बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा नई गाइडलाइन | छात्र बिना जूता मोजा के देंगे परीक्षा – Bseb 10th 12th Exam 2022, Bihar Board Exam New Guidlines
बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 2022 में इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया गया है इसी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगी आज छात्रों को पालन भी करना होगा पूरी गाइडलाइंस को जानेंगे विस्तार से !
नई गाइडलाइन इंटर मैट्रिक परीक्षा 2022
नई गाइडलाइन जारी फरवरी परीक्षा के लिए फरवरी में शुरू होने वाली इंटर मैट्रिक की परीक्षा में बिना जूता मोजा के इस बार परीक्षा देने होंगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी डीईओ और डीएम को पहले ही निर्देश दे दिया है इस वार सेंटर पर कोई भी छात्र या छात्रा जूता मोजा पहन कर एंट्री नहीं मिलेगी अगर पहन कर आ जाते हैं तो उसे सेंटर पर ही खुलवा लिया जाएगा
परीक्षार्थियों का कहना है कि ठंड से तबीयत खराब होगी तो परीक्षा छूटेगी और एक साल बर्बाद भी हो सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पहले भी इस तरह के निर्देश जारी हुए थे, लेकिन ठंड को लेकर जूता और मोजा पहनकर जाने की छूट दी गई थी। अभी परीक्षा में समय है। इसी तरह ठंड रही तो विभाग को इस संबंध में अनुरोध किया जायेगा।
Bihar Board Exam New Guidlines, मास्क पहनना अनिवार्य, हैंड वॉश के बाद ही प्रवेश
Bihar Board Exam 2022 – बिना जूता मोजा के देंगे परीक्षा छात्र और पेरेंट्स परेशान
इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों को इस ठंड में भी चप्पल या सैंडिल पहनकर आना होगा। बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड में स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है। पहनकर आने पर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
एक बेंच पर बैठेंगे इस बार 2 परीक्षार्थी
फरवरी 2022 में शुरू इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड के द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया है इस गाइडलाइन के अनुसार एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी बैठेंगे हर बेंच की 2 फीट की दूरी रहेगी पीछे वाले बेंच पर 1 परीक्षार्थी को बैठने का निर्देश दिया गया है यही गाइडलाइन के अनुसार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आयोजन किया जाएगा !
Admit Card Download link– Click Here
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
12th Physics vvi Objective | CLICK |
12th Chemistry vvi Objective | CLICK |
12th Biology vvi Objective | CLICK |
12th Mathematics vvi Objective | CLICK |
12th Hindi vvi Objective | CLICK |
12th English vvi Objective | CLICK |
👉 Bihar Inter 12th Board Exam Question With Model Paper Download
Important Links- | |
Class 10th vvi Question | CLICK |
Class 12th vvi Question | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |