10th Social Science Model Set

Class 10th Social Science Model Paper Question – कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर

Class 10th Social Science Model Paper Question – कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन

Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social  Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social  Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social  Science Objective Type Question With answer


>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern


10th Social Science VVI Model Set- 2


प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।


1. ‘रक्त एवं लौह की नीति’ का अवलम्बन किसने किया था?

(A) हिटलर 

(B) विलियम प्रथम

(C) बिस्मार्क 

(D) मेजिनी


2. “यूरोप का मरीज” किसे कहा जाता है? 

(A) प्रशा को 

(B) आस्ट्रिया को

(C) तुर्की को 

(D) ब्रिटेन को


3. बोल्शेविक क्रांति कब हुई? 

(A) अगस्त 1905 में

(B) फरवरी 1917 में

(C) नवंबर 1917 में

(D) दिसंबर 1917 में


4. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे? 

(A) मैक्सिम गोर्की

(B) लियो टॉल्सटॉय

(C) कार्ल मार्क्स 

(D) ट्रॉटस्की


5. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है? 

(A) वियतनाम 

(B) लाओस

(C) कम्बोडिया 

(D) थाईलैंड


6. रम्पा विद्रोह कब हुआ? 

(A) 1917 

(B) 1916

(C) 1918 

(D) 1919


7. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था? 

(A) हैम्फ्री डेवी 

(B) क्राम्पटन

(C) जेम्स हारग्रीब्ज

(D) जॉन के


8. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है? 

(A) ग्राम 

(B) कस्बा

(C) नगर 

(D) महानगर


9. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से बाहर ले जाए जाते थे? 

(A) पूर्वी क्षेत्र 

(B) पश्चिमी क्षेत्र

(C) उत्तरी क्षेत्र 

(D) दक्षिणी क्षेत्र


10. “गार्डन सीटी” की अवधारणा किसने विकसित की थी? 

(A) ऐबेजेनर हार्बड

(B) विलियम

(C) नेपोलियन 

(D) टॉसमान


11. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है? 

(A) प्रत्यक्ष 

(B) अप्रत्यक्ष

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें कोई नहीं


12. “एक आदमी अपना सब कुछ छोड़ सकता है, परंतु वह जाति व्यवस्था में अपने विश्वास की तिलांजलि नहीं दे सकता।” यह कथन है।

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाबा साहेब अम्बेडकर

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) जगजीवन राम


13. संघ सरकार का उदाहरण है। 

(A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) ब्रिटेन 

(D) इनमें कोई नहीं


14. ग्राम पंचायत का बजट कौन पास करता है? 

(A) मुखिया

(B) पंचायत समिति 

(C) जिला परिषद्

(D) ग्रामसभा


15. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है? 

(A) भारत 

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) ब्रिटेन


16. “हाँ! असम्मानित लोकतंत्र, मैं तुझे प्यार करता हूँ।” यह कथन है 

(A) अब्राहम लिंकन

(B) एडवर्ड कारपेंटर 

(C) जॉर्ज वाशिंगटन

(D) अरस्तू


17. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है 

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) राष्ट्रहित 

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) अलगाववाद


18. इनमें बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे? 

(A) ज्योतिबा फूले –

B) साहू महाजन

(C) बी. आर. अम्बेदकर

(D) स्व. कांशी राम


19. इनमें से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है? 

(A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) भारत 

(D) इनमें से कोई नहीं


20. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है 

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक 

(D) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक


21. विनिमय के कितने रूप हैं? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच


22. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है? 

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक


23. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है? 

(A) सेवा 

(B) औद्योगिक

(C) कृषि 

(D) इनमें कोई नहीं


24. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है? 

(A) फोर्ड मोटर्स

(B) कोका-कोला

(C) सैमसंग 

(D) इनमें सभी


25. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई? 

(A) 1980 

(B) 1987

(C) 1986 

(D) 1988


26. भारत मानक ब्यूरो है 

(A) भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था

(B) एक अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था

(C) एक राज्य की मानकीकरण संस्था 

(D) उपर्युक्त सभी


27. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है? 

(A) बलुई मृदा

(B) रेगुर मृदा

(C) लाल मृदा 

(D) पर्वतीय मृदा


28. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मन्दिर’ कहा था? 

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(C) पंडित नेहरू

(D) स्वामी विवेकानन्द


29. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है? 

(A) 15% 

(B) 21%

(C) 30% 

(D) 7%


30. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है? 

(A) चूना-पत्थर 

(B) बॉक्साइट

(C) ग्रेनाइट 

(D) लोहा


31. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है 

(A) डिगबोई 

(B) झरिया

(C) घाटशीला 

(D) जादूगोड़ा


32. झूम खेती भारत के किस क्षेत्र में की जाती है? 

(A) उत्तरी 

(B) दक्षिणी

(C) पूर्वोत्तर 

(D) पश्चिमी


33. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है? 

(A) पेट्रो-रसायन 

(B) लौह-इस्पात

(C) चीनी उद्योग

(D) चित्तरंजन लोकोमेटिव


34. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है? 

(A) जमालपुर 

(B) भागलपुर

(C) मुंगेर 

(D) पटना


35. संजय गाँधी जैविक उद्यान बिहार राज्य के किस नगर में स्थित है? 

(A) राजगीर 

(B) बोधगया

(C) बिहारशरीफ 

(D) पटना


36. हैश्यूर विधि में ढालू हिस्सा दिखाई देता है 

(A) काला 

(B) बैंगनी

(C) बादामी 

(D) पीला


37. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है 

(A) सार्वजनिक टेलीफोन

(B) मोबाइल 

(C) वॉकी-टॉकी 

(D) रेडियो


38. बाढ़ क्या है? 

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवजनित आपदा 

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें कोई नहीं


39. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए? 

(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर

(B) गाँव के बाहर

(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर 

(D) खेतों में


40. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है 

(A) नदियों को आपस में जोड़ देना

(B) वर्षा जल संग्रह करना

(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना

(D) इनमें कोई नहीं


Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK

Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam Social Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question, Social Science Objective Question for Matric Exam, Social Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam Question

Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *