Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- भारत के पड़ोसी देश (Neighbouring Countries of India)
Class 9th – कक्षा 9वीं
विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)
Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)
चैप्टर का नाम- भारत के पड़ोसी देश (Neighbouring Countries of India)
1. एवरेस्ट क्या है ?
(A) नेपाल की एक नदी
(B) नेपाल में हिमालय की एक चोटी
(C) नेपाल में सोने की एक खान
(D) नेपाल का एक पहाड़ी नगर
[उत्तर : (B)]
2. धवलागिरि कहाँ है ?
(A) श्रीलंका में
(B) तमिलनाडु में
(C) भूटान में
(D) नेपाल में
[उत्तर : (D)]
3. काठमांडू घाटी कहाँ स्थित है?
(A) हिमाद्रि के उत्तर में
(B) हिमाचल के दक्षिण में
(C) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश में
(D) नेपाल और चीन की सीमा पर
[उत्तर : (C)]
4. इनमें कौन नेपाल की नदी नहीं है ?
(A) कोसी
(B) बागमती
(C) फल्गु
(D) गंडक
[ उत्तर : (C)]
5. नेपाल की राजधानी कहाँ है ?
(A) विराटनगर
(B) वीरगंज
(C) काठमांडू
(D) पोखरा
[उत्तर : (C)]
6. निम्नलिखित में से नेपाल को सीमा भारत के किस राज्य से मिलती है ?
(A) पंजाब
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश
[उत्तर : (B)]
7. ‘महाभारत लेख’ क्या है?
(A) पर्वत श्रृंखला
(B) राजमहल
(C) लेखागार
(D) मैदान
[उत्तर : (A)]
8. गंडक नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) काली गंडक
(C) त्रिशूल नदी
(B) नारायणी नदी
(D) कृष्णा नदी
[उत्तर : (B)]
9. नेपाल का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) धवलागिरि
(B) त्रिकूट
(C) सागरमाथा
(D) गौरीशंकर
[उत्तर : (C)]
10. नेपाल की राजधानी काठमांडू किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(A) कोसी नदी के
(B) नारायणी नदी के
(C) गोदावरी नदी के
(D) बागमती नदी के
[उत्तर : (D)]
11. नेपाल की जनसंख्या कितनी है ?
(A) 3 करोड़ से अधिक
(B) 8 करोड़ से अधिक
(C) 10 करोड़ से अधिक
(D) 22 करोड़ से अधिक
[उत्तर : (A)]
12. नेपाल की तराई समुद्रतल से कितनी ऊँची है ?
(A) 300 मीटर
(B) 600 मीटर
(C) 800 मीटर
(D) 1,000 मीटर
[उत्तर : (A)]
13. जनवरी में काठमांडू घाटी का तापमान कितना रहता है ?
(A) 6°C से 10°C
(B) 15°C से 25°C
(C) 2°C से 18°C
(D) 2°C से भी कम
[उत्तर : (C)]
14. नेपाल की कितनी भूमि पर खेती की जाती है ?
(A) 5 प्रतिशत भूमि पर
(B) 10 प्रतिशत भूमि पर
(C) 18 प्रतिशत भूमि पर
(D) 28 प्रतिशत भूमि पर
[ उत्तर : (C)]
15, नेपाल की सबसे लंबी नदी कौन है ?
(A) कोसी
(B) करनाली
(C) गंडक
(D) घाघरा
[उत्तर : (B)]
16. नेपाल का सबसे विकसित उद्योग कौन है ?
(A) ताँबा
(B) सूती कपड़ा
(C) कुटीर उद्योग
(D) पर्यटन उद्योग
[ उत्तर : (D)]
16. किस पड़ोसी देश के पश्चिम में सिक्किम है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
[उत्तर : (B)]
18. भूटान की सबसे ऊँची चोटी कौन है ?
(A) कंचनजंघा
(B) अन्नपूर्णा
(C) कुलाकांगड़ी
(D) धवलगिरि
[उत्तर : (C)]
19. भूटान का मुख्य पशु कौन है ?
(A) घोड़ा
(B) याक
(C) सूअर
(D) बैल
[उत्तर : (B)]
20. भूटान की राजधानी कहाँ है ?
(A) थिम्पू
(B) ढाका
(C) काठमांडू
(D) यंगून
[उत्तर : (A)]
21. भूटान हिमालय की सर्वाधिक ऊँचाई है
(A) 8848 मीटर
(B) 7554 मीटर
(C) 7115 मीटर
(D) 8850 मीटर
[ उत्तर : (B)]
22. भूटान के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वनों का विस्तार है ?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 68 प्रतिशत
(D) 21 प्रतिशत
[उत्तर : (C)]
23. भूटान की साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 42 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
[ उत्तर : (C)]
24. भूटान का व्यापारिक केंद्र कौन है?
(A) काठमांडू
(B) थिंफू
(C) गंगाटोक
(D) फूत शोलिंग
[उत्तर : (D)]
25. इनमें कहाँ जलविद्युत केंद्र स्थापित किया गया है ?
(A) थिंफू
(B) पारो
(C) पुनाखा
(D) चुखा
[उत्तर : (D)]
26. वांग्लादेश कव स्वतंत्र हुआ ?
(A) 17 दिसम्बर, 1970
(B) 18 अक्टूबर, 1971
(C) 17 दिसम्बर, 1971
(D) 18 मार्च, 1981
[उत्तर : (C)]
27. ब्रह्मपुत्र नदी को वांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मेघना
(B) जमुना
(C) सूरमा
(D) कर्णफूली
[उत्तर : (B)]
28. वांग्लादेश का पूर्व का नाम क्या था ?
(A) पूर्वी पाकिस्तान
(B) पूर्वी बंगाल
(C) पाकिस्तान
(D) मुजीब नगर
[उत्तर : (A)]
29. भारत से सटे पूर्व में कौन-सा देश है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
[उत्तर : (C)]
30. वांग्लादेश में जूट की खेती के लिए कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(A) ढाका
(B) मैमनसिंह
(C) सिलहट
(D) तिपरा
[उत्तर : (B)]
31. श्रीलंका की आकृति किस प्रकार की है?
(A) आयताकार
(B) अंडाकार
(C) त्रिभुजाकार
(D) वृत्ताकार
[उत्तर : (B)]
32. श्रीलंका की राजधानी है
(A) कैंडी
(B) कोलंबो
(C) जाफना
(D) अनुराधा नगर
(उत्तर : (B)]
33. भारत को श्रीलंका से अलग करता है
(A) पाक जलसंधि
(B) श्रीलंका जलसंधि
(C) हरभुज जलसंधि
(D) इनमें से कोई नहीं
(उत्तर : (A) ]
34. श्रीलंका में लोकतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में
[ उत्तर : (D)]
35. श्रीलंका में मुख्य रूप से कौन-सा पेड़ मिलता है ?
(A) सिनकोना
(B) रबड़
(C) नारियल
(D) इनमें सभी
[ उत्तर : (D) ]
36. सिन्धु नदी का बहाव किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) पूरब से पश्चिम
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
37. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहाँ है ?
(A) इस्लामाबाद
(B) कराँची
(C) स्यालकोट
(D) मुलतान
[ उत्तर : (A) ]
38. पाकिस्तान का जन्म कव हुआ ?
(A) 1935
(B) 1945
(C) 1947
(D) 1960
[उत्तर : (C)]
Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- भारत के पड़ोसी देश (Neighbouring Countries of India)
- 9th Class Objective Questions in Hindi
- Social Science Objective Question Class 9th
- Class 9th Objective Question
- 9th Social Science Objective Question
- Social Science Objective Question
- Bihar Board Class 9th Objective Question
- Class 9th All Chapter Objective Question
- Class 9th Social Science VVI Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |