Class 10th Science VVI Question कार्बन एवं उसके यौगिक महत्वपूर्ण प्रशन
कार्बन एवं उसके यौगिक
1. बायोगैस के संघटन में कौन-कौन से गैस हैं?
उत्तर- बायोगैस मिथेन (CH4), कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), हाइड्रोजन (H2) तथा हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) का मिश्रण है। इसमें 65 प्रतिशत मिथेन होती है। फलतः यह एक सर्वोत्तम ईंधन है।
2. निम्नलिखित यौगिकों की संरचना सूत्र (Structural formula) लिखें।
(i) इथेनोइक अम्ल (ii) ब्रोमोपेंटेन
(iii) ब्युटानोन (iv) हेक्सानल
(v) फॉरमल्डिहाइड (vi) एथिलीन
(vii) क्लोरो प्रोपेन (viii) प्रोपेनॉइक
3. निम्नांकित का संरचना सूत्र लिखें।
(i) प्रोपेनॉल (ii) इथेनल (iii) इथीन
(iv) इथाइन (v) मोनोक्लोरो मिथेन
(vi) मेथेन (viii) प्रोपीन (ix) ब्रोमोप्रोपेन
(x) प्रोपेनैल (xi) हेक्सेन (xii) 2-मेथिलब्यूटेन
4. साबुन एवं अपमार्जक में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तर- साबुन एवं अपमार्जक में अन्तर इस प्रकार हैं –
5. विभिन्न प्रकार के हाइड्रोकार्बन के नाम उदाहरण सहित लिखिए।
उत्तर- विभिन्न प्रकार के हाइड्रोकार्बन के नाम एवं उदाहरण प्रकार हैं-
(i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन-एथीन (C2H2) एवं असंतृप्त हाइड्रोकार्बन प्रोपेन (C3H8)
7. प्रतिस्थापन अभिक्रिया क्या है?
उत्तर- संतृप्त हाइड्रोकार्बन अत्यधिक अनभिक्रित होते हैं तथा अधिकांश अभिकर्मकों की उपस्थिति में अक्रिय होते हैं। हालाँकि सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में अतितीव्र अभिक्रिया में क्लोरीन का हाइड्रोकार्बन में संकलन होता है। क्लोरीन एक-एक करके हाइड्रोजन के परमाणुओं का प्रतिस्थापन करती है। इसको प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहते हैं; क्योंकि एक प्रकार का परमाणु अथवा परमाणुओं के समूह दूसरे का स्थान लेते हैं। साधारणत: उच्च समजातीय ऐल्केन के साथ अनेक उत्पादों का निर्माण होता है।
Class 10th Science VV Subjective Question, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Subjective, Bihar Board Class 10th Exam 2021 Exam Science Subjective Question, BSEB Matric Board Exam Science Subjective Question, Science Subjective Question for Matric Exam, Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam 2021 exam question, Class 10th Exam Science Most VVI Important Subjective Type Question Latest Pattern, Matric 10th exam Science Objective Question,
Class 10th Matric Exam Science महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
Class 10th Science Subjective VVI Question, Class 10th Science VVI Subjective Question रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Chapter, 10th Exam Science Most VVI Question अम्ल भस्म और लवण Chapter Acid Base & Salt, BSEB Matric Exam 2021 Science Short & Long Type Question,, Class 10th Science Chapter Wise Most VVI Question धातु और अधातु Metal & Non-Metal, Class 10th Science VVI Question कार्बन एवं उसके यौगिक महत्वपूर्ण प्रशन, BSEB 10th Matric Science Chemistry Important Question Short & Long Type