Class 9th Economics (हमारी अर्थव्यवस्था)

Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- संसाधन के रूप में मानव (Man as Resource)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- संसाधन के रूप में मानव (Man as Resource)


1. भारत में स्त्रियों की साक्षरता दर पुरुषों को साक्षरता दर से-

(A) अधिक है 

(B) कम है 

(C) बराबर है 

(D) बहुत अधिक है

[ उत्तर : (B)]


2. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर है –

(A) 60.5 प्रतिशत 

(B) 65.4 प्रतिशत 

(C) 75.0 प्रतिशत 

(D) 67.5 प्रतिशत

(उत्तर : (B)]


3. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में जीने की औसत आयु –

(A) 75.5 वर्ष 

(B) 45.4 वर्ष 

(C) 80.5 वर्ष 

(D) 63.8 वर्ष

(उत्तर : (D)) 


4. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में मृत्यु-दर है- 

(A) 10.5 

(B) 11.5 

(C) 9.1 

(D) 8.1 

(उत्तर : (D))


5. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी है ? 

(A) 75.4 प्रतिशत 

(B) 65.4 प्रतिशत 

(C) 64.5 प्रतिशत 

(D) 54.2 प्रतिशत 

[उत्तर : (B)]


6. 2011 की जनगणना के अनुसार मानव की भारत में जीवन की प्रत्याशा निम्न से क्या है? 

(A) 65.4 वर्ष 

(B) 63.8 वर्ष 

(C) 60.3 वर्ष 

(D) 64.5 वर्ष 

[उत्तर : (B)]


7. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य की जनसंख्या कितनी थी ? 

(A) 10.2 करोड़ 

(B) 8.9 करोड़

(C) 7.90 करोड़  

(D) 6.90 करोड़ 

[उत्तर : (B)] 


8. मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएँ कौन-कौन सी हैं ? 

(A) भोजन और वस्त्र 

(B) मकान 

(C) शिक्षा एवं स्वास्थ्य

(D) उपर्युक्त सभी 

[उत्तर : (A)] 


9. निम्न में से कौन मानव पूँजी नहीं है ? 

(A) स्वास्थ्य 

(B) प्रशिक्षण 

(C) रेल यातायात 

(D) प्रबंधन 

(उत्तर : (C)]


10. प्रो० अर्मत्य सेन ने प्राथमिक शिक्षा को मानव के लिए क्या बनाने पर जोर दिया है ? 

(A) मौलिक अधिकार 

(B) मौलिक कर्त्तव्य 

(C) नीति-निदेशक तत्त्व

(D) उपर्युक्त सभी 

[उत्तर : (A)] 


11. बिहार की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का अनुपात क्या है ? 

(A) 11.30 प्रतिशत 

(B) 12.65 प्रतिशत 

(C) 15.68 प्रतिशत 

(D) 22.80 प्रतिशत

[उत्तर : (A)]


12. हमारे देश के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है ? 

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु 

(D) केरल 

[उत्तर : (D)]


13. भारत के किस राज्य में साक्षरता का प्रतिशत सर्वाधिक है ? 

(A) बिहार 

(B) पंजाब 

(C) हरियाणा 

(D) केरल 

[उत्तर : (D)]


14. हमारे देश के किस राज्य में साक्षरता दर सवसे कम है ? 

(A) केरल 

(B) गुजरात 

(C) बिहार 

(D) हरियाणा 

[उत्तर : (C)]


Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- संसाधन के रूप में मानव (Man as Resource)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Economics Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *