10th Science Model Set

Class 10th Science Model Paper With Answer | Matric Exam Science VVI Objective Question, Class 10th Science Objective Question | Matric Exam Science Model Paper Solution, Class 10th Science Model Set Objective Question on New Pattern | विज्ञान का मॉडल सेट

Matric Exam Science Model Set Question | कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन | Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th Science All Chapter Most VVI Question Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Science Objective Questions in Hindi, Science 10th Objective Answer, Science Objective Questions for 10th PDF


>> Class 10th Science Model Set Paper Question on Latest Pattern


10th Science (विज्ञान) Model Set- 9


प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।


1. साइड मिरर के रूप में उपयोग होता है? 

(A) उत्तल लेंस 

(B) अवतल लेंस

(C) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

2. दर्पण सूत्र है –

(A) 1 / v – 1 / u = 1 / f

(B) 1 / f + 1 / u = 1 / v

(C) 1 / f + 1 / v = 1 / u

(D) 1 / v + 1 / u = 1 / f

Answer:- D

3. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?

(A) काँच 

(B) मिट्टी

(C) जल 

(D) प्लैस्टिक

Answer:- B

4. स्नेल के नियमानुसार होता है 

(B)  μ = sin i / sin r

(B) μ = sin i + sin r

(C) μ = sin i – sin r

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

5. निकट दृष्टिदोष का निवारण किस लेंस से होता है? 

(A) उत्तल 

(B) अवतल

(C) बाइफोकल 

(D) सिलिन्ड्रिकल

Answer:- B

6. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब है, वह है –

(A) कॉर्निया 

(B) परितारिका

(C) पुतली 

(D) दृष्टि पटल

Answer:- D

7. 1 कूलम्ब विद्युत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता है? 

(A) 1.6 x 10-19 

(B) 1.6 x 1019

(C) 6.25 x 1018 

(D) 6.25x 10-18

Answer:- D

8. आवेश का SI मात्रक होता है 

(A) वोल्ट 

(B) ओम

(C) जूल 

(D) कूलॉम

Answer:- D

9. किसी विद्युत बल्ब पर 220 V तथा 100 W अंकित है। जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है? . 

(A) 100 W 

(B) 75W

(C) 50 W 

(D) 25 W

Answer:- D

10. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी? 

(A) फैराडे ने 

(B) मैक्सवेल ने

(C) एम्पियर ने 

(D) फ्लेमिंग ने

Answer:- A

11. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है? 

(A) दिष्ट धारा 

(B) प्रत्यावर्ती धारा

(C) दोनों धाराएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

12. ऊर्जा का SI मात्रक होता है –

(A) कैलोरी 

(B) जूल

(C) ताप 

(D) न्यूटन

Answer:- B

13. सौर कूकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है? 

(A) पवन ऊर्जा 

(B) सौर ऊर्जा

(C) जल-ऊर्जा 

(D) जीवाश्म ऊर्जा

Answer:- B

14. 2Cu + O2 → 2CuO 

ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(A) अपघटन 

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) अवक्षेपण

Answer:- B

15. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है –

(A) श्वेतं 

(B) हरा

(C) लाल 

(D) भूरा

Answer:- B

16. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है? 

(A) MgCO

(B) CaO

(C) CaCO

(D) Ca(HCO3)2

Answer:- C

17. लाल पत्तागोभी उदाहरण है 

(A) प्राकृतिक सूचक

(B) कृत्रिम सूचक

(C) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

18. ग्रेफाइट होता है –

(A) विद्युत का कुचालक

(B) विद्युत का सुचालक

(C) दोनों कुचालक और सुचालक 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- B

19. निम्नलिखित में कौन अधातु है? 

(A) Fe 

(B) C

(C) Al 

(D) Au

Answer:- B

20. लोहा के प्रमुख अयस्क हैं 

(A) सिनेबार 

(B) बॉक्साइट

(C) हेमेटाइट 

(D) क्यूप्राइट

Answer:- C

21. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है? 

