50 Marks Hindi

BSEB 50 Marks Hindi VVI Objective MCQ Question हिंदी 50 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन

BSEB 12th Hindi 50 Marks Important VVI Objective Guess Question || हिंदी 50 मार्क्स ऑब्जेक्टिव 12th Board Exam Hindi objective 50 Marks Question


1. ‘गेहूँ और गुलाब’ के रचनाकार हैं? 

(A) दिनकर 

(B) रामवृक्ष बेनीपरी

(C) शिवपूजन सहाय

(D) महादेवी वर्मा

ANSWER :- B


2. किसकी उक्ति है? ‘बेटा क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?

(A) जानखाल 

(B) खालाजान

(C) खाला खाला 

(D) प्रेमावती

ANSWER :-B


3. ‘गौरा’ के रचनाकार हैं? 

(A) दिनकर

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(C) शिवपूजन सहाय

(D) महादेवी वर्मा

ANSWER :- D


4. ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी’ क्या हैं? 

(A) कहानीकार 

(B) निबंधकार

(C) नाटककार 

(D) चित्रकार

ANSWER :-B


5. कौन-सी पुस्तक हरिशंकर परसाई ने नहीं लिखी है? 

(A) तट की खोज

(B) तब की बात और थी 

(C) भूत के पाँव पीछे

(D) उर्वशी

ANSWER :- D


6. रहीम किस युग के कवि थे? 

(A) मध्ययुगीन 

(B) आदिकालीन

(C) आधुनिक कालीन

(D) अंधकारयुगीन

ANSWER :-A


7. ‘जीवन-संदेश’ कविता किसने लिखी है? 

(A) दिनकर 

(B) रामनरेश त्रिपाठी

(C) महादेवी वर्मा

(D) रहीम 

ANSWER :-B


8. भारत माँ का आँचल कैसा है? 

(A) साफ-सुथरा 

(B) लहराता हुआ

 (C) धूल-भरा मैला-सा

(D) फहराता हुआ

ANSWER :-C


9. ‘दिनकर’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) मोकामा 

(B) पाड़े पुर, वाराणसी, उ.प्र.

(C) सिमरिया, बिहार

(D) पटना

ANSWER :-C


10. कौन-सी पुस्तक आरसी प्रसाद सिंह की नहीं है? 

(A) पंचपल्लव 

(B) खोटा सिक्का

(C) काल रात्रि 

(D) कथानिका

ANSWER :- D


11. ‘आद्य’ का विलोम है 

(A) अन्त्य 

(B) अन्त

(C) प्रारंभ 

(D) शुरू

ANSWER :-A


12. “तिमिर’ का विलोम है? 

(A) आलोक 

(B) अंधकार

(C) अंधेरा 

(D) अन्हार

ANSWER :-A


13. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) ब्रह्मा 

(B) शारदा

(C) विष्णु 

(D) लक्ष्मी

ANSWER :-B


14. ‘पत्थर’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) पाषाण 

(B) ढेला

(C) चीक्का 

(D) कंकड़

ANSWER :-A


15. मृग जैसे नेत्रों वाली कहलाता है 

(A) मृगनयनी

(B) मृगनयन

(C) नयनाभिराम नयन 

(D) कमलनयन

ANSWER :-A


16. ‘साहित्य’ का विशेषण है 

(A) साहित्यकार 

(B) साहित्यिक

(C) सहित 

(D) दर्शन

ANSWER :-B


17. “स्मरण का विशेषण है 

(A) स्मरणी 

(B) स्मरणकारी 

(C) स्मरणीय 

(D) कोई नहीं

ANSWER :-C


18. ‘अँगूठी’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :-A


19. ‘अखबार’ शब्द का लिंग-निर्णय करें 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :-B


20. ‘वसंतोत्सव’ का संधि-विच्छेद है 

(A) वसंत + उत्सव

(B) वसंत + त्सव 

(C) वसंतो + उत्सव

(D) वसं + उत्सव

ANSWER :-A


21. ‘हर्षोल्लास’ का संधि-विच्छेद है 

(A) हर्षो + उल्लास 

(B) हर्ष + उल्लास

(C) हर्ष + ल्लास

(D) हर्षा + उल्लास 

ANSWER :-B


22. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची लिखें। 

(A) चाँद 

(B) आकाशदीप

(C) सूर्यपिंड 

(D) दिनेश

ANSWER :- D


23. “विद्यालय’ का संधि-विच्छेद करें। 

(A) विद्या + लय

 (B) विद्या + आलय

 (C) विद्या + अलय

(D) विद्य + आलय

ANSWER :-B


24. “बाढ़’ शब्द का विलोम शब्द लिखें। 

(A) प्रलय 

(B) अकाल

(C) सूखा 

(D) आँध

ANSWER :-C


25. ‘गणेश’ का पर्यायवाची क्या है? –

(A) गिरीश 

(B) गिरिजा शंकर

 (C) गिरिजा 

(D) गिरिजा नंदन

ANSWER :- D


26. ‘आत्मा’ का लिंग निर्णय करें। 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

 (C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :-B


27. ‘आस्तिक’ का विलोम शब्द लिखें। 

(A) आशावानः

 (B) नास्तिक

(C) कट्टर 

(D) संकोची

ANSWER :-B


28. ‘जीवन’ शब्द का विलोम शब्द लिखें। 

(A) लाश 

(B) मृत्यु

(C) मृत 

(D) मरण 

ANSWER :- D


29. ‘जी’ का लिंग-निर्णय करें। 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :-A


30. ‘छात्रावास’ का लिंग-निर्णय करें।

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :-A


👉 VVI OBJECTIVE 50 MARKS HINDI CHAPTERWISE OBJECTIVE

 दोहे – (रहीम) 
जीवन – सन्देश (रामनरेश त्रिपाठी)
भारत माता ग्रामवासिनी – (सुमित्रा नंदन पन्त) 
 हिमालय का सन्देश – (रामधारी सिंह दिनकर) 
सुंदर का ध्यान कहीं सुन्दर – (गोपाल सिंह नेपाली) 
जीवन का झरना – (आरसी प्रसाद सिंह) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *