Polytechnic Exam Polytechnic Physics Question Bank

UP Polytechnic Exam Previous Year Question Physics Question for Polytechnic Course Set  5

Polytechnic Exam Previous Year Physics Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन

BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern 

Polytechnic Exam Physics Question Bank Set  5


1. यदि एक छड़ चुम्बक को लम्बाई में 4 भागों में बाँटा जाय, तब ध्रुवों की कुल संख्या होगी : 

(a) 4

(b) 6

(c) 8 

(d) 2


2. एक लकड़ी का टुकड़ा जल में तैरता है एल्कोहॉल में यह टुकड़ा

(a) ऊँचाई पर प्लावित होगा

(b) पहले की भाँति ठहरा रहेगा

(c) डूब जाएगा 

(d) डुबेगा और उठेगा


3. किसी नली से प्रवाहित होने वाले द्रव का जब वेग बढ़ता है, तो उसका दाब

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) अचर रहता है

(d) शून्य रहता है।


4. 3Ω तथा 2Ω के दो तारों को क्रमशः समांतर क्रम में जोड़ा गया है। उसके बाद इस संयोजन को 4Ω प्रतिरोध के तीसरे तार के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है। परिपथ को बैटरी लगाकर पूर्ण करने पर मुख्य धारा 0.5 ऐम्पियर होती है। 2Ω प्रतिरोध से प्रवाहित होनेवाली धारा का मान होगा :

 (a) 2 ऐम्पियर

(b) 0.20 ऐम्पियर 

(c) 0.3 ऐम्पियर

(d) इनमें कोई नहीं


5. M द्रव्यमान का एक पिंड v वेग से एक दीवार से टकराता है और उसी चाल से वापस आता है। पिंड के संवेग में परिवर्तन है

(a) शून्य

(b) Mv 

(c) 2Mv

(d) – Mv


6. एक चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किस पर एक बल डाल सकता है? 

(a) स्थिर चुम्बक

(b) गतिशील आवेश

 (c) गतिशील चुम्बक

(d) उपर्युक्त सभी 


7. 24 N का कोई बल किसी वस्तु पर लगकर 12 m/s2 तथा दूसरी पर लगकर 6 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है। यदि दोनों वस्तुएँ एकसाथ बाँध दी जाए, तो वह बल कितना त्वरण उत्पन्न करेगा? 

(a) 8 m/s2

(b) 4 m/s2

(c) 16 m/s2

(d) 2 m/s2


8. दाब इसमें नहीं मापा जा सकता है : 

 (a) N/m2

(b) बार 

(c) पास्कल

 (d) kg wt


9. मानव नेत्र में निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए उपयोग में आने वाला लेन्स होता है 

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) समतल

(d) अभिसारी


10. 15 सेमी, फोकसान्तर वाले उत्तल लेंस से कितनी दूरी पर किसी वस्तु को रखा जाए कि उसका 3 गुना आवर्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सके?

 (a) 10 सेमी

(b) 15 सेमी 

(c) 20 सेमी

(d) 25 सेमी


11. गुरुत्वीय त्वरण (Acceleration due to Gravity) का मान

 (a) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर बराबर होता 

(b) सभी स्थानों पर बराबर होगा

(c) चन्द्रमा पर अधिक है, क्योंकि उसकी त्रिज्या कम है

(d) पृथ्वी के अक्षांश पर निर्भर करता है

S.N PHYSICS PREVIOUS YEAR QUESTION 
1 QUESTION BANK SET 1 
2 QUESTION BANK SET 2
3 QUESTION BANK SET 3
4 QUESTION BANK SET 4

12. 1 N भार की गतिज ऊर्जा 1 J है जबकि उसकी चाल है: 

 (a) 0.45 m/s

(b) 1 m/s 

(c) 1.4 m/s

(d) 4.4 m/s


13. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का साधन है

(a) टेलीफोन

(a) माइक्रोफोन 

(c) विद्युत चुम्बक

(d) डायनेमो


14. एक तरंग दृढ़ पटल से परावर्तित होती है, उसकी कला में कितना परिवर्तन हो जाएगा?

(a) π / 2

(b) π

(c) 3π / 2

(d) 2π


15. किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक (melting point) पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं

(a) ठोस का गलनांक 

(b) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा

 (c) ठोस का क्वथनांक 

(d) वाष्पण


16. किसी धातु के रेखीय प्रसार गुणांक 0.000015°C है। इसका क्षेत्रफीय प्रसार गुणांक होगा

(a) 0.000030/°C

(b) 0.000015/°C

 (c) 0.000060/°C

(d) 0.000045/°C

POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी
📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

17. यह तथ्य कि धारा एक चुम्बकीय क्षेत्र से सम्बंधित है, इनके द्वारा खोजा गया : 

(a) ओर्टेड

(b) मैक्सवेल 

(c) फैराडे

(d) ओह्म


18. सेकंड पेण्डुलम का आवर्तकाल होता है

(a) 4 सेकंड

(b) 2 सेकंड 

(c) 1 सेकंड

 (d) 3 सेकंड


19. एक स्वरित्र की आवृत्ति 100 Hz प्रति सेकंड है, तो उसके कंपन का आवर्तकाल कोटिमान में क्या है ?

(a) 10-1 सेकंड

(b) 10-2 सेकंड 

(c) 10-3 सेकंड

(d) 104 सेकंड


20. सभी तारे इस प्रकार गतिशील प्रतीत होते 

(a) पश्चिम से पूर्व

(b) पूर्व से पश्चिम

(c) उत्तर से दक्षिण

(d) दक्षिण से उत्तर


21. धन किरणें निम्न पुँज होती हैं : 

(a) पॉजीट्रॉन’

(b) प्रोटॉन 

(c) α-कण

(d) धनायन


22. एक सरल सूक्ष्मदर्शी की शक्ति 50 डायोप्टर है तो इसके द्वारा बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन क्या होगा?

(a) 10.5

(b) 12 

(c) 13.5

(d) 14


23. मानव आँख को दिखने वाली प्रकाश . तरंगदैर्घ्य है : 

 (a) 100 nm

(b) 300 nm 

(c) 600 nm

(d) 800 nm


24. यदि रेडार से वायुयान तक रेडियो तरंग को आने-जाने में 10-3 सेकंड समय लगता है तो वायुयान की दूरी है :

(a) 75 सेमी

(b) 300 किमी

(c) 150 किमी

(d) 1000 किमी 


25. निम्नांकित में से प्रति चुम्बकीय पदार्थ है : 

(a) लोहा

(b) विस्मथ 

(c) निकेल

(d) कोबाल्ट


26. तरंग के शीर्ष की ऊँचाई कहलाती है . इसका :

(a) विस्थापन

(b) दूरी 

(c) आवृत्ति

(d) आयाम


27. विद्युत-मोटर किस सिद्धान्त पर कार्य करती हैं?

(a) फैराडे के नियम 

(b) लेंज के नियम 

(c) ओम के नियम 

(d) फ्लेमिंग के नियम


28. घरों में पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं : 

(a) श्रेणीक्रम में

(b) मिश्रित क्रम में 

(c) समांतर क्रम में 

(d) किसी भी क्रम में नहीं


29. धूमकेतु की पूँछ होती है 

(a) सूर्य की ओर

(b) सूर्य के विपरीत

(c) मंगल की ओर 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


30. प्रकाश का विद्युत सेल: 

(a) विद्युत को प्रकाश में बदलता है

(b) प्रकाश को विद्युत में बदलता है

(c) प्रकाश का संचय करता है 

(d) विद्युत् का संचय करता है


BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर

bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020,

IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *