Class 9th itihas ki duniya All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘शांति प्रयास’ चैप्टर का प्रशन
चैप्टर नाम- शांति प्रयास (Attempts for Peace)
1. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्रसंघ की विशेष एजेंसी है ?
(A) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) संरक्षण परिषद्
(D) अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संघ
[उत्तर : (C)]
2, संयुक्त राष्ट्रसंघ किस सम्मेलन का सफल परिणाम था ?
(A) डाम्बस्टन ओक्स
(B) सेन फ्रांसिस्को
(C) जेनेवा
(D) पेरिस
[ उत्तर : (A)]
3. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रसंघ के कितने सदस्य हैं ?
(A) 111
(B) 193
(C) 190
(D) 290
[ उत्तर : (B)]
4. राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई
(A) 10 जनवरी, 1920 को
(C) 10 फरवरी, 1943 को
(B) 10 मार्च, 1918 को
(D) 10 अप्रैल, 1921 को
[उत्तर : (A)]
5. राष्ट्रसंघ के सचिवालय का प्रधान कार्यालय
(A) न्यूयार्क में था
(B) पेरिस में था
(D) बर्लिन में था
(C) जेनेवा में था
[ उत्तर : (C)]
6. इसमें कौन राष्ट्रसंघ का सदस्य नहीं था ?
(A) इंगलैण्ड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
[उत्तर : (B)]
7. राष्ट्रसंघ की स्थापना का मूल उद्देश्य था ?
(A) द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि तैयार करना
(B) भविष्य में युद्ध रोकना
(C) राष्ट्रों के बीच मतभेद उत्पन्न करना
(D) इनमें से कुछ नहीं
[उत्तर : (B)]
8. राष्ट्रसंघ अपने उद्देश्य में असफल क्यों रहा?
(A) साम्राज्यवादी देशों के सहयोग के कारण
(B) अन्तर्राष्ट्रीय विकास के कारण
(C) विभिन्न राष्ट्रों के निजी स्वार्थ के कारण
(D) दास प्रथा के कारण
[ उत्तर : (C)]
9. राष्ट्रसंघ की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता है ?
(A) पैरी डुबोय
(B) एमरिक क्रूस
(C) विलियम पेन
(D) वुडरो विल्सन
[उत्तर : (D)]
10. “होली एलायन्स” का जन्मदाता कौन था ?
(A) एलेक्जेण्डर प्रथम
(B) एवी सेंटपरी
(C) बेंथम
(D) रूसो
[उत्तर : (A)]
11. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1919 में
(C) 1945 में
(B) 1930 में
(D) 1949 में
(उत्तर : (C)]
12. संयुक्त राष्ट्रसंघ के सचिवालय का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जेनेवा में
(B) न्यूयार्क में
(C) पेरिस में
(D) लंदन में
[उत्तर : (B)]
13. संयुक्त राष्ट्रसंघ के मुख्य उद्देश्य हैं
(A) सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए प्रयास करना
(B) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा कायम रखना
(C) मानवीय समस्याओं को हल करना
(D) राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को बढ़ावा देना
[उत्तर : (B)]
14. राष्ट्रसंघ की स्थापना के समय सदस्य राष्ट्रों की संख्या कितनी थी ?
(A) 40
(B) 42
(C) 60
(D) 62
[उत्तर : (B)]
15. राष्ट्रसंघ के सचिवालय का मुख्यालय किस नगर में स्थापित किया गया ?
(A) लंदन में
(B) पेरिस में
(C) जेनेवा में
(D) बर्लिन में
[उत्तर : (C)]
16. निम्नलिखित में राष्ट्रसंघ की कौंसिल का स्थायी सदस्य कौन नहीं था ?
(A) इंगलैंड
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जापान
[उत्तर : (C)]
17. 14 सूत्री योजना का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) रूजवेल्ट ने
(B) वाशिंगटन ने
(C) वुडरो विल्सन ने
(D) चर्चिल ने
[उत्तर : (C)]
18. निम्नलिखित में किस राष्ट्र का विभाजन कर इजरायल की स्थापना की गई ?
(A) सीरिया का
(B) लेबनान का
(C) फिलस्तीन का
(D) तुर्की का
[उत्तर : (C)]
19. राष्ट्रसंघ की स्थापना में किसका योगदान नहीं था ?
(A) रॉबर्ट सेसिल
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) जॉन स्मट्स
(D) लियो बुर्जियों
[उत्तर : (B)]
20. राष्ट्रसंघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1945 में
(B) 1946 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में
[ उत्तर : (B)]
21. राष्ट्रसंघ की विफलता का क्या कारण था ?
(A) पेरिस शांति समझौते से राष्ट्रसंघ का असंबद्ध होना
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रसंघ में शामिल होना
(C) इंगलैंड और फ्रांस की अलगाववादी नीति
(D) महाशक्तियों का परस्पर विरोधी दृष्टिकोण
[उत्तर : (D)]
22. उसे किसने अटलांटिक चार्टर जारी किया था ?
(A) वुडरो विल्सन ने
(B) रूजवेल्ट ने
(C) हिटलर ने
(D) मुसोलिनी ने
[ उत्तर : (B)]
23. संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 12 जून
(B) 14 अगस्त
(C) 24 अक्टूबर
(D) 25 दिसंबर
[ उत्तर : (C)]
24. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता किसे प्राप्त नहीं है ?
(A) इंगलैंड को
(B) फ्रांस को
(C) रूस को
(D) जापान को
[ उत्तर : (D)]
25. सुरक्षा परिषद में ‘वीटो’ का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) सभी सदस्य राष्ट्रों को
(B) सिर्फ स्थायी सदस्य राष्ट्रों को
(C) सिर्फ अमेरिका को
(D) सिर्फ चीन को
[उत्तर : (B)]
Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective
9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter
9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया चैप्टर का प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |
Class 9th itihas ki duniya All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘शांति प्रयास’ चैप्टर का प्रशन