतदान का अधिकार सर्वप्रथम किस राष्ट्र में दी गई? 

(A) भारत में 

(B) आस्ट्रेलिया में 

(C) ब्रिटेन में

(D) अमेरिका में


12. भाषाई आधार पर बनने वाला प्रथम राज्य है-

(A) बिहार 

(B) झारखंड

(C) उत्तराखंड

(D) आंध्रप्रदेश


13. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है? 

(A) पंचायत समिति 

(C) ग्राम पंचायत 

(B) नगर पंचायत 

(D) ग्राम कचहरी


14. बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं? 

(A) 50% 

(B) 25% 

(C) 33%

(D) इनमें से कोई नहीं


15. पंचायती राज अधिनियम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सम्मिलित है? 

(A) अनुच्छेद 241 

(B) अनुच्छेद 242 

(C) अनुच्छेद 243 

(D) अनुच्छेद 244


16. इनमें से कौन बिहार के महान दलित नेता थे? 

(A) महेन्द्र सिंह टिकैत 

(B) जगजीवन राम 

(C) भीमराव अंबेदकर 

(D) इनमें से कोई नहीं


17. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई ? 

(A) उत्तराखंड से 

(C) मध्य प्रदेश से 

(B) बिहार से 

(D) छत्तीसगढ़ से


18. भारत में किस तरह की लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है? 

(A) प्रत्यक्ष

(B) अप्रत्यक्ष

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


19. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है? 

(A) लोकतंत्र में आस्था

(C) सामाजिक समानता 

(B) अशिक्षा 

(D) राजनीतिक जागृति


20. भारत की आर्थिक व्यवस्था है. 

(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(B) प्रतिव्यक्ति आय

(C) आर्थिक कल्याण का आधार

(D) इनमें से सभी 


21. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है – 

(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक 

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक 

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(D) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक


22. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ? 

(A) 1904 ई०

(B) 1905 ई०

(C) 1907 ई०

(D) 1920 ई०


23. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है? 

(A) महात्मा गाँधी 

(C) राजीव गाँधी 

(B) जवाहरलाल नेहरू 

(D) इंदिरा गाँधी 


24. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है? 

(A) जेनेवा 

(B) फ्रांस 

(C) अमेरिका

(D) इंगलैंड


25. ‘उपभोक्ता संरक्षा अधिनियम’ के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को अपील सुनने का अधिकार है-— 

(A) राज्य आयोग को 

(B) राष्ट्रीय आयोग को 

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं


26. किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण है? 

(A) हीराकुंड 

(B) भाखड़ा-नंगल 

(C) चम्बल 

(D) कोसी


27. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?

(A) अनवीकरणीय 

(B) नवीकरणीय

(C) जैव 

(D) अजैव 


28. देश में बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था? 

(A) महात्मा गाँधी 

(C) पंडित नेहरू 

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(D) स्वामी विवेकानन्द


29. भारतीय कृषि की असफलता का एक प्रमुख कारण है? 

(A) अनियमित मानसून 

(B) सौर ऊर्जा का अभाव

(C) रसायनिक खादों की कमी

(D) बाजार का अभाव


30. गेहूँ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? 

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ 


31. भारत का कौन-सा राज्य ” शक्कर का कटोरा” कहलाता है? 

(A) तमिलनाडु

(B) उत्तरप्रदेश

(C) पंजाब

(D) महाराष्ट्र


32. भारत का प्रथम वस्त्र पार्क कहाँ स्थापित किया गया है? 

(A) बिहार में 

(C) महाराष्ट्र में 

(B) मध्यप्रदेश में 

(D) तमिलनाडु में


33. भारत में सड़कों के घनत्व की दृष्टि से किस राज्य का प्रथम स्थान है? 

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल 

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु


34. भारत की सबसे लंबी राष्ट्रीय जलमार्ग कौन है? 

(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 4

(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3

(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2

(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1


35. बिहार की पहली रेल लाईन थी- 

(A) मार्टीन लाइट रेलवे 

(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग 

(C) भारतीय रेल 

(D) बिहार रेल सेवा 


36. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी ।

(A) 8 करोड़ से कम 

(C) 8 करोड़ से अधिक 

(B) 9 करोड़ से अधिक 

(D) इनमें से कोई नहीं


37. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है? 

(A) सार्वजनिक टेलीफोन

(B) वाकी-टाकी 

(C) मोबाइल 

(D) रेडियो 


38. मानव शरीर के आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए? 

(A) ठंडा पानी डालना

(B) गर्म पानी डालना 

(C) अस्पताल पहुँचना 

(D) इनमें से कोई नहीं 


39. कृषि सुखाड़ होता है। 

(A) जल के अभाव में 

(B)  मिट्टी की नमी के अभाव में

(C) मिट्टी के क्षय के कारण

(D) मिट्टी की लवणता के कारण 


40. इनमें कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है? 

(A) बाढ़

(B) सूखा

(C) चक्रवात

(D) गरीबी


Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK

Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Social Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question,

Matric Exam Social Science Model Set Question in Hindi

Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam Exam question, Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *