Class 9th Geography (भूगोल)

Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- कृषि, खाद्यान्न सुरक्षा एवं गुणवत्ता (Agriculture, Food Security and Quality)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- कृषि, खाद्यान्न सुरक्षा एवं गुणवत्ता (Agriculture, Food Security and Quality)


1. विहारवासियों के जीवन-निर्वाह का मुख्य साधन क्या है ? 

(A) उद्योग 

(B) व्यापार 

(C) कृषि 

(D) नौकरी 

[उत्तर : (C)]


2. राज्य में सिंचाई का कौन-सा साधन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ? 

(A) कुएँ एवं नलकूप 

(B) नहरें 

(C) तालाब 

(D) चौर 

[ उत्तर : (A)]


3. बाढ़ से राज्य में किसकी बर्बादी होती है ? 

(A) फसल की 

(B) मनुष्य एवं मवेशियों की 

(C) आवास की 

(D) इन सभी की 

[उत्तर : (D)]


4. 2008 में विहार की किस नदी में प्रलयंकारी बाढ़ आयी थी ? 

(A) गंगा 

(B) गंडक

(C) कोशी 

(D) सोन 

[ उत्तर : (C)]


5. विहार की कुल जनसंख्या के करीव कितने प्रतिशत लोग गाँवों में निवास करते हैं? 

(A) 70 प्रतिशत 

(B) 50 प्रतिशत 

(C) 37 प्रतिशत 

(D) 63 प्रतिशत 

[उत्तर : (C)]


6. बिहार की खाद्य फसलों में प्रमुख है –

(A) चावल 

(B) खेसारी 

(C) गन्ना 

(D) जूट 

[ उत्तर : (A)]


7. विहार की कुल खेती की जाने वाली भूमि के कितने प्रतिशत भाग में खाद्य फसलों का उत्पादन किया जाता है ? 

(A) 75 प्रतिशत 

(B) 40 प्रतिशत 

(C) 80 प्रतिशत 

(D) 90 प्रतिशत 

[उत्तर : (C)]


8. व्यावसायिक फसल का उदाहरण है –

(A) लाल मिर्च 

(B) बाजरा 

(C) गेहूँ 

(D) चना 

[उत्तर : (A)]


9. आजकल भारत के GDP में कृषि का योगदान कितने प्रतिशत है? 

(A) 51 

(B) 41 

(C) 32 

(D) 22

[उत्तर : (D)]


10. बिहार के GDP में कृषि का योगदान कितना है ? 

(A) 51 प्रतिशत 

(B) 49 प्रतिशत 

(C) 39 प्रतिशत 

(D) 25 प्रतिशत 

[ उत्तर : (B)]


11. निर्धनों में भी निर्धन लोगों के लिए कौन-सा कार्ड उपयोगी है ? 

(A) बी० पी० एल० कार्ड 

(B) अंत्योदय कार्ड 

(C) ए० पी० एल० कार्ड 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (B)]


12. निम्नलिखित में कौन खाद्यान्न के स्रोत हैं ? 

(A) गहन खेती नीति 

(B) आयात नीति 

(C) भंडारण नीति 

(D) उपर्युक्त सभी 

[उत्तर : (D)]


13. शीतकालीन कृषि किसे कहा जाता है ? 

(A) भदई 

(B) खरीफ या अगहनी 

(C) रबी 

(D) गरमा 

[ उत्तर : (B)]


14. सन् 1942-43 में भारत में किस प्रांत में भयानक अकाल पड़ा था? 

(A) बिहार 

(B) राजस्थान 

(C) बंगाल 

(D) उड़ीसा 

[उत्तर : (C)]


15. विगत वर्षों के अंतर्गत भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान की क्या स्थिति है ? 

(A) बढ़ा है 

(B) घटा है

(C) स्थिर है 

(D) बढ़ता-घटता है 

[उत्तर : (B)]


Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- कृषि, खाद्यान्न सुरक्षा एवं गुणवत्ता (Agriculture, Food Security and Quality)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Economics Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *