Class 9th Geography (भूगोल)

Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- जनसंख्या (Population)


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- जनसंख्या (Population)


1. भारत में पहली बार एक सम्पूर्ण जनगणना कब की गई ? 

(A) 1872 

(B) 1881 

(C) 1891 

(C) 1901

[ उत्तर : (B)]


2. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन है ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) मध्य प्रदेश 

(C) राजस्थान 

(D) बिहार 

[उत्तर : (A)]


3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जनसंख्या वृद्धि का परिणाम दर्शाता है ? 

(A) एक क्षेत्र की कुल जनसंख्या 

(B) प्रत्येक वर्ष लोगों की संख्या में होने वाली वृद्धि 

(C) जनसंख्या वृद्धि की दर 

(D) प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या

[ उत्तर : (B)] 


4. भारत की औसत आयु संरचना क्या है ? 

(A) 64.6 वर्ष 

(B) 64.9 वर्ष 

(C) 81.6 वर्ष 

(D) 70.2 वर्ष 

[उत्तर : (A)]


5. 2011 ई० को जनगणना में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात को क्या स्थिति है? 

(A) 927 महिलायें 

(B) 990 महिलायें 

(C) 940 महिलायें 

(D) 1010 महिलायें 

[उत्तर : (C)]


6. सबसे अधिक महिला साक्षरता दर निम्नलिखित में से कौन-से राज्य की है ? 

(A) केरल 

(B) मिजोरम 

(C) लक्षद्वीप 

(D) पश्चिम बंगाल

[ उत्तर : (A)]


7. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला बड़ा शहर कौन-सा है ? 

(A) चेन्नई 

(B) दिल्ली 

(C) कोलकाता 

(D) बृहत मुम्बई 

[उत्तर : (D)]


8. निम्नांकित में किसका जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ? 

(A) नागालैंड 

(B) मिजोरम 

(C) अरुणाचल प्रदेश 

(D) मणिपुर 

[उत्तर : (C) ]


9. जनसंख्या में बच्चों का एक बहुत बड़ा अनुपात निम्नलिखित में से किसका परिणाम है ? 

(A) उच्च जन्म-दर 

(B) उच्च मृत्यु-दर 

(C) उच्च जीवन दर 

(D) अधिक विवाहित जोड़े 

[ उत्तर : (D)]


10. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवास, आवादी की संख्या, वितरण एवं संरचना में परिवर्तन लाता है ? 

(A) प्रस्थान करने वाले क्षेत्र में 

(B) आगमन वाले क्षेत्र में 

(C) प्रस्थान एवं आगमन दोनों क्षेत्रों में 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (C)]


11. इनमें कौन भारत की घनी जनसंख्या का प्रमुख कारक है? 

(A) मानसूनी जलवायु 

(B) उद्योगों का विकास 

(C) बहुत दिनों तक ब्रिटिश हुकूमत 

(D) बड़ी-बड़ी नदियों का मिलना

[उत्तर : (A)] 


12. इनमें कहाँ जनसंख्या का घनत्व अधिक मिलता है ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) बिहार

(C) गुजरात  

(D) कर्नाटक

[ उत्तर : (B)] 


13. पश्चिम वंगाल में घनी जनसंख्या क्यों मिलती है ? 

(A) यहाँ कृषि की सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। 

(B) यहाँ धान की उपज साल में दो बार ली जाती है। 

(C) यहाँ छोटे-बड़े उद्योगों का विकास हुआ है। 

(D) इनमें सभी

[उत्तर : (D)] 


14. जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि में कौन सहायक है ? 

(A) लोगों का कार्यनिपुण होना 

(B) व्यापार में वृद्धि होना 

(C) जन्मदर का अधिक होना 

(D) आर्थिक संसाधनों का विकास न होना 

[ उत्तर : (C)]


15. किस राज्य की जनसंख्या में औरतों का अनुपात अधिक है ? 

(A) बिहार 

(B) पश्चिम बंगाल

(C) केरल  

(D) उत्तर प्रदेश 

[उत्तर : (C)]


16. भारत का औसत जनसंख्या घनत्व प्रतिवर्ग किमी क्या है ? 

(A) 318 व्यक्ति 

(B) 325 व्यक्ति 

(C) 302 व्यक्ति 

(D) 288 व्यक्ति 

[ उत्तर : (B)]


17. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या घनत्व कितना है ? 

(A) 274 

(B) 267

(C) 264 

(D) 382 

[उत्तर : (D)]


18. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है ? 

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) केरल 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) बिहार 

[उत्तर : (A)]


19. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल कितने प्रतिशत पुरुष साक्षर हैं? 

(A) 65.33 प्रतिशत 

(B) 60.38 प्रतिशत 

(C) 70.38 प्रतिशत 

(D) 82.14 प्रतिशत

[उत्तर : (D)]


20. भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य की है ? 

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) महाराष्ट्र 

(C) बिहार 

(D) केरल 

[उत्तर : (D) ]


Class 9th Geography Chapter Wise Objective Question | “भारत : भूमि एवं लोग” चैप्टर नाम- जनसंख्या ( Population) 


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science Objective Question Class 9th
  • Class 9th Objective Question
  • 9th Social Science Objective Question
  • Social Science Objective Question
  • Bihar Board Class 9th Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science VVI Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *