Class 10th Science

High School Exam Science Objective Question प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (Management of Natural Resources)

Class 10th Exam Objective Question प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (Management of Natural Resources) Chapter VVI Guess MCQ Objective


प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (Management of Nautral Resources) 


1. निम्नलिखित में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है? 

(A) लकड़ी 

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

[उत्तर : (C)]


2. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है

(A) नाभिकीय संलयन

(B) चन्द्रमा

(C) सूर्य 

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (D)]


3. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल ऊष्मक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं? 

(A) धूप वाला दिन में

(B) बादलों वाला दिन में

(C) गर्म दिन में

 (D) पवनों वाला दिन में 

[उत्तर : (B)]


4. यूरो-II का संबंध है 

(A) वायु प्रदूषण से

(B) जल प्रदूषण से 

(C) मृदा प्रदूषण से

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (A)]


5. वन-संपदा का एक उदाहरण है । 

(A) मिट्टी 

(B) लकड़ी

(C) ताँबा 

(D) ऐलुमिनियम

[उत्तर : (B)]


6. ‘चिपको आन्दोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था 

(A) मिट्टी को 

(B) वृक्षों को

(C) जल को 

(D) इनमें से सभी

[उत्तर : (B)]


7. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत क्या है? 

(A) बायोगैस 

(B) सौर ऊर्जा

(C) पवन ऊर्जा

(D) कोयला 

[उत्तर : (D)]


8. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?

(A) वायु

(B) जल 

(C) मृदा 

(D) जीवधारी

[उत्तर : (C)]


9. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है?

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) उत्तराखंड

(C) राजस्थान 

(D) मध्य प्रदेश

[उत्तर : (B)]


10. वन-संरक्षण का उपाय है 

(A) नये वृक्षारोपण द्वारा

(B) वनों की कटाई पर रोक 

(C) जनसंख्या वृद्धि पर रोक

(D) इनमें से सभी

[उत्तर : (D)]


11. CFC का पूरा नाम बताएँ। 

(A) क्लोरोफलोरिनकार्बन

(B) क्लोरोफ्लोरोक्लोराइड 

(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


12. चिपको आंदोलन की शुरुआत कब हुई? 

(A) सन् 1870 में

(B) सन् 1970 में 

(C) सन् 1980 में

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


13. विश्व के सम्पूर्ण जल का कितना प्रतिशत जल समुद्रों में पाया जाता है?

(A) 70% 

(B) 97%

(C) 42% 

(D) 90%

[उत्तर : (B)]


14. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है ? 

(A) सूखे घास-पत्ते

(B) पॉलीथीन गैस

(C) रबर 

(D) प्लास्टिक की बोतलें 

[उत्तर : (A)]


15. निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है? 

(A) नदी 

(B) कुआँ

(C) तालाब 

(D) समुद्र 

[उत्तर : (B)]


16. गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत है 

(A) कोयला 

(B) पेट्रोल

(C) डीजल 

(D) पवन ऊर्जा

[उत्तर : (D)]



 17. प्राकतिक संसाधन नहीं है 

(A) वायु 

(B) जल

(C) मृदा 

(D) जीवधारी

[उत्तर : (C)]


18. वन संपदा का एक उदाहरण है

(A) मिट्टी 

(B) जल

(C) लकड़ी 

(D) इनमें कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


19. राजस्थान के किस ग्राम में चिपको आंदोलन के क्रम में महिलाओं ने जानें दी थीं?

(A) खेजरी 

(B) रेनी

(C) रनी 

(D) पवना 

[उत्तर : (A)]


20. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है? 

(A) जल-प्रबंधन 

(B) वन संरक्षण

(C) वृक्षारोपण 

(D) भूमंडलीय ताप-वृद्धि 

[उत्तर : (D)]


21. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है ? 

(A) CO2

(B) O2

(C) NH3

(D) N2

[उत्तर : (A)]


22. टिहरी बाँध के टूटने से प्रभावित होनेवाला नगर है 

(A) अयोध्या 

(B) हरिद्वार

(C) बनारस 

(D) काशी 

[उत्तर : (B)]



23. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है 

(A) कोयला

(B) सौर ऊर्जा

(C) पवन ऊर्जा 

(D) बायोगैस

[उत्तर : (A)]


24. वन्य प्राणियों के विलुप्त होने का मुख्य कारण है 

(A) जल की कमी

(B) बाँधों का निर्माण

(C) निर्वनीकरण 

(D) वायु प्रदूषण

[उत्तर : (C)]


Class 10th Matric Exam Science महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 2021
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH 2021 MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

Class 10th vvi Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam 2020 Exam Sience Objective Question, BSEB Matric Board Exam Science Objective Question, Science Objective Question for Matric Exam, Sciece Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam 2020 exam question, Class 10th Exam Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Science Objective Question,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *