Class 9th Geography (भूगोल)

Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent)


1. भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर कौन-सा है ? 

(A) 68°7′ पू० 

(B) 82°32′ पू० 

(C) 77°6′ पू० 

(D) 97°25′ पू० 

[ उत्तर : (D)]


2. भारत की मानक मध्याह्य रेखा का मान है 

(A) 83°30 ‘ 

(B) 18°35′ 

(C) 82°30 ‘ 

(D) 80°30 ‘ 

[उत्तर : (C)]


3. भारत की मुख्य भूमि कितनी डिग्री उत्तरी अक्षांश से आरंभ होती है ? 

(A) 4°4′ 

(B) 22°30 ‘ 

(C) 8°4′ 

(D) 12°4′ 

[उत्तर : (C)]


4. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत को दो वरावर भागों में वाँटती है ? 

(A) 23°30′ उ० 

(B) 20°30′ उ० 

(C) 30°30′ उ० 

(D) 33°30′ उ० 

[उत्तर : (A)]


5. ग्रीष्मावकाश में आप यदि कावारत्ती जाना चाहते हैं तो किस केन्द्र शासित प्रदेश में जाएँगे ? 

(A) लक्षद्वीप 

(B) पांडिचेरी 

(C) अंडमान-निकोबार 

(D) दमन और दीव 

[उत्तर : (A)]


6. उत्तर प्रदेश, विहार, उत्तरांचल, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमाएँ किस देश को छूती हैं? 

(A) भूटान 

(B) नेपाल 

(C) चीन 

(D) म्यांमार 

[उत्तर : (B)]


7. निम्नलिखित में से कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ? 

(A) गुजरात 

(B) झारखंड 

(C) उड़ीसा 

(D) त्रिपुरा 

[उत्तर : (C)]


8. हमारा देश भारत किस महासागर के शीर्ष पर स्थित है ? 

(A) अरब सागर 

(B) प्रशांत महासागर 

(C) बंगाल की खाड़ी 

(D) हिन्द महासागर 

[उत्तर : (D)]


9. भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अन्तर हैं? 

(A) 45°

(B) 40°

(C) 30° 

(D) 35° 

[उत्तर : (C)]


10. मेरे मित्र एक ऐसे देश के निवासी हैं जिसकी सीमा भारत के साथ नहीं लगती है। निम्नलिखित में से वह कौन-सा देश है ? 

(A) नेपाल 

(B) बांग्लादेश 

(C) भूटान 

(D) ताजिकिस्तान 

[उत्तर : (D)]


11. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है 

(A) दूसरा 

(B) पाँचवाँ

(C) सातवाँ 

(D) चौथा

[उत्तर : (C)] 


12. भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा का नाम क्या है ? 

(A) रेडक्लिफ रेखा 

(B) मैकमोहन रेखा 

(C) ग्रीनवीच रेखा 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (B)]


13. इनमें किस राज्य में सूर्योदय पहले हाता है ? 

(A) बिहार 

(B) गुजरात 

(C) अरुणाचल प्रदेश 

(D) तमिलनाडु 

[उत्तर : (C)]


Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science Objective Question
  • Social Science Objective Question
  • Bihar Board Class 9th Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *