Class 9th itihas ki duniya Objective MCQ Question- इतिहास की दुनिया ‘विश्वयुद्धों का इतिहास’ चैप्टर का प्रशन
चैप्टर नाम- विश्वयुद्धों का इतिहास (History of World War)
1. प्रथम विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ ?
(A) 1914 में
(B) 1939 में
(C) 1918 में
(D) 1945 में
[ उत्तर : (A)]
2. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से कौन देश पराजित हुआ ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) इंगलैंड
(D) रूस
[उत्तर : (B)]
3. प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) आंग्ल-जापानी सन्धि
(B) फ्रांस- रूसी समझौता
(C) आर्कड्यूक फ्रांसिस फर्डिनेण्ड की हत्या
(D) समाचार पत्रों का दुष्प्रचार
[ उत्तर : (C)]
4. प्रथम विश्वयुद्ध के परिणामस्वरूप
(A) ऑटोमन साम्राज्य का विघटन हुआ
(B) चीन को उपनिवेश मिला
(C) ब्रिटिश साम्राज्य मजबूत हुआ
(D) ऑटोमन साम्राज्य मजबूत हुआ
[ उत्तर : (A)]
5. प्रथम विश्वयुद्ध के बाद शान्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ था –
(A) बर्लिन में
(B) पेरिस में
(C) लंदन में
(D) वाशिंगटन में
[उत्तर : (B)]
6. द्वितीय विश्वयुद्ध कव आरंभ हुआ ?
(A) 1 सितम्बर, 1939 को
(B) 1 अक्टूबर, 1939 को
(C) 5 सितम्बर, 1939 को
(D) 5 अक्टूबर, 1939 को
[उत्तर : (A)]
7. द्वितीय विश्युद्ध का तात्कलिक कारण था
(A) इटली द्वारा अबीसीनिया पर आक्रमण
(B) जर्मनी में आस्ट्रिया का विजय
(C) जर्मनी द्वारा डानजिंग और पोलिश गलियारे की माँग
(D) जर्मनी द्वारा सुडेन्टेनलैंड की माँग
[ उत्तर : (C)]
8. द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?
(A) मुसोलिनी द्वारा
(B) हिटलर द्वारा
(C) जनरल फ्रैंको द्वारा
(D) हिरोहितो द्वारा
[उत्तर : (B)]
9. द्वितीय विश्वयुद्ध के परिणामस्वरूप संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कव की गई ?
(A) 24 अक्टूबर, 1945 को
(B) 10 फरवरी, 1946 को
(C) 11 फरवरी, 1945 को
(D) 25 अप्रैल, 1945 को
[ उत्तर : (A)]
10. त्रिगुट समझौता में शामिल थे
(A) इंगलैंड, रूस और अमेरिका
(B) फ्रांस, ब्रिटेन और जापान
(C) फ्रांस, जर्मनी और आस्ट्रिया
(D) जर्मनी, आस्ट्रिया और इटली
[उत्तर : (D)]
11. 1917 ई० में कौन देश प्रथम विश्वयुद्ध से अलग हो गया ?
(A) रूस
(B) इंगलैंड
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
[ उत्तर : (A)]
12. वर्साय की संधि के फलस्वरूप इनमें किस महादेश का मानचित्र बदल गया ?
(A) यूरोप का
(B) आस्ट्रेलिया का
(C) अमेरिका का
(D) रूस का
[ उत्तर : (A)]
13. जर्मनी को पराजित करने का श्रेय किस देश को है ?
(A) फ्रांस को
(B) रूस को
(C) चीन को
(D) इंगलैंड को
[ उत्तर : (B)]
14. द्वितीय विश्वयुद्ध में कौन-सा देश पराजित हुआ ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) इटली
[ उत्तर : (B)]
15. द्वितीय विश्वयुद्ध में पहला एटम बम कहाँ गिराया गया था ?
(A) हिरोशिमा पर
(B) नागासाकी पर
(C) पेरिस पर
(D) लन्दन पर
[उत्तर : (A)]
16. द्वितीय विश्वयुद्ध का कब अंत हुआ ?
(A) 1939 ई० को
(B) 1941 ई० को
(C) 1945 ई० को
(D) 1938 ई० को
[ उत्तर : (C)]
17. सर्वस्लाववाद को किस राष्ट्र ने बढ़ावा दिया ?
(A) जर्मनी ने
(B) रूस ने
(C) इंगलैंड ने
(D) रूस ने
[ उत्तर : (D)]
18. प्रथम विश्वयुद्ध में किस राष्ट्र की पराजय हुई?
(A) जर्मनी की
(B) रूस की
(C) इंगलैंड की
(D) अमेरिका की
[ उत्तर : (A)]
19. तुष्टीकरण की नीति की प्रतिमूर्ति कौन ब्रिटिश प्रधानमंत्री था ?
(A) लॉर्ड एटली
(B) चेंबरलेन
(C) छोटा पिट
(D) लॉयड जॉर्ज
[ उत्तर : (B)]
20. द्वितीय विश्वयुद्ध में इटली ने किस वर्ष आत्मसमर्पण किया ?
(A) 1914 में
(B) 1942 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में
[उत्तर : (C)]
21. प्रथम विश्वयुद्ध में मित्र राष्ट्रों में कौन-सा राष्ट्र शामिल नहीं था ?
(A) इंगलैंड
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) तुर्की
[उत्तर : (D)]
22. गुप्त संधियों की नीति किसने अपनाई ?
(A) मेटरनिक ने
(B) बिस्मार्क ने
(C) लॉयड जॉर्ज ने
(D) वुडरो विल्सन ने
[उत्तर : (B)]
23. इंगलैंड ने अलगाव की नीति किस वर्ष त्याग दी ?
(A) 1890 में
(B) 1894 में
(C) 1904 में
(D) 1907 में
[उत्तर : (C)]
24. त्रिराष्ट्रीय समझौता में कौन राष्ट्र शामिल नहीं था ?
(A) इंगलैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस
[उत्तर : (C)]
25. ‘इंपरेटर’ जहाज का निर्माण किस देश ने किया ?
(A) इंगलैंड ने
(B) फ्रांस ने
(C) अमेरिका ने
(D) जर्मनी ने
[ उत्तर : (D)]
26. निम्नलिखित में किस संधि को ‘आरोपित संधि’ कहते हैं ?
(A) सेंट जर्मेन की संधि
(B) त्रियानो की संधि
(C) वर्साय की संधि
(D) निऊली की संधि
[उत्तर : (C)]
27. ‘सीजफ्रेड लाइन’ का निर्माण किसने किया?
(A) जर्मनी ने
(B) जापान ने
(C) सोवियत संघ ने
(D) इटली ने
(उत्तर : (A)]
28. अमेरिका ने जापान पर परमाणु वम किस वर्ष गिराया था ?
(A) 1940 में
(C) 1943 में
(B) 1942 में
(D) 1945 में
[ उत्तर : (D) ]
Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective
9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective & Subjective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective & Subjective Question, 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter Social Science – सामाजिक विज्ञान
Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया भौगोलिक खोजें चैप्टर का प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |
Class 9th itihas ki duniya Objective MCQ Question- इतिहास की दुनिया विश्वयुद्धों का इतिहास चैप्टर का प्रशन