Class 9th Economics (हमारी अर्थव्यवस्था)

Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- गरीबी (Poverty)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- गरीबी (Poverty)


1. बिहार में 1999-2000 में गरीबी रेखा के नीचे की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना था ? 

(A) 54.3 

(B) 44.3 

(C) 42.6 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


2. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में सर्वाधिक निर्धनता व्याप्त है ? 

(A) उड़ीसा 

(B) बिहार

(C) पं० बंगाल 

(D) उत्तर प्रदेश 

[उत्तर : (A)]


3. 1999-2000 में बिहार में निर्धनता की रेखा से नीचे आने वाली जनसंख्या का प्रतिशत था –

(A) 25.0 प्रतिशत 

(B) 26.10 प्रतिशत 

(C) 42.60 प्रतिशत 

(D) 54.96 प्रतिशत 

[उत्तर : (C)]


4. 1999-2000 में भारत में निर्धनता की रेखा से नीचे आने वाली जनसंख्या का प्रतिशत था –

(A) 26.10 प्रतिशत 

(B) 54.96 प्रतिशत 

(C) 35.97 प्रतिशत 

(D) 27.10 प्रतिशत 

[उत्तर : (A)]


5. ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनों में सम्मिलित हैं –

(A) रिक्शा चालक 

(B) फेरीवाले 

(C) घरेलू नौकर 

(D) भूमिहीन कृषि मजदूर

[ उत्तर : (D)]


6. भारत में सबसे कम निर्धन राज्य है –

(A) बिहार 

(B) गुजरात 

(C) जम्मू एवं कश्मीर 

(D) महाराष्ट्र 

[ उत्तर : (C)]


7. गरीबी रेखा के नीचे की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत विहार में राष्ट्रीय औसत से किस प्रकार है? 

(A) कम है 

(B) बराबर है 

(C) अधिक है

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


8. भारत की प्रमुख आर्थिक समस्या क्या है ? 

(A) आर्थिक विषमता 

(B) कृषि का पिछड़ापन 

(C) निर्धनता 

(D) औद्योगिक पिछड़ापन

[ उत्तर : (C)]


9. निर्धनता में विहार राज्य का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है ? 

(A) पहला 

(B) दूसरा 

(C) तीसरा 

(D) चौथा 

[उत्तर : (B)]


10. ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्यिों के लिए प्रतिदिन कितनी कैलोरी भोजन की आवश्यकता है? 

(A) 2400 कैलोरी 

(B) 2500 कैलोरी 

(C) 2100 कैलोरी 

(D) 2000 कैलोरी 

[उत्तर : (A)]


11. स्वर्ण जयंती स्वरोजगार (SGSY) योजना की शुरुआत कब की गयी ? 

(A) 2000 ई० में 

(B) 1999 ई० में 

(C) 2001 ई० में 

(D) 1998 ई० में 

[उत्तर : (B)]


12. निर्धनता की रेखा के नीचे रहना निम्नांकित में से किसका सूचक है ? 

(A) अमीरी का द्योतक है 

(B) गरीबी का सूचक है 

(C) खुशहाली का सूचक है 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)]


13. शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को प्रतिदिन कितनी कैलोरी भोजन की आवश्यकता होती है ? 

(A) 2400 कैलोरी 

(B) 2300 कैलोरी 

(C) 2200 कैलोरी

(D) 2100 कैलोरी 

[ उत्तर : (D)] 


Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- गरीबी (Poverty)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Economics Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *