Class 10th Science Subjective

Class 10th Science VVI Subjective Question Short Type Chapter Wise प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन

Class 10th Science प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन Chapter Subjective vvi Question Science VVI Question on Latest Pattern


1. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 10 cm है, तो इसकी वक्रता त्रिज्या क्या होगी? 

उत्तर ⇒ गोलीय दर्पण की फोकस दूरी = 10 cm

F = R / 2 , R = 2F , R = 2 × 10 = 20 cm


2. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी? 

उत्तर ⇒ गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या = 20 cm

F = R / 2 , F = 20 / 2 = 10 cm


3. हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं?
अथवा, मोटर गाड़ी में साइड मिरर के रूप में प्रायः किस प्रकार के गोलीय दर्पण का उपयोग किया जाता है? 

उत्तर ⇒ सामान्यतः वाहनों के पश्च-दृश्य (wing) दर्पणों के रूप में उत्तल दर्पणों का उपयोग करते हैं। इनमें ड्राइवर अपने पीछे के वाहनों को देख सकते हैं जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें। उत्तल दर्पणों को इसलिए भी प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि ये सदैव सीधा, प्रतिबिंब बनाते हैं, लेकिन वह छोटा होता है। इनका दृष्टि क्षेत्र भी बहुत अधिक है, क्योंकि ये बाहर की ओर वक्रित होते हैं। समतल दर्पण की तुलना में उत्तल दर्पण ड्राइवर को अपने पीछे के बहुत बड़े क्षेत्र को देखने में समर्थ बनाते हैं। इस कारण से वे बेहतर हैं।


4. अवतल, उत्तल एवं समतल दर्पण के दो-दो उपयोगों को लिखें। 

उत्तर ⇒ (a) अवतल दर्पण के दो उपयोग इस प्रकार हैं-

(i) दाढ़ी के बाल दर्पण की फोकस के अन्दर आवर्धित दिखते हैं जिससे कि दाढ़ी बनाना आसान हो जाता है।

(ii) सौर कुकर में बड़े द्वारक का अवतल दर्पण सूरज की ऊष्मा को केन्द्रित करने में काम आता है। 

(b) उत्तल दर्पण के दो उपयोग-

(i) साइड मिरर के रूप में,

(ii) सड़कों पर लगे लैम्प में प्रकाश को बड़े क्षेत्र में फैलाने हेतु। 

(c) समतल दर्पण के दो उपयोग–

(i) अपना प्रतिबिम्ब सामान्यतः देखने में,

 (ii) दर्पण द्वारा एक से अधिक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने में।


5. प्रिज्म से होकर प्रकाश के अपवर्तन का नामांकित किरण आरेख खींचें। 


6. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं, क्यों? 

उत्तर ⇒ उत्तल लेंस पर जब प्रकाश की समान्तर किरणें आपतित होती हैं तो लेंस से अपवर्तन के बाद ये समान्तर किरणें एक बिन्दु पर मिलती हैं। इससे स्पष्ट होता है कि उत्तल लेंस समान्तर किरणों को अभिसारित करता है। इस गुण के कारण इसे अभिसारी लेंस कहते हैं। 


7. सरल सूक्ष्मदर्शी क्या है? किरण आरेख खींचें। 

उत्तर ⇒ सरल सूक्ष्मदर्शी वह युक्ति है, जिससे छोटे बिम्ब का आवर्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जाता है। सरल सूक्ष्मदर्शी के रूप में एक उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है। 


8. प्रकाश का अपवर्तन क्या है? इसके नियमों को लिखें। 

उत्तर ⇒ प्रकाश किरण जब एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में तिरछी प्रवेश करती है, तो दोनों माध्यमों को अलग करनेवाली सतह पर किरण मुड़ जाती है; सघन माध्यम में आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब की ओर मुड़ी है जबकि विरल माध्यम में अभिलम्ब से दूर मुड़ती है। इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं। 

अपवर्तन के नियम–

(i) आपतित किरण अपवर्तित किरण तथा आपतन बिन्दु पर खींचा गया अभिलम्ब सभी एक ही तल में होते हैं।

(ii) किन्हीं दो माध्यमों और प्रकाश के किसी निश्चित वर्ण के लिए आपतन कोण की ज्या (Sine) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (Sine) का अनुपात एक नियतांक होता है जो अपवर्तनांक कहलाता है। इसे स्नेल का नियम भी कहते हैं।


Class 10th Science VV Subjective Question, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Subjective, Bihar Board Class 10th Exam Exam Science Subjective Question, BSEB Matric Board Exam Science Subjective Question,

Science Subjective Question for Matric Exam, Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam exam question, Class 10th Exam Science Most VVI Important Subjective Type Question Latest Pattern, Matric 10th exam Science Objective Question,

Class 10th Matric Exam Science महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK

Class 10th Science Subjective VVI Question, Class 10th Science VVI Subjective Question रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Chapter, 10th Exam Science Most VVI Question अम्ल भस्म और लवण Chapter Acid Base & Salt, BSEB Matric Exam 2021 Science Short & Long Type Question, Class 10th Science VVI Subjective Question Short Type Chapter Wise 

Class 10th Science Chapter Wise Most VVI Question धातु और अधातु Metal & Non-Metal, Class 10th Science VVI Question कार्बन एवं उसके यौगिक महत्वपूर्ण प्रशन, BSEB 10th Matric Science Chemistry Important Question Short & Long Type, Class 10th Matric Exam Science Most Important Short Long Type Question जैव प्रक्रम Chapter,

कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा विज्ञान का महत्वपूर्ण लघु दीर्घ उत्तरीय प्रशन नियंत्रण एवं समन्वय चैप्टर 10th Exam, BSEB 10th Exam Science VVI Short Long Type Chapter Wise Question

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *