Polytechnic Exam 2020 VVI Question Polytechnic PE Previous Year Question Paper
Chemistry Question Paper Model Practice Set – 1
1. निम्न में कौन-सा उसी समूह में है जिसमें C है ?
(a) Si
(b) Na
(c) F
(d) B
2. कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते हैं
(a) कोल गैस
(b) जल गैस
(c) वायु-अंगार गैस
(d) प्राकृतिक गैस
3. निम्नलिखित में किस किरण की आयनन क्षमता सबसे अधिक है?
(a) α -किरणों की
(b) β – किरणों की
(c) Y-किरणों की
(d) इनमें कोई नहीं
4. पीतल एक मिश्र धातु है
(a) लोहे और ताँबे का
(b) ताँबे और जस्ते का
(c) ताँबे और निकल का
(d) ताँबे और ऐल्युमिनियम का
5. निम्नांकित में लेविस अम्ल है
(a) HCL
(b) H2O
(c) निर्जलीय AlCl3
(d) C2H4
VVI Question For Polytechnic Entrance Exam
6. S.T.P. पर 88 ग्राम CO2 का आयतन होगा :
(a) 22.4 लीटर
(b) 8.4 लीटर
(c) 44.8 लीटर
(d) 88.8 लीटर
7. तत्त्व 17 8 O के लिए न्यूट्रॉनों की संख्या है
(a) 17
(b) 8
(c) 9
(d) 10
8. शुष्क बर्फ है
(a) बिना जल के ठोस बर्फ
(b) ठोस SO2
(c) ठोस CO2
(d) ठोस बेन्जीन
9. निम्नलिखित में से कौन यौगिक ऐल्केन नहीं है?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C2H6
(d) C4H10
10. स्थायी कठोरता दूर करने के लिए प्रयुक्त यौगिक है :
(a) CaCO3
(b) Na2CO3
(c) MgCO3
(d) ZnCO3
11. XeFe6 अणु की आकृति है
(a) अष्टफलकीय
(b) पंचभुजीय द्विपिरैमिडीज
(c) विकृत अष्टफलकीय
(d) चतुष्फलकीय
12. मेथेन के 1023 अणुओं का द्रव्यमान इसके निकटवर्ती होगा (आवोगाद्रो संख्या = 6x 1023)
(a) 3 ग्राम
(b) 6 ग्राम
(c) 1 ग्राम
(d) 10 ग्राम
13. निम्नलिखित में से किसके नाभिक में कोई न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(a) 1H1
(b) 1D2
(c) 1T3
(d) 2He4
14. एरोमैटिक यौगिकों का मुख्य स्रोत है
(a) फल
(b) विन्टर ग्रीन तेल
(c) पेट्रोलियम
(d) चींटी
15. टेरीलीन होती है
(a) पॉली एस्टर
(b) पॉली ईथर
(c) पॉली एमाइड
(d) लम्बी शृंखला के हाइड्रोकार्बन
16. निम्न में कौन क्षारीय KMnO4 को रंगहीन करता है ?
(a) C3H8
(b) C2H4
(c) CH4
(d) CCI4
17. लाल तप्त लोहे पर 72 ग्राम जलवाष्प प्रवाहित करने पर S.T.P. पर H2 का कितना आयतन प्राप्त होगा?
(a) 22.4 लीटर
(b) 44.8 लीटर
(c) 89.6 लीटर
(d) 67.4 लीटर
18. बारूद होता है
(a) यौगिक
(b) तत्त्व
(c) मिश्रण
(d) तरल
19. संचायक सेलों में सबसे सर्वोत्तम है :
(a) लेड संचायक
(b) पारा संचायक
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
20. लकड़ी से कोयला बनाने की धीमी रासायनिक प्रक्रिया कहलाती है :
(a) अपघटन
(b) ऑक्सीकरण
(c) आसवन
(d) कार्बनीकरण
21. वे वैज्ञानिक जिन्होंने परमाणु सिद्धान्त की खोज की, वे हैं
(a) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(b) मैडम क्यूरी
(c) अलबर्ट आइन्स्टीन
(d) जॉन-डॉल्टन
22. यदि कार्बन के परमाणुओं के 1 मोल का द्रव्यमान 12 ग्राम हो, तो कार्बन के 1 परमाणु का द्रव्यमान ग्राम में ज्ञात करें :
(a) 2 x 10-22 ग्राम
(b) 1.99 x 10-23 ग्राम
(c) 3 x 10-23 ग्राम
(d) 2.99 x 10-23 ग्राम
23. परमाणु संख्या 29 वाले तत्त्व का आवर्त सारणी में स्थान निर्धारित करें।
(a) II B
(b) I B
(c) I A
(d) II A
24. एक विलयन जिसमें 0.1 M हाइड्रोजन आयन उपस्थित है का pH मान क्या होगा?
(a) 10
(b) 1
(c) -1
(d) 10
25. गंधक की अपररूपता का कारण है
(a) यह विभिन्न संयोजकता दर्शाता है
(b) इसके परमाणु अनेक प्रकार से जुड़े रहते हैं
(c) इसके बहुत कम समभारिक हैं
(d) इसके अनेक समस्थानिक हैं
26. 0.5 M NaCl के किंस आयतन में NaCl के 0.20 मोल होंगे?
(a) 400 ml
(b) 200 ml
(c) 100 ml
(d) 180 ml
27. ‘धोने वाले सोडे’ (Washing soda) का रासायनिक सूत्र है:
(a) NaHCO3
(b) Na2CO3 .10H2O
(c) CaOCl2
(d) CaSO4. 2H2O
28. निस्तापन दूर करता है
(a) CO2 + S
(b) H2O + H2S
(c) H2O + CO
(d) H2O + CO2
29. निम्न में से किस यौगिक में क्लोरीन की ऑक्सीरण संख्या + 5 है ?
(a) HCIO4
(b) HCIO3
(c) HCIO2
(d) HCIO
30. अभिक्रिया Li + N2 → का उत्पाद है
(a) Li3N
(b) Li3N2
(c) NO
(d) LiN2
Polytechnic Exam 2020 VVI Question Polytechnic PE Previous Year Question Paper Bihar Polytechnic PE PPE Exam Question paper VVI Question UP Bihar Jharkhand Polytechnic Entrance Exam Bihar Polytechnic PE Exam 2020 Chemistry Previous Year Question Bank Polytechnic Exam Question Polytechnic Exam 2020 VVI Question Polytechnic PE Previous Year Question Paper Bihar Polytechnic PE PPE Exam Question paper VVI Question UP Bihar Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 12th Board VVI Question
Mujhe bahut achha laga answer questions kar ke I am very happy 😊