Polytechnic Chemistry Question Bank Polytechnic Exam

Bihar Polytechnic PE Exam 2020 Chemistry Previous Year Question Bank Polytechnic Exam Question

Polytechnic Exam 2020 VVI Important MCQ Type Question Polytechnic PE Previous Year Question Paper 

Chemistry Question Paper Model Practice Set – 2


1. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होते हैं

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) कोई आवेश नहीं होता

(d) कभी धनात्मक हता है तो कभी ऋणात्मक


2. परमाणु क्रमांक 22 वाला तत्त्व आवर्त तालिका में किस आवर्त को प्रदर्शित करता है ?

(a) II 

(b) IV

(c) VI 

(d) VIII


3. बेन्जीन में कार्बन परमाणुओं पर निम्न संकरण होता है

(a) sp 

(b) sp2

(c) sp3

(d) इनमें कोई नहीं


4. इस धातु को थर्माइट प्रक्रम से प्राप्त करते हैं :

(a) Na 

(b) Mn 

(c) Al 

(d) Hg


5. निम्नांकित में हल्का कण है :

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन 

(d) βकण


6. कृत्रिम कपूर होता है

(a) C2Cl6

(b) CCl4

(c) C2Cl4

(d) इनमें कोई नहीं 


7. किसी तत्त्व का परमाणु भार 23 है और परमाणु क्रमांक 11 हैप्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की संख्या है

 (a) 10p, 12 n

(b) 11 p, 12

(c) 12 p, 11n

(d) इनमें कोई नहीं


8. प्रोटॉन सदृश होता है

(a) हाइड्रोजन अणु के

(b) हाइड्रोजन परमाणु के

 (c) हीलियम के नाभिक के 

(d) हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक के


9. एथिल ऐल्कोहॉल के वाष्प को अवकृत ताँबे के ऊपर 300°C पर प्रवाहित करने से कौन सा यौगिक प्राप्त होता है

(a) सीटिक अम्ल

(b) ऐथेनाइक अम्ल 

(c) ऐसेटैल्डिहाइड

(d) ऐसीटोन


10. अपचयन की क्रिया में ऑक्सीजन के अनुपात में क्या होगा

 (a) वृद्धि होगा

(b) कमी होगी

(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा 

(d) उपर्युक्त में कोई सही नहीं है


11. निम्नलिखित गैसों में से किस गैस का ऊष्मीय मान सबसे अधिक है

(a) मेथेन

(b) हाइड्रोजन

(c) बायोगैस 

(d) तरलीकृत पेट्रोलियम गैस


12. 13 6 C में इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन की संख्या . क्रमशः है :

(a) 6,6

(b) 6,7  

(c) 7,6

(d) 7,7


13. गैस के विसरण की दर :

(a) घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है

(b) अणुभार के अनुक्रमानुपाती होती है

(c) अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है

(d) अणुभार के वर्ग के अनुक्रमानपाती होती 


14. आदर्श गैस के लिए अवस्था समीकरण pV = nRT में गैस स्थिरांक का मान निर्भर करता है

(a) गैस की प्रकृति पर

(b) गैस के दाब पर

(c) गैस के ताप पर

(d) माप की इकाई पर 


15. I.U.PA.C. पद्धति के अनुसार HCOOका नाम होगा

(a) मीथेनोइक अम्ल

(b) फॉर्मिक अम्ल 

(c) एथेनोइक अम्ल

(d) मिथाइल ऐसीटेट


16. लोहा आवर्त तालिका के किस समूह में है

(a) VIII

(b) VA 

(c) VB

(d) IIIA


17. निम्नलिखित में कौन कौन विद्युत अपघट्य है? 

(a) NH4

(b) C2H3

(c) पिघला ताँबा

(d) नु H2SO4

VVI Question for Polytechnic Exam 


18. 30 ml 4N HCI को उदासीन करने के लिए 6N NaOH के आवश्यक मिलीलीटर की संख्या है :

(a) 40 ml

(b) 6 m

(c) 30 ml

(d) 20 ml


19. आण्विक सूत्र C2H2O2 वाला यौगिक है

(a) एल्डिहाइड

(b) म्ल 

(c) कीटोन

(d) एस्टर 50


20. 30 ग्राम कार्बन को हवा में जलाने पर कितनी कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनेगी

(a) 150 ग्रा

(b) 110 ग्राम 

(c) 120 ग्राम

(d) 100 ग्राम


21. कौनसा ऑक्साइड अम्ल एवं क्षार दोनों से क्रिया करता है

 (a) SO2

(b) CO2

(c) CaO 

(d) ZnO


22. क्लोरीन गैस है :

(a) विरंजक

(b) ऑक्सीकारक

(c) अवकारक माना जा 

(d) ऑक्सीकारक एवं विरंजक दोनों


23. Cr (CO)6 में Cr की ऑक्सीकरणसंख्या है

(a)

(b) +2

(c)

(d) +6


24. वाशिंग सोडा का जलीय विलयन होता है

(a) म्लीय

(b) उदासीन 

(c) क्षारीय

(d) उभयधर्मी


25. क्रियात्मक समूह >C = C< वाले यौगिक कहलाते हैं :

(a) ल्कीन

(b) ल्केन 

(c) अल्काइन

(d) कीटोन


26. Fe + CuSO4 = FeSO4 + Cu  उदाहरण है 

(a) योगात्मक अभिक्रिया का

(b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का

(c) उभय अपघटन अभिक्रिया का 

(d) विभाजन अभिक्रिया का


27. शुष्क धुलाई (Dry washing) में काम आता है

(a) नाइट्रो बेंजीन

(b) बेंजीन 

(c) क्लोरो बेंजीन

(d) एनिलीन


28. निम्नलिखित अणु में किसमें त्रिबंधन (triple  bond) मौजूद है

(a) Cl2

(b) NH3

(c) CO2

(d) N2


Bihar Polytechnic PE Exam 2020 Chemistry Previous Year Question Bank Polytechnic Exam Question Polytechnic Exam 2020 VVI Question Polytechnic PE Previous Year Question Paper Bihar Polytechnic PE PPE Exam Question paper VVI Question UP Bihar Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 12th Board VVI Question 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *