Class 9th History itihas ki duniya Chapter Wise Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘नाजीवाद’ चैप्टर का प्रशन
चैप्टर नाम- नाजीवाद (Nazism)
1. नाजीदल का प्रचार मंत्री कौन था ?
(A) डॉ० गोबेल्स
(B) मुनरो
(C) हरबर्ट
(D) विल्सन
[उत्तर : (A)]
2. हिटलर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) जापान
(D) आस्ट्रिया
[उत्तर : (D) ]
3. हिटलर का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1887 में
(B) 1888 में
(C) 1889 में
(D) 1890 में
[उत्तर : (C)]
4. नाजी पार्टी का प्रतीक चिह्न क्या था ?
(A) लाल झंडा
(B) स्वस्तिक
(C) ब्लैक शर्ट
(D) कबूतर
[उत्तर : (B)]
5. हिटलर की राजनीतिक पार्टी का नाम था
(A) नाजीदल
(B) साम्यवादी पार्टी
(C) तूफानी दल
(D) स्वतंत्र समाजवादी पार्टी
[ उत्तर : (A)]
6. नाजीदल का पच्चीस सूत्री कार्यक्रम कव तैयार किया गया ?
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1921 में
(D) 1922 में
[उत्तर : (B)]
7. किसके नेतृत्व में अस्थायी गणतंत्रीय सरकार का गठन किया गया था ?
(A) हिटलर
(B) विलियम द्वितीय
(C) हरबर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
[ उत्तर : (C)]
8. नाजीदल के सत्ता में आने का सबसे प्रमुख कारण था
(A) 1929-30 की आर्थिक संकट
(B) वर्साय की अपमानजनक संधि
(C) गणतंत्रीय सरकार की विफलता
(D) जर्मनी में बेरोजगारी
[उत्तर : (A)]
9. ‘मीनकैम्फ’ किसकी रचना है ?
(A) मुसोलनी
(B) हिटलर
(C) हिण्डेनबर्ग
(D) स्ट्रेसमैन
[उत्तर : (B)]
10. जर्मनी का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र था
(A) आल्सस-लॉरेन
(B) रूर
(C) इवानोव
(D) बर्लिन
[उत्तर : (B)]
11. जर्मनी की मुद्रा का नाम क्या था ?
(A) डॉलर
(C) मार्क
(B) पौंड
(D) रूबल
[ उत्तर : (C)]
12. नाजीवाद किसका समर्थक था ?
(A) राजतंत्र का
(B) प्रजातंत्र का
(C) राज्य की सर्वोच्चता के सिद्धांत का
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
13. नाजीवाद का उत्कर्ष हुआ –
(A) जर्मनी में
(B) इटली में
(C) जापान में
(D) सोवियत संघ में
[उत्तर : (A)]
14. हिटलर जर्मनी का चांसलर बना –
(A) 1919 में
(B) 1929 में
(C) 1933 में
(D) 1939 में
[ उत्तर : (C)]
15. गेस्टापो क्या था ?
(A) गुप्तचर पुलिस दल
(B) सेना की विशिष्ट टुकड़ी
(C) एक राजनीतिक दल
(D) एक श्रमिक संगठन
[ उत्तर (A)]
16. हिटलर का प्रचारमंत्री कौन था ?
(A) गोबेल्स
(B) ह्यालमार शाख्त
(C) गोएरिंग
(D) हिलमर
[उत्तर : (A)]
17. हिटलर ने राष्ट्रसंघ की सदस्यता कव छोड़ी ?
(A) 1923 में
(B) 1933 में
(C) 1939 में
(D) 1945 में
[उत्तर : (B)]
18. हिटलर को आयरन क्रॉस से किसलिए सम्मानित किया गया ?
(A) नाजी पार्टी की स्थापना के लिए
(B) नवंबर क्रिमिनल्स का दमन करने के लिए
(C) प्रथम विश्वयुद्ध में वीरता दिखलाने के लिए
(D) द्वितीय विश्वयुद्ध में वीरता दिखलाने के लिए
[उत्तर : (C)]
19. नाजी पार्टी के झंडा पर किसका चिह्न वना हुआ था ?
(A) घोड़े का
(B) बंदूक का
(C) कमल का
(D) स्वस्तिक का
[ उत्तर : (D)]
20. जर्मन संसद का नाम क्या था ?
(A) पार्लमा
(B) इस्टेट्स जेनरल
(C) राइख
(D) राइखस्टाग
[उत्तर : (D)]
21. हिटलर के अधीन जर्मनी में किस प्रकार के राज्य की स्थापना हुई ?
(A) समाजवादी
(B) मार्क्सवादी
(C) सर्वाधिकारवादी
(D) उदारवादी
[उत्तर : (C)]
22. हिटलर ने किस संधि को राजमार्ग की डकैती कहा था ?
(A) वर्साय की संधि को
(B) सेवर्स की संधि को
(C) निऊली की संधि को
(D) त्रियानो की संधि को
[ उत्तर : (A)]
23. नाजीवाद किस सिद्धांत का विरोधी था ?
(A) उग्रराष्ट्रवाद का
(B) सैनिकवाद का
(C) पूँजीवाद का
(D) समाजवाद का
[उत्तर : (D)]
Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective
9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective & Subjective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective & Subjective Question, 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter Social Science – सामाजिक विज्ञान
Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया चैप्टर वाइज प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |
Class 9th History itihas ki duniya Chapter Wise Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘नाजीवाद’ चैप्टर का प्रशन