Polytechnic Chemistry Question Bank Polytechnic Exam

Polytechnic Exam Previous Year Chemistry Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन

BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern 

Polytechnic Exam Chemistry MCQ Question Bank Set  3


1. निम्न में से कौन-सा तत्त्व वैद्युत् धनात्मक गुण प्रदर्शित कर सकता है ? 

  • (a) Cl2
  • (b) Br2
  • (c) I2
  • (d) F2


2. निम्नलिखित में से प्रबलतम अम्ल कौन-सा है ? 

(a) HBr

(b) HCIO

(c) HF

(d) HCIO4


3. आवर्त सारणी के सातवें आवर्त में तत्त्वों की संख्या है 

(a) 19

(b) 18

(c) 16

(d) 14


4. आधुनिक आवर्त नियम किसने प्रतिपादित किया था ? 

(a) न्यू लैण्ड ने 

(b) मोसले ने

(c) डोबरेनर ने

 (d) मेण्डेलीफ ने


5. स्थिर ताप पर किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का आयतन उसके दाब के व्यूत्क्रमानुपाती होता है, यह किसका नियम है ? 

(a) चार्ल्स का

(b) बॉयल का

(c) ग्राहम का

(d) एवोगाड्रो का


6. एक अन्य गैस तथा क्लोरीन की विसरण गतियाँ 6:5 है। यदि क्लोरीन का अणुभार 71 है तो गैस का लगभग अणुभार होगा

(a) 49

(b) 59

 (c) 85

(d) 102 


7. परम ताप मापक्रम का शून्य ताप है 

(a) -273° C पर 

(b) 273° C पर

(c) 373° C पर 

(d) 0°C


8. किसी धातु को उत्पन्न करने के लिए उसके लवण का विद्युत अपघटन निम्न में से किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) विस्थापन अभिक्रिया

(b) संयोजन अभिक्रिया 

(c) पुनर्विन्यास अभिक्रिया

 (d) अपघटन अभिक्रिया


9. निम्न में से किस प्रक्रम में नवीन रासायनिक यौगिक बनता है ? 

(a) नमक को जल में घोलना

(b) जल को गर्म करना

(c) प्लेटिनम तार को गर्म करना 

(d) वायु की उपस्थिति में आयरन को गर्म करना


10. अभिक्रिया CO+ Cl2→COCl2 कहलाती है- 

(a) संश्लेषण

(b) योग

(c) प्रतिस्थापन

(d) बहुलकीकरण


11. इनमें से कौन-सा यौगिक आयनिक है ? 

(a) CCl14

(b) ICI13

(c) CHCl3

(d) ICl


12. ग्रेफाइट में आबन्धन की प्रकृति है 

(a) उपसहसंयोजक

(b) धात्विक

(c) आयनिक 

(d) सहसंयोजक


13. दो परमाणुओं के मध्य बने द्विबंध (Double bond) में इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी होगी 

(a) 2

(b) 4

(c) 1

(d) 3


14. निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास उत्कृष्ट गैस का है ? 

(a) 2, 8, 4 

(b) 2,8, 18, 8

(c) 2, 8, 18, 7

(d) 2, 8, 3


15. वैद्युत् अपघटन पर एनोड पर यह अभिक्रिया होती है 

(a) ऑक्सीकरण 

(b) अपचयन

(c) जल अपघटन 

(d) जलयोजन


16. कार्बन का शुद्धतम रूप कौन-सा है ?  

(a) चारकोल

(b) ग्रेफाइट

(c) हीरा

(d) लैम्प ब्लैक


17. ऐल्कीन का सामान्य सूत्र है 

(a) CnH2

(b) CnH2n – 2

(c) CnH2n + 2

(d) CnH3n


18. एथिलीन, एथिल ब्रोमाइड से किसकी क्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है 

(a) हाइड्रोजन 

(b) जलीय कॉस्टिक पोटाश

(c) ऐल्कोहॉलिक कॉस्टिक पोटाश

(d) जलीय कॉस्टिक सोडा


19. मार्श गैस में मुख्यतः होती है 

(a) C2H2

(b) CH4

(c) H2S

(d) CO


20. एथिलीन का अणुसूत्र है 

(a) C2H6

(b) C3H6

(c) CH3

(d) C2H4


21. एक मोल H20 को O2 में ऑक्सीकृत करने के लिए कितने कूलॉम आवेश की आवश्यकता होगी ?

(a) 3.86 x 105 C

(b) 1.93 x 105 C

(c) 9.65 X 10C

(d) 4.825 x 10C


22. यदि 5.85 ग्राम NaCl को 90 ग्राम जल में घोला जाता है तो विलेय का मोलर प्रभाज है 

(a) 1

(b) .01

(c) .2

(d) .0196


23. टिंक्चर आयोडीन में निम्नलिखित में से कौन-सा विलायक है ?

(a) जल

(b) आयोडिन

(c) ऐल्कोहॉल

(d) उपर्युक्त सभी  


24. निम्नलिखित में से कौन-सा विलयन कोलाइडी विलयन नहीं है ? 

(a) दूध

(b) रक्त

(c) गोंद

 (d) चीनी का शर्बत


25. उष्माक्षेपी अभिक्रिया वह है, जिसमें 

(a) ऊष्मा का उत्सर्जन होता है

(b) ऊष्मा विद्युत् में बदल जाती है

(c) ऊष्मा का अवशोषण होता है। 

(d) उष्मा आन्तरिक कार्य में बदल जाती है


26. कोल गैस के मुख्य अवयव हैं 

(a) CO + CO2 

(b) CO2 + N2 + CH

(c) CH4 + CO + H2

(d) CO2 + CO + H2


27. तेल में लगी आग बुझाने के उपयोग में आता है 

(a) सोडा अम्ल अग्निशामक

(b) कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्निशाम

(c) झाग वाला अग्निशामक

(d) जल अग्निशामक


28. प्राकृतिक ठोस ईंधन हैं 

(a) कोक 

(b) कोयला

(c) चारकोल 

(d) द्रव पेट्रोलियम गैस


29. जंगरोधी इस्पात में क्या होता है ? 

(a) लोहा, निकिल तथा क्रोमियम

(b) निकिल तथा ताँबा 

(c) लोहा तथा कार्बन

(d) ऐल्युमीनियम तथा सिलिकॉन


30. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया था ? 

(a) बैकुरल ने 

(b) न्यूटन ने

(c) थॉमसन ने 

(d) अल्फ्रेड नोबल ने


BCECE Polytechnic PE PPE Exam Chemistry MCQ Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2020 Exam Chemistry Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 Chemistry चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर

bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic Chemistry previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020,

IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *