Polytechnic Exam Polytechnic Physics Question

Polytechnic Exam Previous Year Question Motion Force & Energy गति बल और ऊर्जा , Polytechnic Exam Previous Year Question Physics ChapterWise Question 

प्लवन ( Floation) Chapter Previous Years Question for Polytechnic Exam


स्मरणीय तथ्य 

बर्फ का टुकड़ा पानी पर इस प्रकार तैरता है कि उसका लगभग 90% आयतन पानी में डूबा रहता है और केवल 10% पानी की सतह के ऊपर निकला रहता है।

 1 सेमी, पारा स्तम्भ का दाब लगभग 1.33x 103 न्यूटर/मीटर2 (या पास्कल) के बराबर होता है। 

    इसी प्रकार सामान्य वायुमण्डलीय दाब 76 सेमी. पारा स्तम्भ के बराबर होता है जो लगभग 1×10पास्कल के समतुल्य है।

 ऋतु विज्ञान में वायुदाब को बार नामक मात्रक से व्यक्त किया जाता है। 

1 बार = 105 न्यूटर/मीटर

1 मिली बार = 10-3 x 105 = 102 न्यूटन/मीटर2

वायु का घनत्व 1.29 किग्रा./मीटर3 है।

यदि ठोस का घनत्व ठीक द्रव के घनत्व के बराबर हो तो ठोस पूर्णत: द्रव में डूबकर तैरेगा।


📍 MATH ALL QUESTION CLICK HERE
📍 PHYSICS ALL QUESTION CLICK HERE
📍 CHEMISTRY ALL QUESTION CLICK HERE

वस्तुनिष्ठ प्रशन और उत्तर Objective Question प्लवन ( Floation)


1. जब कोई पिण्ड द्रव में प्लवन करती है तब पिण्ड का भार क्या होगा ?

(a) उसके डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार से अधिक

(b) उसके डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार से कम

(c) उसके डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर

(d) पिण्ड के आयतन के बराबर आयतन के द्रव के भार के बराबर


2. तैरते हुए पिण्ड के स्थायित्व के लिए आप्लव केन्द्र को तैरते पिण्ड के गुरुत्व-केन्द्र से किधर होना चाहिए ?

(a) गुरुत्व केन्द्र पर होना चाहिए

(b) गुरुत्व केन्द्र से नीचे होना चाहिए

(c) गुरुत्व केन्द्र के ऊपर होना चाहिए 

(d) कहीं भी होना चाहिए


3. किसी पिण्ड की तौल हवा में 20 ग्राम तथा पानी में 15 ग्राम है। उसका आयतन क्या होगा ?

(a) 20 cm

(b) 15 cm3

(c) 5 cm3

(d)  4 / 3 cm


4. 20 N भार के एक पिण्ड को पानी में डुबाने पर पिण्ड का आभासी ” भार 18 N है। पिण्ड का घनत्व क्या है ? 

(a) 20 kg/m3

(b) 18 kg/m3 

(c) 104 kg/m3

(d) 2 kg/m


5. किसी द्रव में तैरते पिण्ड पर लगता हुआ प्लवन बल निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?

 (a) पिण्ड के द्रव्यमान पर

(b) पिण्ड के घनत्व पर 

(c) पिण्ड के आकार पर

 (d) पिण्ड के भार पर


6. किसी पिण्ड को ज्यों-ज्यों किसी द्रव में डूबाया जाता है उत्प्लावन बल अचर होता जाता है, क्योंकि-

(a) पिण्ड आधा डूबा रहे

(b) पिण्ड पूरा डूबा रहे

(c) पिण्ड चौथाई डूबा रहे

(d) पिण्ड तीन चौथाई डूबा रहे 


7. एक बीकर में 1.2 विशिष्ट घनत्व का एक द्रव रखा है। इसमें बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। बर्फ का विशिष्ट घनत्व 0.9 है। सभी बर्फ पिघल जाने पर द्रव का तल क्या होगा?

(a) ऊपर उठेगा 

(b) नीचे गिरेगा

(c) यथावत रहेगा

 (d) पहले ऊपर उठेगा फिर नीचे जायेगा


8. यदि किसी प्लवनमान पिण्ड का आप्लव-केन्द्र (Meat-Centre) पिण्ड के गुरुत्व केन्द्र से ऊपर हो तो उस पिण्ड का स्थायित्व कैसा होगा?

(a) बढ़ेगा 

(b) घटेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) कभी बढ़ेगा कभी घटेगा।


9. समान आयतन के एक कॉर्क एवं एक पत्थर को पानी में डाला जाता है तो किसके भार में अधिक कमी आयेगी ? 

(a) पत्थर के भार में

(b) कॉर्क के भार में

(c) दोनों में समान ही कमी होगी 

(d) सभी कथन गलत है


10. पनडूब्बी की अभिकल्पना में किस सिद्धांत का उपयोग होता है ? 

(a) न्यूटन का

 (b) ऊर्जा संरक्षण का 

(c) आर्किमिडीज का

(d) पास्कल


11. जब पानी में चीनी डाला जाता है, तो पानी के घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?

(a) स्थिर रहता है

(b) घटता है

(c) बढ़ता है 

(d) सब बातें होती है


12. यदि दूध से मक्खन निकाल दिया जाय तो उसके घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?

(a) घनत्व घटता है

(b) घनत्व बढ़ता है 

(c) घनत्व स्थिर रहता है

(d) कुछ नहीं होता है


13. पारे का आपेक्षिक घनत्व 13.6 है, तो S.I. में इसका घनत्व क्या  होगा ? 

(a) 13.6 kg|m3

(b) 1.36 kg/m

(c) 13.6 x 103 kg|m3

(d) 1360 kg|m3


14. किसी पिण्ड को ज्यों-ज्यों किसी द्रव में डुबाया जाता है, उत्प्लावन बल अचर हो जाता है, जब

(a) पिण्ड आधा डूबा रहे

(b) पिण्ड पूरा डूबा रहे । 

(c) पिण्ड तीन चौथाई डूबा रहे

(d) पिण्ड एक चौथाई डूबा रहे


15. जब कोई पिण्ड किसी द्रव में पूर्णतः डुब जाता है, तो 

(a) पिण्ड का भार महत्तम हो जाता है 

(b) उत्प्लावन बल पिण्ड के भार से ज्यादा हो जाता है

(c) उप्लावन बल पिण्ड के भार से कम हो जाता है 

(d) उत्प्लावन बल अचर हो जाता है ।


16. एक बर्फ की सिल्ली में लेड धातु का टुकड़ा सटा है। यह सिल्ली पानी भरे ग्लास में तैरता है। यदि बर्फ पूर्णतः पिघल जाता है तो पानी की सतह का क्या होगा? 

(a) ऊपर उठेगा

(b) नीचे घटेगा

 (c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) पहले नीचे जायेगा पुन: ऊपर उठेगा 


17. एक हवाई जहाज जब ऊपर आता है तो हवा का उत्प्लावन बल 

(a) बढ़ेगा 

(b) घटेगा

(c) वही रहेगा 

(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा।


18. एक बर्फ का टुकड़ा पानी से भरे एक ग्लास में तैर रहा है। पूरी बर्फ को पिघल जाने पर पानी के तल का क्या होगा ? 

(a) बढ़ेगा 

(b) घटेगा

(c) पूर्ववत् रहेगा

 (d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा


19. लोहे की काँटी का भार किसमें कम होगा ? 

(a) मिट्टी के तेल में

(b) पानी में 

(c) ग्लिसरीन में

(d) पारे में


20. स्याही भरी फाउन्टेन पेन के ऊँचाई पर जाने से उनके अन्दर की स्याही बाहर निकल जाती है, चूंकि

(a) स्याही द्रव है

(b) दाब घटने से आयतन बढ़ जाता है

(c) दाब बढ़ने से आयतन घट जाता है 

(d) इनमें से कोई नहीं


21. जब जहाज नदी से समुद्र में आता है तो कुछ ऊपर उठ जाता है। क्योंकि

(a) समुद्र में जल का घनत्व अधिक है 

(b) समुद्र तट पर दबाव कम है।

 (c) जहाज का घनत्व बदल जाता है 

(d) समुद्र का जल नमकीन होता है


22. समान घनत्व वाले द्रव में किसी पिण्ड को यदि डूबाया जाय तो पिण्ड का

(a) भार विस्थापित द्रव के भार से ज्यादा होगा

(b) भार विस्थापित द्रव के भार से कम होगा

(c) आभासी भार शून्य होगा। 

(d) सभी गलत है


23. जल पर बर्फ का टुकड़ा तैरता है, क्योंकि 

(a) बर्फ से जलवाष्प उठती है

(b) बर्फ से भीतर ताप रहता है 

(c) बर्फ का घनत्व जल से कम रहता है

 (d) बर्फ का घनत्व जल से अधिक है


POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी
📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर, प्लवन Floation Chapter Previous Years Question for Polytechnic Exam

bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic प्लवन Floation Chapter Previous Years Question for Polytechnic Exam, previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020, 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

bihar up jharkhand polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, प्लवन Floation Chapter Previous Years Question for Polytechnic Exam, bihar polytechnic up jharkhand previous year question paper, polytechnic exam, all india up bihar jharkhand polytechnic exam 2020, bihar up jharkhand polytechnic result 2020, प्लवन Floation Chapter Previous Years Question for Polytechnic Exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *