Social Science Model Paper Class 10th | Bihar Board 10th Objective Question | BSEB Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन, Matric Exam Social Science Model Set Question in Hindi
Stark Study:- Matric Exam Ka Question | Class 10th Matric Exam Objective Question | Matric Exam | मैट्रिक का मॉडल पेपर | मैट्रिक का क्वेश्चन पेपर | Bihar Board 10th Exam All Subject Objective & Subjective Question | 10th Exam Previous Years Question Paper
Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question – Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social Science Objective Type Question With answer
>> Class 10th Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern
Social Science Model Set- 6
प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलंबन किसने किया?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम
2. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1923
(D) 1924
3. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे?
(A) मैक्सिम गोर्की
(B) लियो डॉल्टसटॉय
(C) कार्ल मार्क्स
(D) ट्रॉटस्की
4. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चितरंजन दास
(D) एनीबेसेंट
5. औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया?
(A) ग्रामीणीकरण
(C) कसबों
(B) शहरीकरण
(D) बंदरगाहों
6. भारत में पहला छापाखाना किन लोगों ने लगाया?
(A) पुर्तगालियों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(B) डचों ने
(D) अंग्रेजों ने
7. सत्ता में साझेदारी का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करने वाला राष्ट्र कौन-सा है?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बेल्जियम
(D) यूगोस्लाविया
8. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है-
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
9. भारत में संविधान के आठवीं सूची के अनुसार कितनी भाषा को मान्यता प्राप्त है?
(A) 16
(B) 20
(C) 22
(D) 25
10. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं-
(A) एक स्तरीय
(B) दो स्तरीय
(C) तीन स्तरीय
(D) चार स्तरीय
11. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) ब्रिटेन
12. बांग्लादेश नामक नया देश का निर्माण कब हुआ है?
(A) 1947
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1975
13. भारतीय लोकतंत्र है
(A) एक सफल लोकतंत्र
(B) विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र
(C) दोनों (A एवं B)
(D) एक असफल लोकतंत्र
14. ‘सूचना का अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
15. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
16. नीति (योजना) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
17. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) हरियाणा
18. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है?
(A) अविकसित
(C) अर्द्धविकसित
(B) विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
19. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है?
(A) व्यावसायिक बैंक
(C) बीमा कम्पनियाँ
(B) सहकारी साख समितियाँ
(D) इनमें सभी
20. सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया था?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
21. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ
22. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?
(A) इंगलैंड
(C) जापान
(B) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
23. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है?
(A) खनिज तेल का
(C) हवा का
(B) सौर ऊर्जा का
(D) पानी का
24. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(C) सतलज नदी
(B) झेलम नदी
(D) व्यास नदी
25. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?
(A) बलुई मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) लाल मृदा
(D) पर्वतीय मृदा
26. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) तारापुर
(B) नरौरा
(C) कलपक्कम
(D) राणाप्रताप सागर
27. भारत के किस राज्य में सोपानी (सीढ़ीनुमा) खेती प्रचलित है?
(A) बिहार
(C) हरियाणा
(B) पंजाब
(T) उत्तराखंड
28. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) श्रीलंका
29. उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
(A) सूरत
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) नोएडा
30. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
(A) बिहार
(C) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(D) केरल
31. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है?
(A) 5.62%
(B) 6.87%
(C) 7.32%
(D) 8.62%
32. कॉवर झील स्थित है—
(A) दरभंगा जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(B) भागलपुर जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में
33. सुनामी किस स्थान पर आता है?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें से कोई नहीं
34. बिहार की किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) पुनपुन
35. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है?
(A) सांप्रदायिक दंगा
(C) रेल दुर्घटना
(B) आतंकवाद
(D) इनमें से कोई नही
36. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) आतंकवाद
(D) भूकम्प
37. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना
38. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिणी बिहार
(C) पश्चिमी बिहार
(D) उत्तरी बिहार
39. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) अनुकेन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं
40. सूखा किस प्रकार की आपदा है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें कोई नहीं
Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Social Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question,
Matric Exam Social Science Model Set Question in Hindi
Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam Exam question, Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन