Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Hamari Nind Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘हमारी नींद’


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय→ हिन्दी – Hindi

लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रशन 

9.  ‘हमारी नींद’


1. यथार्थ को डंगवाल किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं? 

उत्तर⇒ यथार्थ को डंगवाल बिलकुल नये अंदाज में प्रस्तुत करते हैं।


2. वीरेन डंगवाल कैसे कवि हैं? 

उत्तर⇒ वीरेन डंगवाल जनवादी परिवर्तन के पक्षधर प्रमुख सामयिक कवि हैं।


3. ‘हमारी नींद’ कविता का संदेश क्या है? 

उत्तर⇒ ‘ हमारी नींद’ कविता का संदेश है— संघर्ष ही जीवन है।


4. ‘हमारी नींद’ कविता किस प्रकार के जीवन का चित्रण करती है? 

उत्तर⇒ इस कविता में समाज के सुविधा सम्पन्न खुशहाल लोगों के परोक्ष अत्याचारों का उदाहरण पेश किया गया है। गरीब जनता अंधविश्वासों में डूबी संघर्षमय जीवन जीती रहे निरंतर आगे बढ़ने वाला हठीला जीवन- व्यापार चलता रहे और सुखी लोग सुख में डूबे रहें।


5. ‘हमारी नींद’ कविता में कवि किन अत्याचारियों का और क्यों जिक्र करता है? 

उत्तर⇒ कवि ने अपनी काव्य-रचना ‘हमारी नींद’ में अनेक अत्याचारियों का उल्लेख किया है। उसकी दृष्टि में वे भी अत्याचारी हैं जो जीवन की, यों ही, अनेक समस्याओं को जन्म देते हैं। इनके बाद कवि उन लोगों को अत्याचारी कहता है, जो तरह-तरह के उन्माद में दंगे करते-कराते हैं। इतना ही नहीं, अपने विरोधी के घर द्वार को आग के हवाले करते हैं। फिर कवि कहता है कि सत्ता या साम्राज्य विस्तार के लिए नाना प्रकार के बमों का इस्तेमाल कर लोगों का सर्वनाश करनेवाले भी अत्याचारी ही हैं। इनके अलावा कवि उन लोगों को भी अत्याचारियों में शुमार करता है जो अंध-विश्वासों को जन्म देते और गरीबों की धार्मिक भावनाओं का शोषण करते हैं।


Class 10th Hindi Hamari Nind Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘हमारी नींद’


  • Hindi 10th Class Short & Long Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Godhuli Short Question
  • 10th Godhuli Bhag 2 Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Short & Long VVI Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Short & Long Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *