Class 9th History

Class 9th itihas ki duniya VVI All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘वन्य- समाज और उपनिवेशवाद’ चैप्टर का प्रशन


चैप्टर नाम- वन्य- समाज और उपनिवेशवाद (Tribal Society and Colonialism)


1. ‘चेरो’ जनजाति कहाँ की रहने वाली थी ? 

(A) राँची

(B) पटना 

(C) भागलपुर 

(D) पलामू 

[ उत्तर : (D)]


2. भूमिज विद्रोह कव हुआ था ? 

(A) 1779 

(B) 1832 

(C) 1855 

(D) 1869 

[उत्तर : (B)]


3. भारतीय वन अधिनियम कव पारित हुआ ? 

(A) 1864 

(B) 1865 

(C) 1885 

(D) 1874

[ उत्तर : (B)]


4. तिलका मांझी का जन्म किस ई० में हुआ था ? 

(A) 1750 

(B) 1774 

(C) 1785 

(D) 1850 

[ उत्तर : (C)]


5. तमार विद्रोह किस ई० में हुआ था ? 

(A) 1784 

(C) 1789 

(B) 1788 

(D) 1799 

[ उत्तर : (C)]


6. किस जनजाति के शोषणविहीन शासन की स्थापना हेतु ‘साउथ वेस्ट फ्रांटियर एजेंसी’ वनाया गया था ? 

(A) चेरो 

(B) हो 

(C) कोल 

(D) मुण्डा 

[उत्तर : (C)]


7. सन् 1855 के संथाल विद्रोह का नेता इनमें से कौन था ? 

(A) शिबू सोरेन 

(B) सिद्धू 

(C) बिरसा मुंडा 

(D) मंगल पांडे 

[उत्तर : (B)]


8. विरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरियों पर कब हमला किया ? 

(A) 24 दिसम्बर, 1989

(B) 25 दिसम्बर, 1899

(C) 25 दिसम्बर, 1900 

(D) 8 जनवरी, 1900 

[उत्तर : (B)]


9. झारखंड को राज्य का दर्जा कब मिला ? 

(A) नवम्बर, 2000 

(B) 15 नवम्बर, 2000 

(C) 15 दिसम्बर, 2000 

(D) 15 नवम्बर, 2001

[उत्तर : (B)]


10. भारतीय संविधान के किस धारा के अन्तर्गत आदिवासियों को कमजोर वर्ग का दर्जा दिया गया है ? 

(A) धारा 342 

(B) धारा 352 

(C) धारा 356 

(D) धारा 360 

[उत्तर : (A) ]


11. निम्नलिखित में से भारत की कौन आदिवासी जाति है ? 

(A) बुश मैन 

(B) रेड इंडियन 

(C) ममई 

(D) संथाल 

[ उत्तर : (D)]


12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? 

(A) आदिवासी जंगल के दुश्मन होते हैं 

(B) आदिवासी अपने रीति-रिवाज के प्रति निष्ठावान नहीं होते हैं 

(C) आदिवासी जंगली स्रोतों पर निर्भर होते हैं 

(D) प्राकृतिक संसाधनों के प्रति इनका भावनात्मक लगाव नहीं होता है 

[उत्तर : (C)]


13. वन विनाश का निम्नलिखित में से कौन-सा कारण है ? 

(A) खेती का विस्तार

(B) वनीय लकड़ी की आवश्यकता

(C) भारत में रेलवे का प्रसार

(D) इनमें से सभी 

[ उत्तर : (D)]


14. भारत में पहला बागान कब लगाया गया ? 

(A) 1833 में 

(B) 1835 में 

(C) 1757 में 

(D) 1861 में 

[उत्तर : (B)]


15. औपनिवेशिक सरकार ने भारतीय वन अधिनियम कब बनाया? 

(A) 1878 में 

(B) 1927 में 

(C) 1865 में 

(D) 1864 में 

[उत्तर : (C)]


16. भारत के जनजाति निम्नलिखित में से किस प्रकार की खेती करते हैं ? 

(A) झूम खेती 

(B) मिलपा

(C) चितमेन 

(D) चेना 

[ उत्तर : (A)]


17. भारतीय वन सेवा की स्थापना कब की गई ? 

(A) 1858 में 

(B) 1860 में 

(C) 1864 में 

(D) 1865 में 

[उत्तर : (C)]


18. जनजातियां ‘दिकू’ किसे कहते थे ? 

(A) कुटुंब को 

(B) कबीले को 

(C) बाहरी लोगों को 

(D) धार्मिक लोगों को 

[उत्तर : (C)]


19. भारत में निवास करनेवाली सबसे बड़ी जनजाति कौन है ? 

(A) मील 

(B) संथाल 

(C) गौंड 

(D) मुंडा

[उत्तर : (A)]


20. सोहराई पर्व कौन मनाते हैं ? 

(A) संथाल 

(B) ओरॉव 

(C) गोंड 

(D) चेरो 

[उत्तर : (A)]


21. सरहुल किनका पर्व है ? 

(A) मुंडा 

(B) ओराँव 

(C) कोल 

(D) मीणा 

[ उत्तर : (A)]


22. संथालों का सबसे बड़ा देवता कौन था? 

(A) सिंगबोंगा 

(B) सोखा 

(C) धर्मेश 

(D) बोंगा 

[उत्तर : (A)]


23. चुआर विद्रोह का नेता कौन था ? 

(A) तिलका माँझी

(B) बिरसा मुंडा 

(C) राजा जगन्नाथ 

(D) भूषण सिंह 

[ उत्तर : (C)]


24. इनमें कौन कोल विद्रोह में शामिल था ? 

(A) रानी सिरोमणि 

(B) चूड़ामन राय 

(C) बुद्ध भगत 

(D) भैरव 

[उत्तर : (C)]


25. ‘धरती आवा’ किसे कहा जाता था ? 

(A) तिलका माँझी को 

(B) मदरा महतो को 

(C) बिरसा मुंडा को 

(D) जतरा भगत को 

[उत्तर : (C)]


26. तिलका माँझी को किस वर्ष फाँसी दी गई ? 

(A) 1750 में

(B) 1770 में 

(C) 1784 में 

(D) 1800 में 

[उत्तर : (C)]


27. छोटानागपुर काश्तकारी कानून किस वर्ष पारित किया गया ? 

(A) 1872 में 

(B) 1885 में 

(C) 1905 में 

(D) 1908 में 

[उत्तर : (D) ]


28. सिद्धू किस आंदोलन से जुड़े हुए थे ? 

(A) कोल विद्रोह से 

(B) संथाल विद्रोह से 

(C) खेरवाड़ आंदोलन से 

(D) टाना भगत आंदोलन से 

[उत्तर : (B)]


Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective



9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter

9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question


Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया चैप्टर का प्रशन

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Class 9th itihas ki duniya VVI All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘वन्य- समाज और उपनिवेशवाद’ चैप्टर का प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *