Class 10th Hindi Ram Naam Binu Birthe Jagi Janma Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा जो नर दुख में दुख नहिं मानै‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
1. ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा जो नर दुख में दुख नहिं मानै‘
1. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) हरदयाल सिंह
(D) कालचन्द
2. गुरु नानक की रचनाओं के संग्रह का क्या नाम है?
(A) वाहे गुरु
(B) गुरु ग्रंथ साहब
(C) नानकाना साहब
(D) फतह साहब
3. ‘आसदी बार’ किसकी रचना है?
(A) गुरु गोविन्द सिंह की
(B) अर्जुन देव की
(C) तेगबहादुर सिंह की
(D) गुरु नानक की
4. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) लुधियाना में
(B) राजस्थान में
(C) नानकाना साहब में
(D) गुजरात में
5. ‘रहिरास’ किसकी कृति है?
(A) गुरु नानक की
(B) गुरु तेगबहादुर सिंह की
(C) गुरु गोविन्द सिंह की
(D) गुरु अर्जन देव की
6. गुरु नानक किस भक्तिधारा के कवि हैं?
(A) सगुण भक्तिधारा
(B) निर्गुण भक्तिधारा
(C) राम भक्तिधारा
(D) कृष्ण भक्तिधारा
7. गुरु नानक का जन्म कब हुआ?
(A) 1467 ई० में
(B) 1468 ई० में
(C) 1469 ई० में
(D) 1470 ई० में
8. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ?
(A) अयोध्या, उत्तर प्रदेश
(B) दुर्ग, मध्य प्रदेश
(C) अमृतसर, पंजाब
(D) तलबंडी, लाहौर
9. गुरु नानक के पिताजी का नाम क्या था?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) कालचन्द खत्री
(D) लालचन्द खत्री
10. गुरु नानक के माताजी का नाम क्या था?
(A) सुशीला
(B) तृप्ता
(C) सुलक्षणीय
(D) तृप्ति
11. ‘सुलक्षणी’ कौन थी?
(A) गुरु नानक की बहन
(B) गुरु नानक की माँ
(C) गुरु नानक की मौसी
(D) गुरु नानक की पत्नी
12. गुरु नानक के ‘पद’ किस भाषा में रचित है?
(A) हिन्दी मिश्रित ब्रजभाषा
(B) अरबी मिश्रित ब्रजभाषा
(C) पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा
(D) तमिल मिश्रित ब्रजभाषा
13. गुरु नानक के जन्म-स्थान को क्या कहते हैं?
(A) नानकाना साहब
(B) गुरु ग्रंथ साहब
(C) फतह साहब
(D) जन्म-स्थली
14. ‘नानकाना साहल’ कहाँ अवस्थित है?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) श्रीलंका में
(D) नेपाल में
15. गुरु नानक की रचना है
(A) सोहिला
(B) जपुजी
(C) आसदी बार
(D) इनमें सभी
16. गुरु नानक ने किन्हें सम्मान दिया?
(A) कविता को
(B) लेखन को
(C) स्त्री को
(D) पुरुष को
17. कौन पहले संत हैं जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के विरोध में आवाज उठाई?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु ग्रंथ साहब
(D) गुरु नानक
18. “जो नर दुख में दुख नहिं मानै’ किस लेखक की कृति है?
(A) कबीरदास
(B) गुरु नानक
(C) कालिदास
(D) सूरदास
19. गुरु नानक का कथन किस कवि के कथन से मिलती है?
(A) कबीरदास
(B) कालिदास
(C) सूरदास
(D) रविदास
20. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई?
(A) 1540 ई० में
(B) 1560 ई० में
(C) 1539 ई० में
(D) 1565 ई० में
21. “सिख धर्म’ का प्रवर्तन किसने किया?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु अर्जुनदेव
Class 10th Hindi Ram Naam Binu Birthe Jagi Janma Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा जो नर दुख में दुख नहिं मानै‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Good