Class 10th Hindi Parampara ka Mulyanakan Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘परम्परा का मूल्यांकन’
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
7. ‘परम्परा का मूल्यांकन’
1. “परम्परा का मूल्यांकन’ किसकी पुस्तक है?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) जगदीश गुप्त
(D) डॉ० नगेन्द्र
2. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है
(A) धर्म के ज्ञान से
(B) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से
(C) कला के ज्ञान से
(D) इतिहास के ज्ञान से
3. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता?
(A) धर्मयुद्ध
(B) कर्मयुद्ध
(C) वर्गयुद्ध
(D) द्वंद्वयुद्ध
4. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है?
(A) पराधीन
(B) जड़
(C) परतंत्र
(D) स्वाधीन
5. ‘एथेंस’ किस महादेश में है?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
6. “बायरन’ किस भाषा के कवि हैं?
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच
7. “निराला की साहित्य साधना’ किनकी कृति है?
(A) दूधनाथ सिंह
(B) रघुवीर सहाय
(C) रामविलास शर्मा
(D) मुक्तिबोध
8. ‘निराला की साहित्य साधना’ ‘कितने खण्डों में रचित की गई
(A) 2 खण्डों में
(B) 3 खण्डों में
(C) 4 खण्डों में
(D) 5 खण्डों में
9. इस कहानी के लेखक का जन्म कब हुआ?
(A) 10 अक्टूबर, 1912
(B) 12 अक्टूबर, 1914
(C) 14 अक्टूबर, 1916
(D) 16 अक्टूबर, 1918
10. इस कहानी के लेखक का जन्म कहाँ हुआ?
(A) नन्दगाँव, मथुरा
(B) हरनौत, बिहार
(C) ऊँचगाँव, सानी
(D) इनमें कोई नहीं
11. “प्रेमचन्द और उनका युग’ किनकी रचना है?
(A) प्रेमचन्द
(B) डॉ० मुरली मनोहर जोशी
(C) दिनकर
(D) डॉ० रामविलास शर्मा
12. डॉ० रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहाँ हुई?
(A) 1999, महाराष्ट्र
(B) 2000, दिल्ली
(C) 2001, मालदा
(D) 2002, कानपुर
13. साहित्य सापेक्ष रूप में होती है
(A) पराधीन
(B) स्वाधीन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
14. लैटिन कवि कौन हैं?
(A) वर्जिल
(B) बायरन
(C) शेक्सपियर विकत
(D) रेनर मारिया रिल्के
15. “तारसप्तक’ में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
16. अज्ञेय ने ‘तारसप्तक’ कब सम्पादित किया?
(A) 1941 ई० में
(B) 1943 ई० में
(C) 1945 ई० में
(D) 1947 ई० में
17. ‘रामविलास शर्माजी’ ने पुरस्कार की राशि किसे दानस्वरूप दिया?
(A) गरीबों को
(B) बेरोजगारों को
(C) भारत सरकार को
(D) राज्य सरकार को
18. ‘आदिम’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) अति प्राचीन
(B) अति सुखदायी
(C) अति सुन्दर
(D) अति कुरूप
19. ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ किसकी रचना है?
(A) हरिश्चन्द्र की कम
(B) नलिन विलोचन शर्मा की
(C) गुणाकर मूले की
(D) डॉ० रामविलास शर्मा की
Class 10th Hindi Parampara ka Mulyanakan Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘परम्परा का मूल्यांकन’
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |