Polytechnic Exam Polytechnic Physics Question

Polytechnic Exam 2020 Physics Previous Year Question पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन

Polytechnic Exam 2020 Physics Previous Year Question पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन

Polytechnic Exam Previous Year Question Motion Force & Energy गति बल और ऊर्जा , Polytechnic Exam Previous Year Question Physics ChapterWise Question 

गति के नियम और घर्षण  ( Laws of Motion and Friction) Previous Years Question for Polytechnic Exam


¤ स्मरणीय तथ्य 

प्रथम गति नियम-प्रत्येक वस्तु अपनी विराम की अवस्था या सरल रेखा में एकसमान गति की अवस्था तब तक बनाए रखती है। जब तक कि उस पिण्ड पर कोई बाहरी असंतुलित बल कार्य न करे।

द्वितीय गति नियम-किसी वस्तु पर कोई असंतुलित बाहरी बल के कार्य करने से उस वस्तु में उत्पन्न त्वरण बल के समानुपाती होता है और वस्तु के द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है तथा त्वरण की दिशा बल की दिशा में होती है।

तृतीय गति नियम-यदि दो वस्तुएँ अन्योन्य क्रिया करती हैं, तो पहली वस्तु द्वारा दूसरी वस्तु पर लगाया गया बल दूसरी वस्तु द्वारा पहली वस्तु पर लगाए गए बल के बराबर और विपरीत दिशा में होता है।

[ क्रिया (Action) और प्रतिक्रिया (Reaction) के पदों में न्यूटन के तृतीय गति नियम को इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है-“क्रिया के बराबर विपरीत प्रतिक्रिया होती है तथा विपरीत दिशा में होती है।”]

जड़त्व (Inertia)- प्रत्येक वस्तु को अपनी विराम की अवस्था अथवा सरल रेखा में एकसमान गति की अवस्था बनाए रखने की प्रवृत्ति (गुण) होती है। पहले गुण को विराम का जड़त्व (Inertia of Rest) और दूसरे गुण को गति का जड़त्व (Inertia of Motion) कहते हैं।

बल (Force)-बल वह भौतिक कारण है जो किसी वस्तु पर कार्य कर उसकी विराम की अवस्था अथवा सरल रेखा में एकसमान गति की अवस्था में परिवर्तन लाता है या लाने की चेष्टा करता है। 

किसी वस्तु पर लगा बल वस्तु के द्रव्यमान और उसके त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है। 

अर्थात् बल = द्रव्यमान X त्वरण [F = m x a]

बल का SI मात्रक न्यूटन (N) है। 

1N वह बल है जो 1 kg द्रव्यमान के पिंड में 1 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है । अर्थात्, 1N = 1kg x 1m/s

किसी वस्तु के द्रव्यमान और उसके वेग के गुणनफल को उसका संवेग (Momentum) कहते हैं। अर्थात्, p = m xv, जहाँ p संवेग, m द्रव्यमान और v वेग है। 

किसी वस्तु के संवेग के परिवर्तन की दर उस वस्तु पर लगे बाहरी असंतुलित बल के समानुपाती होती है और संवेग का परिवर्तन उसी दिशा में होता है जिस दिशा में बल कार्य करता है।

किसी वस्तु पर आरोपित बल और बल के कार्य करने के समय के गुणनफल को उस बल का आवेग (Impulse) कहा जाता है जो वस्तु के संवेग में परिवर्तन के बराबर होता है।

 बल हमेशा जोड़े में पैदा होते हैं और वे अलग-अलग वस्तुओं पर  लगते हैं।

जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु पर बल लगाकर उसे प्रभावित करती है तो यह कहा जाता है कि पहली वस्तु तथा दूसरी वस्तु के बीच अन्योन्य क्रिया (Interaction) हुई । अन्योन्य क्रिया के लिए यह आवश्यक नहीं है कि वस्तुएँ संपर्क में हों।

संवेग संरक्षण का नियम-वस्तुओं के किसी समूह का कुल संवेग हमेशा समान रहता है यदि उनपर कोई बाहरी बल कार्य नहीं करे।

घर्षण बल (Force of Friction) गति की विपरीत दिशा में हमेशा कार्य करता है।

📍 MATH ALL QUESTION CLICK HERE
📍 PHYSICS ALL QUESTION CLICK HERE
📍 CHEMISTRY ALL QUESTION CLICK HERE

वस्तुनिष्ठ प्रशन और उत्तर Objective Question 

1. यदि किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल लग रहा हो तो वह बल की दिशा में त्वरित हो जाती है। इस प्रकार उत्पन्न त्वरण वस्तु

(a) पर लगे बल के समानुपाती होता है

(b) के वेग के समानुपाती होता है।

(c) के द्रव्यमान के समानुपाती होता है

(d) के जड़त्व के समानुपाती होता है।


2. न्यूटन (N) SI मात्रक है- 

(a) संवेग का 

(b) आवेग का

(c) बल का 

(d) वेग का


3. जड़त्व का गुण 

(a) प्रत्येक वस्तु में होता है।

(b) किसी – किसी वस्तु में होता है ।

(c) किसी भी वस्तु में नहीं होता है

(d) केवल गतिशील वस्तु में होता है


4. गति करने के लिए स्वतंत्र किसी वस्तु पर कोई बल लगाया गया। यदि बल का परिमाण तथा वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात हो, तो न्यूटन के गति के दूसरे नियम की सहायता से हम वस्तु

(a) का भार ज्ञात कर सकते हैं ।

(b) की चाल ज्ञात कर सकते हैं

(c) का त्वरण ज्ञात कर सकते हैं

(d) की स्थिति ज्ञात कर सकते हैं ।


5. वृत्तीय गति में जो बल वृत्त के केन्द्र की ओर कार्य करता है, उस बल को

(a) अपकेन्द्र बल कहते हैं

(b) अभिकेन्द्र बल कहते हैं 

(c) कभी अपकेन्द्र और कभी अभिकेन्द्र बल कहते हैं 

(d) बल नहीं जड़त्व कहते हैं


6. किसी वस्तु की गति त्वरित होती है, तो 

(a) उसकी चाल में सदैव कमी होती है। 

(b) उसके वेग में कोई परिवर्तन नहीं होता है

(c) वह सदैव पृथ्वी की ओर गिरती है 

(d) उसपर सदैव कोई बल कार्य करता है


 7. “क्रिया और प्रतिक्रिया बराबर तथा विपरीत दिशा में होती है।” यह न्यूटन के गति का

(a) प्रथम नियम है

(b) द्वितीय नियम है 

(c) तृतीय नियम है

(d) नियम ही नहीं है


8. न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, क्रिया तथा प्रतिक्रिया से संबद्ध बल

(a) सदैव एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए

(b) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं

(c) सदैव भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे होने चाहिए

(d) का परिमाण बराबर होना आवश्यक नहीं है, परंतु उनकी दिशा एक समान होनी चाहिए


9. किसी वस्तु का संवेग

(a) केवल द्रव्यमान पर निर्भर करता है

(b) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है।

(c) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है

(d) केवल वेग पर निर्भर करता है.


10. बालकों के दो समूह एक रस्सी को विपरीत दिशाओं में खींचते हैं। प्रत्येक समूह रस्सी पर 10 N का खिंचाव बल लगाता है। रस्सी में तनाव का बल होगा

(a) 0N 

(b) 10 N

(c) 20 N 

(d) 5N


11. कोई अचर बल 0.6 kg द्रव्यमान के किसी पिंड में 0.08 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है तो बल का परिमाण है

(a) 0.048 N 

(b) 0N

(c) 48 N 

(d) 0.08 N


12. 30 N का कोई बल 5 kg की किसी वस्तु पर 2 सेकंड तक कार्य करता है, तो वस्तु का त्वरण है

(a) 4 m/s

(b) 35 m/s2

(c) 25 m/s2

(d) 6 m/s2


13. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता है

(a) आधा 

(b) दुगुना

(c) चौगुना 

(d) चौथाई


POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी
📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर

bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020, bihar polytechnic result 2020, 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

bihar up jharkhand polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic up jharkhand previous year question paper, polytechnic exam, all india up bihar jharkhand polytechnic exam 2020, bihar up jharkhand polytechnic result 2020, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *