Class 9th Geography (भूगोल)

Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- भौतिक स्वरूप : संरचना एवं उच्चावच – (Physical Form : Structure & Relief)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- भौतिक स्वरूप : संरचना एवं उच्चावच – (Physical Form : Structure & Relief)


1. हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ? 

(A) पूर्वांचल 

(B) हिमाद्रि 

(C) शिवालिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (C)]


2. निम्नलिखित में से संसार का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ? 

(A) कंचनजंगा 

(B) नंदा देवी 

(C) नामचा बरुआ 

(D) माउंट एवरेस्ट 

[उत्तर : (D)]


3. सतलुज तथा काली नदी के बीच स्थित हिमालय पर्वत श्रेणी को किस नाम से जाना जाता है ? 

(A) कुमाँऊ हिमालय 

(B) नेपाल हिमालय 

(C) असम हिमालय 

(D) पूर्वांचल 

[उत्तर : (A)]


4. पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर है 

(A) अनाईमुडी 

(B) डोडाबेटा 

(C) पालकोण्डा 

(D) नल्लामाला 

[उत्तर : (A)]


5. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है –

(A) अनाईमुडी 

(B) महेंद्रगिरि 

(C) कंचनजंगा 

(D) खासी 

[उत्तर : (B)]


6. गोवा के दक्षिण में स्थित पश्चिम तटीय पट्टी है-

(A) कोरोमंडल 

(B) कन्नड 

(C) कोंकण

(D) उत्तरी सरकार 

[उत्तर : (C)] 


7. एक स्थलीय भाग जो तीन ओर समुद्र से घिरा हो –

(A) तट 

(B) प्रायद्वीप

(C) द्वीप 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[ उत्तर : (B)]


8. निम्न हिमालय के ढालों पर पाए जाने वाले घास के मैदान को कश्मीर में क्या कहा जाता है ? 

(A) मर्ग 

(B) वुग्याल 

(C) पयार 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (A)]


9. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में है ? 

(A) बुर्जिल 

(B) नाथूला 

(C) थागला 

(D) बड़ा लाचा

ला [ उत्तर : (B)]


10. निम्नलिखित में कौन सा भूखण्ड टेथिस नामक सागर के उत्तर में स्थित था ? 

(A) गोंडवाना लैंड 

(B) लॉरेशिया

(C) ये दोनों  

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (B)]


11. विहार के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर हिमालय की कौन-सी श्रेणी है ? 

(A) महान हिमालय 

(B) शिवालिक 

(C) मध्य हिमालय 

(D) पूर्वी हिमालय 

[उत्तर : (B)]


12. सैडल चोटी की ऊँचाई है 

(A) 515 मी 

(B) 460 मी 

(C) 642 मी 

(D) 738 मी 

[उत्तर : (C)]


13. भारत का सबसे प्राचीन भूखण्ड है 

(A) प्रायद्वीपीय पठार 

(B) विशाल मैदान 

(C) उत्तर का पर्वतीय भाग 

(D) तटीय भाग 

[उत्तर : (A)]


14. ‘ऊटी’ क्या है? 

(A) राजस्थान का एक प्रमुख पशु 

(B) दक्षिण भारत का एक पर्वतीय नगर

(C) नदी 

(D) पहाड़ी दर्रा 

[उत्तर : (B)]


15. थार मरुस्थल कहाँ स्थित है? 

(A) अरावली के पश्चिम में

(B) अरावली के पूर्व में 

(C) विंध्याचल के उत्तर में 

(D) विंध्याचल के दक्षिण में 

[उत्तर : (A)]


16. भारत के उत्तरी मैदान का पश्चिमी भाग किस नाम से जाना जाता है ? 

(A) गंगा का मैदान 

(B) यमुना का मैदान 

(C) पंजाब का मैदान 

(D) ब्रह्मपुत्र का मैदान

[ उत्तर : (C)]


17. ब्रह्मपुत्र के मैदान की लंबाई कितनी है ? 

(A) 600 किलोमीटर 

(B) 800 किलोमीटर 

(C) 1,000 किलोमीटर 

(D) 400 किलोमीटर 

[उत्तर : (A)]


18. सतपुरा का सबसे ऊँचा भाग कौन है ? 

(A) अमरकंटक पहाड़ 

(B) अजंता 

(C) जबलपुर 

(D) धूपगढ़ चोटी 

[उत्तर : (D)]


19. खंभात की खाड़ी कहाँ है ? 

(A) भारत और श्रीलंका के बीच

(B) केरल में 

(C) गुजरात में 

(D) ओडिशा में 

[ उत्तर : (C)]


20. इनमें कौन मुख्य हिमालय की श्रेणी है ? 

(A) पटकाई 

(B) जयंतिया

(C) किरथर  

(D) शिवालिक 

[उत्तर : (D)]


21. भारत के पूर्वी भाग में म्यांमार की सीमा का निर्धारण करने वाले पर्वतों का संयुक्त नाम है

(A) हिमालय 

(B) पूर्वांचल 

(C) उत्तरांचल 

(D) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : (B)] 


22. ‘करेवा’ भू-आकृति कहाँ पाई जाती है ? 

(A) कश्मीर हिमालय 

(B) पूर्वी हिमालय

(C) उत्तरी-पूर्वी हिमालय 

(D) हिमालय – उत्तरांचल हिमालय 

[उत्तर : (A)]


23. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘लोकताक’ झील स्थित है ? 

(A) राजस्थान 

(B) उत्तरांचल 

(C) केरल 

(D) मणिपुर 

[उत्तर : (D)]


24. अंडमान और निकोवार द्वीप समूह को कौन-सा जल क्षेत्र अलग करता है? 

(A) 11° चैनल 

(B) 10° चैनल 

(C) अंडमान सागर

(D) मन्नार की खाड़ी

[ उत्तर : (B)]


25. निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है ? 

(A) के 2 

(B) कामेट

(C) माउण्ट एवरेस्ट 

(D) नंदा देवी 

[ उत्तर : (C)]


Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- भौतिक स्वरूप : संरचना एवं उच्चावच – (Physical Form : Structure & Relief)


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science Objective Question
  • Social Science Objective Question
  • Bihar Board Class 9th Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *