Class 10th Hindi Shiksha Aur Sanskriti Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘शिक्षा और संस्कृति‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
12. ‘शिक्षा और संस्कृति‘
1. “सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ किसकी रचना है?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की
(B) डॉ० सम्पूर्णानन्द की
(C) महर्षि अरविन्द की
(D) महात्मा गाँधी की
2. “हिन्द स्वराज’ के रचनाकार हैं
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) राष्ट्रकवि ‘दिनकर’
3. ‘हरिजन’ के सम्पादक कौन थे?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ० विद्यानिवास मिश्र
(D) अज्ञेय
4. ‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 20 जनवरी मान
(B) 18 फरवरी
(C) 2 अक्टूबर
(D) 15 अगस्त
5. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है?
(A) एकता की
(B) विविधता की
(C) मानवता की नाकारता
(D) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की
6. गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है
(A) शरीर के विकास में
(B) आत्मा के विकास में
(C) बुद्धि के विकास में
(D) इन सभी के विकास में
7. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं?
(A) ग्रीक
(B) अंग्रेजी
(C) फ्रेंच
(D) जापानी
8. टॉल्स्टॉय किस देश के साहित्यकार थे?
(A) अमेरिका
(B) इटली
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका
9. ‘शिक्षा और संस्कृति’ के लेखक कौन हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) शेक्सपीयर
(C) टॉल्स्टॉय
(D) इनमें कोई नहीं
10. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ?
(A) 2 अक्टूबर, 1867 को
(B) 2 अक्टूबर, 1869 को
(C) 2 अक्टूबर, 1877 को
(D) 2 अक्टूबर, 1879 को
11. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ?
(A) अहमदाबाद
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
12. ‘यंग इंडिया’ क्या है?
(A) पत्रिका
(B) नौजवानों का समूह
(C) संस्था
(D) पुरस्कार
13. ‘शेक्सपीयर’ को किस रूप में जाना जाता है?
(A) कविता
(B) नाटककार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
14. गाँधीजी ने बच्चों को किस ढंग की तालीम देने की भरसक कोशिश की थी?
(A) हिंसक प्रतिरोध
(B) अहिंसक प्रतिरोध
(C) सहनशील प्रतिरोध
(D) आक्रामक प्रतिरोध
15. गाँधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गये?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) अमेरिका जाना
(C) लंदन
(D) श्रीलंका
16. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब-से-कब तक रहे?
(A) 1893 से 1914 तक
(B) 1895 से 1916 तक
(C) 1897 से 1918 तक
(D) 1899 से 1920 तक
17. गाँधीजी के दो हथियार थे
(A) लाठी और हिंसा
(B) हिंसा और अहिंसा
(C) हिंसा और सत्याग्रह
(D) अहिंसा और सत्याग्रह
18. गाँधीजी के अनुसार, ‘शिक्षा’ का माध्यम होना चाहिए
(A) नाट्य-कला
(B) हस्तकला
(C) अहिंसा
(D) सत्याग्रह
19. ‘उदात्त’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) श्रेष्ठ
(B) जागरण
(C) व्यवहार
(D) पालन
20. महात्मा गाँधी का निधन कब हुआ?
(A) 30 जनवरी, 1947 को
(B) 30 जनवरी, 1948 को
(C) 30 जनवरी, 1949 को
(D) 30 जनवरी, 1950 को
21. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) भीमराव अंबेडकर
Class 10th Hindi Shiksha Aur Sanskriti Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘शिक्षा और संस्कृति‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |