Class 10th Science

Class 10th Biology Objective Question नियंत्रण एवं समन्वय (Control and Coordination) Chapter VVI Guess MCQ Objective


नियंत्रण एवं समन्वय (Control and Coordination)


1. ऑक्सीन है 

(A) वसा 

(B) एंजाइम

(C) हार्मोन 

(D) काबोहाइड्रेट 

Answer.- (C)

2. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं

(A) चेतना

(B) आवेग

(C) उद्वीपन

(D) संवेदना

Answer.- (C)

3. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं

(A) जड़ में

(B) पत्तियों में

(C) फूलों में

(D) फलों में

Answer.- (B)

4. मस्तिष्क त्तरदायी है

(A) सोचने के लिए

(B) शरीर का संतुलन बनाने के लिए

(C) हृदय स्पंदन के लिए

(D) इनमें से सभी 

Answer.- (B)

5. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट त्पादों को रुधिर अपोहन दास करता है

(A) नाइट्रोजन 

(B) कार्बन

(C) ऑक्सीजन 

(D) सभी

Answer.- (A)

6. तंत्रिका तन्तु की त्पत्ति किस प्राथमिक ऊतद्वारा होती है

 (A) एक्टोडर्म

(B) मिसोडर्म

(C) इन्डोडर्म

(D) कोई नहीं

Answer.- (C)

7. थॉयरॉक्सिका स्रवण कहाँ से होता है

(A) थॉयरॉइड

(B) यकृत

(C) वृक्क

(D) वृषण 

Answer.- (A)

8. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं 

(A) द्रुमिका

(B) सिनेप्स

(C) एक्सॉन

(D) आवेग

Answer.- (B)

9. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है

(A) ड्स

(B) गोनेरिया

(C) सिफलिस

(D) टाइफायड

Answer.- (C)

10. कौनसी नलिका विहीन ग्रंथि है

(A) गैस्ट्रिक

(B) लैचरीमल

(C) एड्रीनल

(D) सलाइवरी

Answer.- (C)

11. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है 

(A) ग्राही 

(B) प्रभावक

(C) उत्तरदायित्व

(D) बेचैनी 

Answer.- (A)

12. निम्नलिखित में से कौनसी मास्टर ग्रंथि कहलाती है

(A) एड्रीनल 

(B) थायराइड

(C) पैराथायराइड

(D) पिट्यूटरी

Answer.- (D)

 13. इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है 

(A) मधुमेह

(B) वृत्तता

(C) बौनापन

(D) घेघा

Answer.- (A)

14. ग्वाइटर रोग पनपता है

(A) चीनी की कमी से

(B) आयोडीन की कमी से

(C) रक्त की कमी से

(D) मोटापा से

Answer.- (B)

15. निम्नलिखित में से कौनसा पादक हॉर्मोन है

(A) इंसुलिन 

(B) थायरॉक्सिन

(C) एस्ट्रोजन 

(D) साइटोकाइनिन

Answer.- (D)

16. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं

(A) ग्लोमेरूलस

(B) बोमेन संपुट

(C) मूत्रवाहिनी

(D) नेफ्रॉन 

Answer.- (D)

 


17. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है

(A) एथिलिन

(B) ऑक्जिन 

(C) आक्सिटोसीन

 (D) साइटीकाइनीन

Answer.- (C)

 18. एंड्रोजन है

(A) नर हार्मोन

(B) मादा हार्मोन 

(C) पाचक रस काटी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (A)

 19. पादप हार्मोन का उदाहरण है 

(A) पेप्सीन 

(B) एड्रीनलीन

(C) ऑक्सीन 

(D) टेस्टोस्टेरॉन 

Answer.- (A)

20. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं 

(A) अनिषेक फलन

(B) अनिषेक अण्डपी 

(C) अग्र प्रभाविकता

(D) इनमें कोई नहीं

Answer.- (C)

21. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है

(A) एड्स 

(B) गोनोरिया

(C) टाइफाइड 

(D) (A) और (B) दोनों 

Answer.- (D)

22. नर हार्मोन का नाम है

(A) एड्रीनलिन

(B) इन्सुलिन 

(C) टेस्टोस्टीरोन

(D) एस्ट्रोजन

Answer.- (C)

23. इंसुलिन का स्राव  होता है 

(A) थायराइड के द्वारा

(B) पैराथाइराइड के द्वारा 

(C) अग्नाशय के द्वारा

(D) एस्ट्रोजन के द्वारा

Answer.- (C)

24. जिबरेलिन है 

(A) हार्मोन 

(B) वसा

(C) एन्जाइम 

(D) कार्बोहाइड्रेट

Answer.- (A)

25. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है

(A) ऑक्सिन 

(B) जिबरेलिन

(C) साइटोकाइनिन

(D) एबसिसिक अम्ल 

Answer.- (D)

Class 10th Matric Exam महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

Class 10th Matric Exam Science VVI Objective MCQ Question Latest Pattern BSEB 10th Exam 2021 Science Class Notes PDF, Class 10th Science Objective & Subjective Question 2021 Exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *