12th Board Political Science VVI Objective Question, BSEB 12th exam Political Science VVI Important guess Objective Question
1. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है ?
(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
ANSWER :- D
2. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(B) इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी
(C) देश के अन्दर आपातकाल लागू हुआ था
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी
ANSWER :- C
3. किस देश की स्थापना पृथ्वी नारायण शाह ने किया था ?
(A) नेपाल
(B) बंग्लादेश
(C) बर्मा
(D) श्रीलंका
ANSWER :- A
4. बौद्ध धर्म अपनाने वाला व्यक्ति निम्न में से कौन है ?
(A) भीमराव अम्बेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरूं.
(C) जगजीवन राम
(D) इंदिरा गाँधी
ANSWER :- A
5. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी में फूट कब पड़ी?
(A) 1963 ई. में
(B) 1964 ई. में
(C) 1965 ई. में
(D) 1966 ई. में
ANSWER :- D
6. मई, 1945 में राइस्टैंग बिल्डिंग (बर्लिन, जर्मनी) पर जिस देश के सैनिकों ने झण्डा फहराया था, उसका नाम था
(A) सोवियत संघ
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन .
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
7. क्यूबा मिसाइल संकट के समय सोवियत संघ का नेतृत्व जिस नेता के हाथों में था, उसका नाम था
(A) फिदले कास्त्रो
(B) निकिता खुश्चेव
(D) स्टालिन
(D) गोर्बाचोव
ANSWER :- B
8. संविधान के 52वाँ संशोधन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1983 ई. में
(B) 1985 ई. में
(C) 1984 ई. में
(D) 1981 ई. में
ANSWER :- B
9. हिन्दू कोड बिल के मुद्दे पर अपनी असहमति दर्ज कराते हुए मंत्रीपद से कौन नेता त्यागपत्र दे दिया था ?
(A) सरदार पटेल
(B) अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जगजीवन राम
ANSWER :- B
10. स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल की स्थापना किसने की?
(A) गोर्बाच्योव
(B) माओत्से तुंग
(C) ऐल्टसीन
(D) लोचवलेसा
ANSWER :- C
11. सौराष्ट्र क्षेत्र किस राज्य में आता है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
ANSWER :- B
12. भाषाई आधार पर सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
ANSWER :- A
13. भारत के उत्तरी–पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर सबसे पहले कौन सा राज्य बना? –
(A) त्रिपुरा
(B) नागालैण्ड
(C) मेघालय
(D) मिजोरम
ANSWER :- B
14. गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना?
(A) 1967 ई. को
(B) 1987 ई. को
(C) 1985 ई. को
(D) 1950 ई. को
ANSWER :- B
15. भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- C
16. सीमान्त गाँधी के नाम से कौन जाने जाते हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) सरदार पटेल
ANSWER :- C
17. निम्नलिखित में से कौन–सा सही सुमेलित नहीं हैं?
(C) सोनिया गाँधी –काँग्रेस
(B) मायावती –बहुजन समाज पार्टी
(D) लालू प्रसाद यादव -राष्ट्रीय जनता दल
(D) नीतीश कुमार . भारतीय जनता पार्टी
ANSWER :- D
18. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लार्ड कर्जन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) लार्ड माउण्टबेटन
(D) बी. आर. अम्बेडकर
ANSWER :- C
19. भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- D
20. भारत में वर्तमान में कुल कितने राष्ट्रीय दल हैं? –
(A)4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
ANSWER :- C
21. भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ?
(A) 1955 ई. में
(B) 1956 ई. में
(C) 1957 ई. में
(D) इनमें कोई नहीं
ANSWER :- C
22. भारत के प्रथम शिक्षा मन्त्री कौन थे?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर
(B) अब्दुल कमाल आजाद
(C) सुचेता कृपलानी
(D) के. एम. मुंशी
ANSWER :- B
23. ताशकन्द समझौता पर कब हस्ताक्षर हुए थे?
(A) 1966 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1998 ई. में ।
(D) 2002 ई. में
ANSWER :- A
24. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) इसकी स्थापना 1953 में की गयी थी
(B) इसकी रिपोर्ट के आधार पर 1996 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया
(C) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी
(D) सभी कथन असत्य हैं
ANSWER :- B
25. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना?
(A)1974 में
(B) 1975 में
(C) 1980 में
(D) 1986 में
ANSWER :- A
26. किस आन्दोलन ने आन्ध्र प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी?
(A) विशाल आन्ध्र आन्दोलन ने
(B) तेलंगाना आन्दोलन ने
(C) रेड रिबन आन्दोलन ने
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
27. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघ शासित प्रदेश हैं?
(A) 6
(B)7
(C) 8
(D) 9
ANSWER :- B
28. भारत में विविधता मे एकता’ की विशेषता किसने बतायी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू
ANSWER :- D
29. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यो रखा गया?
(A) सामाजिक विकास हेतु
(B) सामाजिक न्याय हेतु
(C) स्वतन्त्रता हेतु
(D) राष्ट्रीय एकता हेतु
ANSWER :- D
30. कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए?
(A) लार्ड माउण्टबेटन
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजा हरीसिंह
ANSWER :- D
👉 HINDI 50 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION |
👉 ENGLISH 50 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION |
👉 ENGLISH 100 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION |
👉 HINDI 100 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION |
👉 BSEB 12TH EXAM ALL SUBJECT 10 PRACTICE MODEL SET PAPER WITH ANSWER
S.N | 12TH ENGLISH 50 MARKS OBJECTIVE |
1 | Our Own Civilization – (C.E.M Joad) |
2 | With The Photograper – (Stephen Leacock) |
3 | Good Manners – (J.C Hill) |
4 | On Letter Writting – (A.G Gardiner) |
5 | Forgetting – (Robert Lynd) |