(A) –CHO 

(B) –COOH

(C) – CO

(D) –NH2

Answer:- B

22. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है –

(A) एथेनल 

(B) एथेनॉल

(C) एथेनोन 

(D) एथेनोइक अम्ल

Answer:- B

23. “International Union of Pure and Appplied Chemistry” का संक्षिप्त रूप है-

(A) IUPAC 

(B) IUOPAAC

(C) UPACI 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer:- A

24. ऐल्डिहाइड श्रेणी का सामान्य सूत्र है 

(A) CnH2n + 1CHO

(B) CnH2n + 1COOH

(C) CnH2n + 1OH

(D) उपर्युक्त सभी

Answer:- A

25. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है 

(A) H

(B) He

(C) CO2

(D) Cl2

Answer:- B

26. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कब दिया था?

(A) सन् 1893 में 

(B) सन् 1892 में

(C) सन् 1793 में

(D) सन् 1883 में

Answer:- A

27. प्रकाश-संश्लेषण होता है 

(A) कवकों में 

(B) जन्तुओं में

(C) हरे पौधों में 

(D) परजीवियों में

Answer:- C

28. मूल रोम पाये जाते हैं? 

(A) जड़ में 

(B) तना में

(D) दोनों में 

(D) कोई नहीं

Answer:- A

29. मानव शरीर का सामान्य रक्तचाप होता है? 

(A) 120/80 

(B) 80/120

(C) 120/180 

(D) 100/180

Answer:- A

30. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है 

(A) चीनी की कमी से

(B) आयोडीन की कमी से 

(C) रक्त की कमी से

(D) मोटापा से

Answer:- B

31. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं? 

(A) चेतना 

(B) आवेग 

(C) उद्दीपन 

(D) संवेदना

Answer:- A

32. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) अंडाशय 

(B) गर्भाशय

(C) शुक्रवाहिका 

(D) डिंबवाहिनी

Answer:- C

33. अण्डाणु निषेचित होता है –

(A) योनि से 

(B) गर्भाशय से

(C) फेलोपियन नलिका से

(D) अण्डाशय से

Answer:- C

34. फूल में नर प्रजनन अंग है 

(A) पुंकेसर 

(B) अंडप

(C) वर्तिकाग्र 

(D) वर्तिका

Answer:- A

35. स्त्रियों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है? 

(A) ‘XY’ गुणूसत्र

(B) ‘XX’ गुणूसत्र 

(C) ‘YX’ गुणूसत्र 

(D) ‘YY’ गुणूसत्र

Answer:- B

36. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंध है 

(A) चिम्पैंजी 

(B) गोरिल्ला

(C) बंदर 

(D) गिलहरी

Answer:- A

37. निम्नांकित में किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है? 

(A) चार्ल्स डार्विन को

(B) ग्रेगर जॉन मेंडल को

(C) लामार्क को 

(D) वाईसमान को

Answer:- B

38. निम्नांकित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे? 

(A) हरे पौधे 

(B) नीलहरित शैवाल

(C) जंगली जानवर 

(D) फूल और पत्ते

Answer:- C

39. यूरो-II का संबंध है –

(A) वायु प्रदूषण से

(B) जल प्रदूषण से 

(C) मृदा प्रदूषण से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

40. वन-संरक्षण का उपाय है- 

(A) नये वृक्षारोपण द्वारा

(B) वनों की कटाई पर रोक

(C) जनसंख्या वृद्धि पर रोक

(D) इनमें से सभी

Answer:- D

Class 10th Matric Exam Science विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन 

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK

Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam 2020 Exam Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Science Objective Question, Science Objective Question for Matric Exam, Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam exam question,

Class 10th Exam Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Class 10th Science Model Set Objective Question on New Pattern | विज्ञान का मॉडल सेट Matric 10th exam Science Objective Question

Important Links-
Class 10th Question CLICK
Class 12th Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK

10th Science Objective Question Test, Physics Chemistry Biology 10th Objective, 10th Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Science Objective Type Question With answer, Class 10th Exam Science ka Model Set Question on New Pattern

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *