Polytechnic Exam

Bihar Polytechnic Previous Years Question Paper, DCECE PE/PPE Top 30 Most Viral Question, Polytechnic Entrance Exam Question Bank


Polytechnic Exam Previous Year Physics Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन, BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern


Polytechnic Entrance Exam Question Bank


1. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है : 

(a) लाल

(b) बैंगनी

(c) हरा 

(d) पीला

Answer:- (b) बैंगनी

2. किसी पिंड की हवा में तौल 20 ग्राम तथा पानी में 15 ग्राम है, उसका आयतन क्या होगा?

(a) 20 cm3

(b) 15 cm3

(c) 5 cm3

(d) 4/3 cm3

Answer:- (C) 

 


3. समान ताप व दाब पर दो गैसों के समान आयतन के लिए नियत राशि होगी

(a) अणुओं की कुल संख्या

(b) औसत गतिज ऊर्जा

(c) वर्ग माध्यम मूल वेग 

(d) माध्य मुक्त पथ

Answer:- (A) 


4. पृथ्वी तल के निकट परिक्रमा करने वाले उपग्रह का कक्षीय वेग होता  है, लगभग (किमी./सेकण्ड) – 

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 12

Answer:- (C) 

5. अन-ओमीय प्रतिरोध का उदाहरण है : 

(a) डायोड 

(b) ताँबा का तार

(c) फिलामेंट लैंप

(d) कार्बन का प्रतिरोध

Answer:- (A) 

6. एक 1 kg द्रव्यमान की गतिज ऊर्जा 1 J होगी जब उसकी चाल है : 

 (a) 0.45 m/s

(b) 1.4 m/s 

(c) 1 m/s

(d) 4.4 m/s

Answer:- (B) 

7. यदि सरल रेखा में 40 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4 m/s2 हो तो 3 सेकेण्ड के बाद उसकी चाल कितनी होगी?

(a) 200/3 m/s

(b) 100/3 m/s 

(c) 80 m/s

(d) 30 m/s

Answer:- (A) 

S.N PHYSICS PREVIOUS YEAR QUESTION 
1 QUESTION BANK SET 1 
2 QUESTION BANK SET 2
3 QUESTION BANK SET 3
4 QUESTION BANK SET 4
5 QUESTION BANK SET 5
6 QUESTION BANK SET 6

8. इलेक्ट्रॉन वोल्ट इसकी इकाई है

(a) विभवान्तर

(b) ऊर्जा 

(c) आवेश

(d) धारा

Answer:- (A) 

9. दो समतल दर्पण एक दूसरे से 36° के कोण पर आनत है। इनके बीच एक वस्तु को रखने पर उसके कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे? 

(a) 3 

(b) 6

(c) 9

(d) 10

Answer:- (C) 

10. 10 सेमी फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता होगी  

(a) – 10 D

(b) + 10 D

(c) – 5 D

(d) +5 D

Answer:- (B) 

11. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती पृथ्वी के लिए नियत रहता है 

 (a) कोणीय संवेग

(b) रैखिक संवेग

(c) घूर्णी गतिज ऊर्जा 

(d) गतिज ऊर्जा

Answer:- (A) 


12. किसी वस्तु के संवेग में 50% की वृद्धि होने पर इसकी गतिज ऊर्जा में वृद्धि होगी : 

(a) 50%

(b) 100% 

(c) 125%

(d) 150%

Answer:- (C) 

13. एक दोलक की दी हुई लंबाई के लिए आवर्तकाल महत्तम है 

(a) पृथ्वी के पृष्ठ पर

(b) चन्द्रमा के पृष्ठ पर

(c) पृथ्वी के केन्द्र पर 

(d) इनमें से किसी पर नहीं

Answer:- (B) 

14. जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरती है, तब वह मात्रा जो अपरिवर्तित रहती है

(a) दिशा

(b) आवृत्ति 

(c) तरंगदैर्घ्य

(d) चाल

Answer:- (B) 

15. निम्नलिखित यौगिकों में से किसका न्यूनतम तापीय मान है? 

(a) अल्कोहॉल

(b) बायोगैस 

(c) लकड़ी

(d) कोयला

Answer:- (C) 


16. 100 ग्राम पानी का ताप 5°C से 95°C तक बढ़ाने में कितनी ऊष्मा लगेगी? 

(a) 38800 J

(b) 37800 J 

(c) 36800 J

 (d) 35800 J

Answer:- (B) 

17. 1.5 वोल्ट वाले सेल से 15 ओम का प्रतिरोध जुड़ा हुआ है, तो धारा का मान होगा

(a) 1.5 A

(b) 22.5 A 

(c) 0.1 A

(d) 16.5 A

Answer:- (C) 

18. घड़ी में घंटेवाली सूई का आवर्तकाल होता 

(a) 11 मिनट

(b) 60 मिनट 

(c) 60 सेकंड

(d) 12 घंटे

Answer:- (D) 

19. एक ध्वनि तरंग के आवर्तकाल का मान 0.001 सेकंड है। ध्वनि की आवृत्ति क्या होगी?

 (a) 10 Hz

(b) 100 Hz 

(c) 1000 Hz

(d) 1 Hz

Answer:- (C) 

20. निम्नलिखित में से किसके लिए ट्रायोड बल्ब प्रयुक्त नहीं हो सकता?

(a) दोलित्र

(b) प्रवर्द्धक 

(c) दिष्टकारी

(d) वि. वा. बल स्रोत

Answer:- (D) 


21. ट्रान्सफार्मर का कोड बनाने के लिए कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक उपयुक्त है? 

 (a) स्टील

(b) ताँबा 

(c) नर्म लोहा

(d) निकेल

Answer:- (C) 

22. काँच की प्लेट से गुजरने पर प्रकाश की तरंग का वेग क्या होगा, यदि काँच का अपवर्तनांक 1.6 है। 

(a) 1.875 x 108 m/s

(b) 3x 108 m/s

(c) 3.750 x 10

(d) 2 x 108 m/s

Answer:- (A) 

23. पूर्ण सूर्यग्रहण का अधिकतम समय है

(a) 600 सेकंडं

(b) 500 सेकंड

(c) 460 सेकंड

(d) 250 सेकंड

Answer:- (C) 

24. ध्वनि तरंगें 

(a) अनुदैर्घ्य होती है 

(b) अनुप्रस्थ होती है

(c) अंशतः अनुप्रस्थ अंशतः अनुदैर्घ्य होती है

(d) कभी अनुप्रस्थ तथा कभी अनुदैर्घ्य होती है

Answer:- (A) 

25. निम्नलिखित में से किसकी प्रकृति अनुचुम्बकीय है

(a) लोहा

(b) हाइड्रोजन 

(c) ऑक्सीजन

(d) नाइट्रोजन

Answer:- (C) 


26. रेडियोएक्टिव पदार्थ किसको उत्सर्जित नहीं करता है ?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन 

(c) गामा-किरणें

(d) हीलियम नाभिक

Answer:- (B) 

27. जब काँच की छड़ को रेशम से रंगड़ा जाता है, तो छड़ः

 (a) ऋणावेशित हो जाती है।

(b) उदासीन रहती है

(c) धनावेशित हो जाती है

(d) पहले ऋणावेशित होती है, फिर धनावेशित

Answer:- (C) 

28. न्यूनतम संभव आवेग है 

(a) 1 कूलॉम

(b) 1.6 x 10- कूलॉम

(c) 10- कूलॉम 

(d) 1.6 x 10-19 कूलॉम

Answer:- (D) 

29. पृथ्वी के केन्द्र का तापमान है लगभग

 (a) 4000 °C

(b) 6000 °C 

(c) 104 °C

(d) 106 °C

Answer:- (A) 


 30. फ्यूज तार को होना चाहिए

(a) उच्च प्रतिरोध

(b) निम्न गलनांक

(c) उच्च तन्यता

(d) उच्च गलनांक

Answer:- (B) 

POLYTECHNIC PE EXAM सम्पूर्ण तैयारी
📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2023 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2023 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर

Bihar Polytechnic Question Paper 2023 pdf Download, Bihar Polytechnic Pass Marks 2023, Bihar Polytechnic Answer Key 2023, Bihar Polytechnic Ka Question, Bihar Polytechnic Exam Previous Years Question Paper, Polytechnic Exam all India Exam 2023


Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Bihar Polytechnic Previous Years Question Paper, DCECE PE/PPE Top 30 Most Viral Question, Polytechnic Entrance Exam Question Bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *