12th Physics

12th Physics VVI Short Question Answer BSEB 12th Physics Most Important Short Question

12th Board Exam Physics VVI Short Type Question With Answer || BSEB Bihar Board 12th Physics Most Important Guess Short Question Class Notes PDF Download


1. संधारित्र की धारिता को प्रभावित करने वाले दो कारक को लिखें। 

उत्तर : संधारित्र की धारिता को प्रभावित करने वाले दो कारक

(i) प्लेट का क्षेत्रफल 

(ii) प्लेट के बीच की दूरी


2. शंट क्या है? इसका उपयोग समझाएँ। 

उत्तर : धारामापी को उच्च विभवांतर से जलने से बचाने के लिए इसके समांतर क्रम में एक अल्प प्रतिरोध जोड़ दिया जाता है। इसे शंट कहते हैं। शंट का उपयोग करके धारामापी के परास को बढ़ाया जा सकता है। शंट का प्रयोग धारामापी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है

👉 PDF DOWNLOAD PHYSICS SHORT 20 VVI QUESTION


 3. लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत है। समझाएँ। 

उत्तर : लेंज नियम ऊर्जा संरक्षण के अनुरूप है क्योंकि प्रेरित धारा.द्वारा उत्पन्न ऊर्जा किये गये यांत्रिक कार्य के बराबर होता है। यदि प्रेरित धारा की उत्पत्ति चुंबक की कुंडली के नजदीक लाने से होती है तो प्रेरित धारा उसके नजदीक आने का विरोध करती है। ऊर्जा को इस विरोध के विरुद्ध कार्य करना पड़ता है जो विद्युत ऊर्जा में बदल जाता है।

BSEB 10TH 12TH MODEL SET MOBILE APP
📍 10TH MODEL PAPER CLICK HERE
📍 12TH MODEL PAPER CLICK HERE
📍 OFFICIAL 12TH MODEL SET CLICK HERE

4. प्रकाश के व्यतिकरण की आवश्यक शर्ते लिखें। 

उत्तर : व्यतिकरण की आवश्यक शर्ते निम्नलिखित हैं –

(i) दोनों प्रकाश स्रोत कला संबद्ध होना चाहिए। 

(ii) दोनों प्रकाश स्रोत की आवृत्तियाँ तथा तरंगदैर्घ्य समान होना चाहिए।

(iii) प्रकाश स्रोत संकीर्ण रेखाछिद्र के रूप में होना चाहिए। 

(iv) दोनों तरंगों का ध्रुवण तल समान होना चाहिए। 


5. OR तथा AND गेट की सत्यता सारणी तथा बूलियन व्यंजक लिखें।

उत्तर : OR गेट :-  यह भी दो input तथा एक Output gate है। OR gate की क्रिया को दर्शाने वाला बूलियन व्यंजक है। Y = A+ B को पढ़ा जाता है। Y बराबर है। A or B के। इसके संकेत तथा सत्यता सारणी निम्नलिखित हैं 

 

AND गेट :- यह दो Input तथा एक Output gate. है। इस गेट के बुलियन – व्यंजक हैं, Y = A. B को पढ़ा जाता है। Y बराबर है। A AND B के। इसके संकेत तथा सत्यता सारणी निम्नलिखित हैं 


6. प्रतिरोध क्या है? यह किन कारकों पर निर्भर करता है? 

उत्तर : प्रतिरोध किसी पदार्थ का वह गुण है जिसके कारण वह विद्युत-गमन में व्यर्थ बाधा डालता है। इसकी माप विभवांतर एवं धारा के अनुपात से होती है। 

प्रतिरोध निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है-

(i) पदार्थ की प्रकृति 

(ii)  वस्तु की विमा

(iii) वस्तु का ताप

(iv) अन्य भौतिक स्थिति


7. व्यतिकरण एवं विवर्तन में अंतर स्पष्ट करें। 

उत्तर : व्यतिकरण एवं विवर्तन में अंतर 


8. आँख की समंजन-क्षमता से आप क्या समझते हैं? 

उत्तर : आँख के लेंस की फोकस दूरी की स्वयं-समायोजनकारी क्रिया को आँख की समंजन-क्षमता कहते हैं। सिलियरी मांसपेशियों की संकुचन क्रिया से निलंबक स्नायुओं द्वारा आँख के लेंस पर दाब पड़ता है। इस दाब से लेंस की वक्रता घटती है और त्रिज्या बढ़ती है। जब सिलियरी मांसपेशियाँ पूरी तरह तनाव-मुक्त रहती हैं तब आँख के लेंस की मोटाई सबसे कम रहती है। तब नेत्र-लेंस का फोकस रेटिना पर पड़ता है। दूर से आती समांतर किरणें फोकस पर अभिसरित होती हैं। अतः, आँख दूरस्थ वस्तु को देख पाती है। समीप की वस्तु देखते समय सिलियरी मांसपेशियाँ सिकुड़कर आँख के लेंस के बाहरी तलों को अधिक वक्र बना देती हैं. जिससे लेंस की फोकस दूरी कम हो जाती है और तब बिंब का प्रतिबिंब पुनः रेटिना पर बनता है। नेत्र-लेंस की इस स्वयं समायोजनकारी क्रिया को आँख की समंजन-क्षमता कहते हैं। आँख की समंजन-क्षमता की एक सीमा होती है। सामान्य नेत्र के लिए निकट-बिंदु 25.cm पर तथा दूर-बिंदु अनंत पर होते हैं। 


9. n. तथा p-टाइप के अर्धचालकों में अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर : n- तथा p-टाइप के अर्धचालकों में अंतर-


10. वैद्युत विभव क्या है? इसका S.I. मात्रक लिखें। 

उत्तर : स्थिर वैद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर विभव वह राशि है जिसमें पास के – बिंदु पर जाने में हुई कमी का मान वैद्युत क्षेत्र द्वारा एकांक आवेश पर किए गए कार्य के तुल्य होता है। यह वैद्युत क्षेत्र के संरक्षी होने के कारण पारिभाषित होता है।

इस मानक चुनाव के उपरांत विभव की माप उस कार्य से होती है जो एकांक धनावेश को दिए गए बिंदु से अनंत तक ले जाने में वैधत क्षेत्र द्वारा किया जाता है। यदि यह बिंदु चालक की सतह. हो, तो इस गणना से चालक का विभव प्राप्त होता है। दो चालकों के विभव समान हों, तो वे आवेश का विनिमय नहीं करते हैं। –

एक बिंदु आवेश Q से दूरी r पर विभव होता Q / 4πε0r  है। यह अदिश राशि है।

इसका SI मात्रक वोल्ट है। 


11. ओम का नियम क्या है? 


12. अगर किसी धारा और वोल्टता के आभासी मान 5A तथा 100V हैं तो उनके शिखर मान क्या हैं? 10Ω प्रतिरोध के आरपार ऊष्मन द्वारा कितना शक्ति क्षय होगा? 


13. प्रकाश के व्यतिकरण से आप क्या समझते हैं? प्रकाश के व्यतिकरण के दो शर्त लिखें। 

उत्तर : एक ही तरंगदैर्ध्यवाली एक ही दिशा में संचरित दो तरंग-शृंखलाओं के अध्यारोपण से किसी स्थान पर उत्पन्न परिणामी प्रदीप्ति-घनत्व अधिक़तम हो जाता है और किसी अन्य स्थान पर शून्य हो जाता है। प्रदीप्ति-घनत्व का यह परिवर्तन प्रकाश का व्यतिकरण कहलाता है।

प्रकाश के व्यतिकरण के लिए निम्नलिखित दो शर्ते हैं–

(i) स्रोतों का कला-संबद्ध होना तथा

(ii) प्रकाश का एकवर्ण होना। 


14. आकाश नीला क्यों है?

 उत्तर : ऐसा प्रकीर्णन के कारण होता है। वायुमंडल में प्रकाश का प्रकीर्णन वायु-कणों द्वारा होता है। प्रकीर्णन का परिमाण तरंगदैर्घ्य के चौथे घात के व्युत्क्रमानुपाती होता है। अतः, सूर्य के प्रकाश का नीला अवयव लाल अवयव की . तुलना में लगभग 10 गुना अधिक प्रकीर्ण होता है। बैगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य नीला से भी कम है। अतः सूर्य के प्रकाश के स्पेक्ट्रम में बैंगनी अवयव का सर्वाधिक प्रकीर्णन होता है। परंतु, इसकी तीव्रता अत्यल्प होती है और आँख बैंगनी रंग के लिए – नीले रंग की अपेक्षा कम संवेदी होती है। इसलिए, आकाश नीला मालूम पड़ता है। 

👉 BSEB 12TH EXAM ALL SUBJECT 10 MODEL SET PAPER WITH ANSWER


15. लेजर किरणों की दो प्रमुख विशेषताएँ लिखें। 

उत्तर : लेजर किरण की प्रमुख विशेषताएँ-

(i) समान कला में सभी तरंगें होती हैं।

(ii) सभी तरंगें समान तरंग लंबाई की होती हैं।

(iii) सभी तरंग समान दिशा ‘में चलती है। एवं

(iv) सभी तरंगें उद्दीपित उत्सर्जन विधि से उत्पन्न होती हैं। 


16. ट्रांसफार्मर क्या करता है? इसकी दक्षता से आप क्या समझते हैं?

उत्तर : ट्रांसफॉर्मर ट्रांसफॉर्मर एक ऐसी युक्ति है जिसकी सहायता से उच्च . धारा को निम्न प्रत्यावर्ती वोल्टता को निम्न धारा की उच्च प्रत्यावर्ती वोल्टता में तथा निम्न धारा की उच्च प्रत्यावर्ती वोल्टता को उच्च धारा की निम्न प्रत्यावर्ती वोल्टता में परिवर्तित किया जा सकता है। अर्थात् ट्रांसफॉर्मर प्रत्यावर्ती वोल्टता को बढ़ाने या घटाने में प्रयुक्त. की जाने वाली युक्ति है। 

दक्षता : निर्गत शक्ति और निवेशी शक्ति के अनुपात को दक्षता कहते हैं। 

दक्षता = निर्गत शक्ति / निवेशी शक्ति


17. माडुलन को परिभाषित करें। इसके प्रकारों को लिखें। 

उत्तर : निम्न आवृत्ति के मूल सिग्नलों को अधिक दूरियों तक प्रेषित नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रेषित पर, निम्न आवृत्ति के संदेश सिग्नलों की सूचनाओं को “किसी उच्च आवृत्ति की तरंग पर अध्यारोपित किया जाता है जो सूचना के वाहक की भाँति व्यवहार करती है। इस प्रक्रिया को मॉडुलन कहते हैं।

इसके तीन प्रकार हैं-

(i) आयाम मॉडुलन

(ii) कला मॉडुलन

(iii) आवृत्ति मॉडुलन


18. प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है? 

उत्तर : जब किसी धातु सतह पर उचित आवृत्ति का प्रकाश विकिरण इलेक्ट्रानों के उत्सर्जन की घटना को प्रकाश विद्युत प्रभाव कहते हैं। 

प्रकाश वैद्युत प्रभाव के निम्नलिखित नियम हैं 

(1) किसी धातु की सतह से प्रकाश-इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन की दर आपतित प्रकाश की तीव्रता के अनुक्रमानुपाती होती है।

(2) उत्सर्जित प्रकाश-इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा प्रकाश तीव्रता पर निर्भर नहीं करती |


19. प्रतिचुंबकीय एवं अनुचुंबकीय पदार्थों में दो अंतर बताएँ। 


20. रेखीय ध्रुवित प्रकाश’ की परिभाषित कीजिए। 

उत्तर : यदि ध्रुवित प्रकाश तरंगों में कंपन प्रकाश के संचरण की दिशा के अभिलंबवत तल में सीमित हो, तो ऐसे प्रकाश को रेखीय ध्रुविल प्रकाश कहते हैं।


21. फोटो डायोड के दो उपयोग बताइये। 

उत्तर : फोटो डायोड के दो उपयोग 

(i) प्रकाश-उत्सर्जन डायोड अब तापदीप्त बल्बों की जगह लेते जा रहे हैं क्योंकि

(a) इनमें ऊर्जा की खपत बहुत कम होती है।

(b) इन्हें तेजी से जलाया और बुझाया जा सकता है।

(c) इनकी आयु अधिक होती है।

(ii) इलेक्ट्रॉनिक युक्तियों, जैसे म्यूजिक सिस्टम, गणक आदि में आकर्षण के लिए भी LED का उपयोग होता है।

 

👉 PDF DOWNLOAD PHYSICS SHORT 20 VVI QUESTION


12TH BOARD SCIENCE STREAM
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY CLICK HERE
📍 MATHEMATICS  CLICK HERE
📍 BIOLOGY CLICK HERE
📍 50 MARKS HINDI CLICK HERE
📍 50 MARKS ENGLISH CLICK HERE
📍 100 MARKS HINDI CLICK HERE
📍 100 MARKS ENGLISH CLICK HERE

👉12TH EXAM 2020  BOARD OFFICIAL MODEL SET

 

3 Replies to “12th Physics VVI Short Question Answer BSEB 12th Physics Most Important Short Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *