Class 9th Economics (हमारी अर्थव्यवस्था)

Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- बिहार के एक गाँव की कहानी


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- बिहार के एक गाँव की कहानी (The Story of a Village of Bihar)


1. उत्पादन के कितने साधन हैं? 

(A) दो 

(B) तीन 

(C) चार 

(D) पाँच

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) पाँच

2. उत्पादन के मौलिक साधन कौन-कौन हैं? 

(A) भूमि एवं श्रम 

(B) पूँजी एवं श्रम 

(C) साहस एवं सगठन 

(D) संगठन एवं पूँजी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) भूमि एवं श्रम 

3. निम्नांकित में से कौन उत्पादन का निष्क्रिय साधन है ? 

(A) भूमि 

(B) श्रम

(C) पूँजी 

(D) उपरोक्त तीनों 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) भूमि 

4. उत्पादन का तात्पर्य है 

(A) उपयोगिता का सृजन करना 

(B) वस्तुओं का उपभोग करना

(C) नयी-नयी वस्तुओं का उपभोग

(D) वस्तुओं की बर्बादी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) उपयोगिता का सृजन करना 

5. निम्नांकित में कौन उत्पादन का साधन नहीं है 

(A) भूमि 

(B) उपभोग 

(C) श्रम 

(D) संगठन 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) उपभोग 

6. निम्नांकित में से कौन उत्पादक नहीं है ? 

(A) बालू का घर बनाने वाला बच्चा 

(B) किसान 

(C) बढ़ई 

(D) वकील 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) बालू का घर बनाने वाला बच्चा 

7. उत्पादन के कार्य में जो जोखिम वहन करता है, वह क्या कहलाता है ? 

(A) व्यवस्थापक 

(B) महाजन 

(C) कृषक 

(D) साहसी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) साहसी 

8. जो व्यक्ति व्यवसाय में जोखिम का वहन करता है, उसे क्या कहते हैं ? 

(A) व्यवस्थापक 

(B) पूँजीपति 

(C) साहसी 

(D) संस्थापक 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) साहसी 

9. निम्नलिखित में कौन श्रम के अन्तर्गत आता है ? 

(A) सिनेमा देखना 

(B) छात्र द्वारा मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना 

(C) शिक्षक द्वारा अध्ययन 

(D) संगीत का अभ्यास आनन्द के लिए करना

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) शिक्षक द्वारा अध्ययन 

10. निम्नांकित में से कौन पूँजी है ? 

(A) एक एकड़ भूमि 

(B) घर का बना हुआ खाना

(C) किसान का हल 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) किसान का हल 

11. कार्यशील पूँजी के अन्तर्गत रखा जाता है 

(A) श्रम को 

(B) मशीन को 

(C) मकान को 

(D) मुद्रा को 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) मुद्रा को 

12. गोपालपुर गाँव की कार्यशील जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग कृषि कार्य करते हैं ? 

(A) 50 प्रतिशत 

(B) 75 प्रतिशत 

(C) 90 प्रतिशत 

(D) 40 प्रतिशत 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) 75 प्रतिशत 

13. निम्नांकित में से कौन पूँजी है ? 

(A) फटी हुई कमीज 

(B) बिना व्यवहार में लायी जाने वाली मशीन 

(C) किसान का हल 

(D) घर के बाहर पड़ा पत्थर 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) किसान का हल 

14. भूमि के अन्तर्गत आता है 

(A) हल 

(B) कारखाना 

(C) जंगल 

(D) कुदाल 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) जंगल 

15. मानसिक श्रम के अन्तर्गत आता है 

(A) मजदूर द्वारा हल चलाना

(B) औरतों द्वारा रोपनी करना

(C) वकील द्वारा कचहरी में बहस करना 

(D) श्रमिक द्वारा मशीन चलाना 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) वकील द्वारा कचहरी में बहस करना 

Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- बिहार के एक गाँव की कहानी


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Economics Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *