Class 10th Hindi Question Bank

Class 10th Hindi VVI Objective Question हिंदी कक्षा 10 महत्वपूर्ण प्रशन

Class 10th Hindi VVI Objective Question हिंदी कक्षा 10 महत्वपूर्ण प्रशन

Matric Board Exam Class 10th Hindi Ka VVI Most Important Objective Model Set Question With Answer 


1. जाति-प्रथा के अनुसार श्रम-विभाजन का आधार क्या है? 

(A) मनुष्य की रूचि

(B) रोजगार सृजन

(C) पैतृक पेशा 

(D) कौशल क्षमता

 उत्तर :- C


2. ‘श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा’ के लेखक हैं 

(A) रामविलास शर्मा

(B) भीमराव अंबेदकर

(C) गुणाकर मुले 

(D) महात्मा गाँधी

 उत्तर :- B


3. ‘विष के दाँत’ कैसी कहानी हैं? 

(A) सामाजिक 

(B) ऐतिहासिक

(C) धार्मिक 

(D) मनोवैज्ञानिक

 उत्तर :- D


4. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले? 

(A) तीन 

(B) एक

(C) दो 

(D) चार

 उत्तर :- C


5. भारत कहाँ बसता है? 

(A) दिल्ली के पास

 (B) गाँवों में

(C) शहरों में 

(D) लोगों के मन में

 उत्तर :- B


6. हजारी प्रसाद द्विवेदी किस निबंध के रचायिता हैं? 

(A) नागरी लिपि 

(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं 

(C) परंपरा का मूल्यांकन

(D) शिक्षा और संस्कृति

 उत्तर :- B


7. हिरोशिमा कहाँ अवस्थित है? 

(A) चीन में 

(B) जर्मनी में

(C) नेपाल में 

(D) जापान में

 उत्तर :- D


8. हिन्दी भाषा की लिपि है 

(A) ब्राह्मी लिपि 

(B) रोमन लिपि

(C) देवनागरी लिपि

(D) गुरूमुखी लिपि 

 उत्तर :- C


9. ‘बहादुर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं? 

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) अमरकांत 

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक वाजपेयी

 उत्तर :- B


10. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ किस विधा की रचना है? 

(A) कहानी 

(B) निबंध

(C) संस्मरण 

(D) लघु कथा

 उत्तर :- B


11. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है? 

(A) लखनऊ 

(B) डुमराँव

(C) बनारस 

(D) किसी भी नहीं

 उत्तर :- A


12. ‘ला शत्रूज’ क्या है? 

(A) इमारत 

(B) पर्वत

(C) ईसाई मठ 

(D) मेरा शत्रु

 उत्तर :- C


13. झोले में कितनी मछलियाँ थी? 

(A) पाँच 

(B) तीन

(C) दो 

(D) छ:

 उत्तर :- B


14. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) काशी में 

(B) दिल्ली में

(C) डुमराँव 

(D) पटना में

 उत्तर :- C


15. गाँधीजी सबसे बढ़िया शिक्षा किसे कहते हैं? 

(A) अहिसंक प्रतिरोध

(B) हिंसक प्रतिरोध 

(C) प्रारंभिक शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- A


16. ‘सिख’ धर्म के प्रवर्तक थे 

(A) बंदा वैरागी

(B) गुरुनानक

(C) अर्जुनदेव 

(D) गुरुगोविंद सिंह

 उत्तर :- B


17. “गुरुनानक” किस भक्ति धारा के कवि है? 

(A) सगुण 

(B) निगुर्ण

(C) बहुगुण 

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- B


18. “रसखान” जी किसकी भक्ति किया करते थे? 

(A) कृष्ण 

(B) राम

(C) विष्णु 

(D) शंकर

 उत्तर :- A


19. ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे? 

(A) भक्ति काल के

(B) वीरगाथा काल के 

(C) छायावाद युग के

(D) रीति युग के

 उत्तर :- D


20. कवि ‘प्रेमघन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती?

(A) भारतीयता

(B) कदाचारिता

(C) पत्रकारिता 

(D) अंग्रेजी भाषा

 उत्तर :- A


21. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) कौसानी

 (B) श्यामली

(C) चम्पारण 

(D) मेरठ

 उत्तर :- A


22. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं? 

(A) नेता 

(B) शिक्षक

(C) किसान-मजदूर

(D) मंत्री

 उत्तर :- C


23. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ था? 

(A) 8 मार्च 1911

(B) 9 मार्च 1911

(C) 7 मार्च 1911

(D) 10 मार्च 1911 

 उत्तर :- C


24. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ? 

(A) पहाड़ 

(B) व्यक्ति

(C) वृक्ष 

(D) सैनिक

 उत्तर :- C


25. ‘हमारी नींद’ के रचयिता कौन हैं? 

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) वीरेन डंगवाल

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) कुँवर नारायण

 उत्तर :- B


26. चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता? 

(A) क 

(B) ख

(C) ग 

(D) घ

 उत्तर :- A


27. “लौटकर आऊँगा फिर” किसकी कविता है ? 

(A) अनामिका

(B) जीवनानंद दास 

(C) वीरेन डंगवाल

(D) सुमित्रानंदन पंत

 उत्तर :- B


28. मंगम्मा क्या बेचती थी? 

 (A) दूध

(B) दही

(C) मक्खन

(D) घी

 उत्तर :- B


29. घर में मंगम्मा की किससे नहीं बनती थी? 

(A) बेटी से 

(B) बहू से

(C) पति से 

(D) सास से

उत्तर :- B


30. लक्ष्मण कौन था? 

(A) लक्ष्मी का पति

(B) मंगम्मा का पति

(C) नंजम्मा का पति

(D) नंजम्मा का पिता

 उत्तर :- A


31. मंगु कैसी लड़की थी? 

(A) पागल और गूंगी

(B) बहरी और गूंगी 

(C) गूंगी और लंगड़ी

(D) लंगड़ी और पागल

 उत्तर :- A


32. ‘नगर’ कहानी के कथाकार हैं 

(A) साँवर दइया 

(B) सुजाता

(C) ईश्वर पेटलीकर

(D) श्री निवास

 उत्तर :- B


33. बड़े डॉक्टर के अनुसार पाप्पति को क्या बीमारी थी? 

(A) टाइफाईड 

(B) मेनिन जाइटिस

(C) हैजा 

(D) न्यूमोनिया

 उत्तर :- B


34. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है? 

(A) गोपाल दास नागर

(B) सांवर दइया 

(C) के. ए. जमुना

(D) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र

 उत्तर :- B


35. “साँवर दइया’ किस भाषा के कहानीकार है? 

(A) गुजराती 

(B) उड़िया

(C) राजस्थानी 

(D) कन्नड़

 उत्तर :- C


36. स्वर के कितने भेद होते हैं? 

(A) दो 

(B) आठ

(C) तीन 

(D) छः

 उत्तर :- B


37. ‘ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है।’ इस वाक्य में ‘ईमानदारी’ कौन-सी संज्ञा है?

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा 

(C) भाववाचक संज्ञा

(D) समूहवाचक संज्ञा

 उत्तर :- C


38. ‘हमें अपना काम अपने-आप (स्वयं) करना चाहिए।’ इस वाक्य में ‘अपने-आप’ कौन-सा सर्वनाम है? 

(A) निजवाचक 

(B) पुरुषवाचक

(C) प्रश्नवाचक 

(D) संबंधवाचक

 उत्तर :- A


39. ‘आदरणीय गुरुओं ने मुझे आशीर्वाद दिया।’ इस वाक्य में विशेषण पद चुनें।

 (A) मुझे 

(B) आशीर्वाद

(C) आदरणीय 

(D) गुरुओं

 उत्तर :- C


40. ‘मैंने पूरी किताब पढ़ ली है।’- इस वाक्य में ली है’ कैसी क्रिया है

(A) द्विकर्मक क्रिया

(B) संयुक्त क्रिया 

(C) सहायक क्रिया

(D) प्रधान क्रिया

 उत्तर :- C


41. ‘मोहन सो गया।’ इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा? 

(A) मोहन सोएगा

(B) मोहन सो रहा है 

(C) मोहन सो चुका है

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- C


42. ‘मुख्यमंत्री ने छात्राओं को साइकिलें दी।’ यहाँ ‘को’ कौन-सा कारक है? 

(A) सम्प्रदान 

(B) कर्म

(C) संबंध 

(D) अपादान

 उत्तर :- A


43. ‘गीता खेल रही है।’ कौन-सा वाक्य है?

 (A) सरल वाक्य 

(B) संयुक्त वाक्य

(C) मिश्र वाक्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- A


44. ‘हिमालय’ का संधि-विच्छेद है । 

(A) हिमा + आलय

(B) हिम + आलय 

(C) हेमा + आलय

(D) हेम + आलय 

 उत्तर :- B


45. ‘जन्माष्टमी’ का संधि-विच्छेद है 

(A) जन्मा + ष्टमी

(B) जन्म + अष्टमी 

(C) जन्मा + अष्टमी

(D) जन्म + ष्टमी

 उत्तर :- B


46. ‘बुढ़ापा’ में कौन-सा उपसर्ग है? 

(A) पा 

(B) अपा

(C) आपा 

(D) अप

 उत्तर :- A


47. ‘दिखावट’ में कौन-सा प्रत्यय है 

(A) वट 

(B) ट

(C) आवट 

(D) दि

 उत्तर :- C


48. ‘राजा-रानी में कौन-सा समास है। 

(A) अव्ययीभाव 

(B) द्वंद्व

(C) कर्मधारय 

(D) बहुव्रीहि

 उत्तर :- B


49. ‘कपटी मित्र’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) अकले जमाने का आदमी

(B) गुदड़ी का लाल 

(C) आस्तीन का साँप

(D) गाँठ का पूरा

 उत्तर :- C


50. ‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) कठिन परिश्रम करना

(B) लोहे के चने नहीं होते

(C) लोहा कहीं चबाया जाता है

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- A


📍 SCIENCE CLICK HERE
📍 SOCIAL SCIENCE  CLICK HERE
📍 MATHEMATICS  CLICK HERE
📍 HINDI  CLICK HERE
📍 SANSKRIT  CLICK HERE
📍 ENGLISH CLICK HERE

Class 10th Hindi VVI Objective Question, Hindi class 10th model paper Solution, Bihar board Exam Class 10th Matric Hindi Model Set New Pattern Full solution, Class 10th Exam Board Hindi Chapter Wise Objective


Class 12th All Subject Chapter Wise Full Objective Subjective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *