Class 9th Geography (भूगोल)

Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- आपदा प्रबंधन : एक परिचय (Disaster Management : An Introduction )


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- आपदा प्रबंधन : एक परिचय (Disaster Management : An Introduction )


1. मानवजनित आपदा के सर्वाधिक विनाशकारी संघटक हैं 

(A) मानवीय भूल के कारण आग लगना । 

(B) नाभिकीय कारकों से उत्पन्न आपदा | 

(C) जहरीले उत्पाद का रिसाव । 

(D) बाँध के टूटने से उत्पन्न आपदा । 

[ उत्तर : (B)]


2. मानव जनित आपदा के प्रभाव को कम करने के कौन-से उपाय हैं ? 

(A) भूमि उपयोग की जानकारी नहीं रखना। 

(B) जोखिम वाले क्षेत्रों में बसाव को बढ़ाना।

(C) आपदारोधी भवन का निर्माण ।

(D) सामुदायिक जागरूकता पर ध्यान देना । 

[उत्तर : (D) ]


3. निम्नलिखित में से आपदा प्रबन्धन के प्रमुख घटक कौन हैं? 

(A) आपदा के पूर्व सामुदायिक स्तर पर तैयारी करना । 

(B) आपदा के सम्बन्ध में जानकारी नहीं रखना।

(C) आपदा के पूर्व वैयक्तिक स्तर पर तैयारी करना । 

(D) रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी नहीं रखना । 

[उत्तर : (A)]


4. डेंगू वीमारी का क्या कारण है ? 

(A) आग लगने से 

(B) बाढ़ आने से 

(C) गंदे भोजन से 

(D) एक बरतन में अधिक समय तक पानी रहने से 

[उत्तर : (D) ]


5. एंथ्रैक्स क्या है ? 

(A) जंगली जानवर 

(B) अति सूक्ष्म जीव 

(C) युद्धपोत 

(D) युद्ध का एक अस्त्र 

[उत्तर : (B)]


6. भारत में एड्स से लगभग कितने लोग प्रभावित हैं ? 

(A) 30 लाख 

(B) एक करोड़ 

(C) 25 लाख 

(D) 50 लाख 

[उत्तर : (C)]


7. सामान्य आपदाओं को कितने वर्गों में रखा जाता है ? 

(A) एक 

(B) दो 

(C) तीन 

(D) चार 

[उत्तर : (B)]


8. तीव्र ज्वर का क्या कारण है ? 

(A) जीवाणु 

(B) विषाणु 

(C) फंगस 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (A)]


9. रेलयात्रा करते समय किन वातों का ध्यान रखना चाहिए? 

(A) रेल फाटकों को पार करते समय दायीं – बायीं ओर नहीं देखना चाहिए

(B) रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाना चाहिए 

(C) बच्चों को रेलवे लाइन पार करने में नियमों की जानकारी नहीं देनी चाहिए 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (B)]


10. विश्व में सबसे अधिक दुर्घटना की दर किस देश में है ? 

(A) भारत 

(C) जापान 

(B) रूस 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका 

[ उत्तर : (A)]


11. ग्रामीण आपदा प्रबन्धन समिति के प्रमुख कार्य इनमें कौन नहीं है ? 

(A) स्वच्छता का ख्याल करना 

(B) राहत शिविर का चयन एवं राहत पहुँचाने का कार्य करना 

(C) सभी को सुरक्षा देना 

(D) प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं करना 

[ उत्तर : (D)]


12. प्रत्येक ग्रीष्म ऋतु में निम्नलिखित में से कौन-सी आपदा लगभग निश्चित है ? 

(A) सड़क दुर्घटना 

(B) रेल दुर्घटना

(C) वायु दुर्घटना  

(D) आगजनी 

[ उत्तर : (D)]


13. आपदा प्रबन्धन के तीन प्रमुख अंगों में कौन एक निम्नलिखित में शामिल नहीं है ? 

(A) आपदा के बाद प्रबन्धन कार्य करना 

(B) आपदा के बाद निश्चित रहना 

(C) आपदा के समय प्रबंधन गतिविधियाँ 

(D) पूर्वानुमान, चेतावनी एवं प्रशिक्षण 

[उत्तर : (B)]


14. आपदा प्रबंधन के लिए समुदाय में कौन-से अच्छे गुण होने चाहिए? 

(A) परिश्रमी और साहसी 

(B) समुदाय की भलाई के विषय में सोचना 

(C) उत्साह, साहस और सख्ती प्रयोग की क्षमता 

(D) इनमें से सभी 

[उत्तर : (D)]


15. नगरों में सड़क कहाँ से पार करनी चाहिए ? 

(A) अपनी इच्छा के अनुसार 

(B) जहाँ जेब्रा का चिह्न नहीं बना हो 

(C) जहाँ जेब्रा का चिह्न बना हो 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (C)] 


16. पैदल चलते समय सड़क पर चलना आदर्श है 

(A) दायीं तरफ 

(B) बायीं तरफ 

(C) बीच से 

(D) स्वेच्छा से 

[ उत्तर : (B)]


17. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा केन्द्र है ? 

(A) मेरठ 

(B) दिल्ली 

(C) कैगा 

(B) वाराणसी 

[उत्तर : (C)]


18. हिरोशिमा और नागासाकी किस देश में हैं जहाँ 1945 में परमाणु बम गिराया गया था ? 

(A) भारत 

(B) जापान 

(C) चीन 

(D) ताईवान 

[उत्तर : (B)]


19. परमाणु विस्फोट से बचने के लिए सर्वप्रथम प्रतीक चिह्न का विकास किसने किया है ? 

(A) कैलिफोर्निया विद्यालय 

(B) टोकियो विश्वविद्यालय 

(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (A)] 


20. भोपाल में रासायनिक गैस रिसाव कब हुआ था ? 

(A) 1990 

(B) 2004 

(C) 1984 

(D) 1930 

[उत्तर : (C)]


21. तूतीकोरिन में 1997 में गैस रिसाव से कौन-सी वीमारी उत्पन्न हुई थी ? 

(A) सर्दी एवं खाँसी 

(B) उल्टी होना एवं छाती में जलन 

(C) उल्टी होना 

(D) मस्तिष्क ज्वर

[उत्तर : (B)]


22. किस मानवजनित आपदा का प्रभाव दीर्घकाल तक वना रहता है ? 

(A) सड़क दुर्घटना 

(B) रेल पुल का टूटना 

(C) रासायनिक प्रदूषण 

(D) आँधी 

[उत्तर : (C)]


23. कल-कारखाने के कचरे से किस प्रकार की आपदा आ सकती है ? 

(A) नाभिकीय आपदा 

(B) विस्फोट 

(C) रासायनिक प्रदूषण 

(D) जैविक आपदा 

[उत्तर : (C)]


24. इनमें कौन-सी बीमारी जैविक आपदा लाती है ? 

(A) चेचक 

(B) इंफ्लूएंजा 

(C) एड्स 

(D) इनमें सभी 

[उत्तर : (D)]


25. आतंकवाद किस प्रकार की आपदा है ? 

(A) लघु 

(B) प्राकृतिक 

(C) मानवजनित 

(D) इनमें कोई नहीं 

[उत्तर : (C)]


26. अम्लीय वर्षा का सर्वाधिक प्रभाव कहाँ पड़ा है ? 

(A) पटना महानगर 

(B) उत्तरी बिहार 

(C) दामोदर घाटी क्षेत्र 

(D) असम घाटी क्षेत्र 

[ उत्तर : ( C ) ]


27. इनमें किस आपदा की गति तीव्र होती है ? 

(A) भूस्खलन 

(C) भूकंप 

(B) भूअपरदन 

(D) भूमि का निम्नीकरण 

[उत्तर : (C)]


28. इनमें कौन मानवजनित आपदा है ? 

(A) विनाशकारी रसायनों का फैलना 

(B) रेल दुर्घटना 

(D) इनमें सभी 

(C) बाँधों का टूटना 

[उत्तर : (D)]


Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- आपदा प्रबंधन : एक परिचय (Disaster Management : An Introduction )


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science Objective Question
  • Social Science Objective Question
  • Bihar Board Class 9th Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *