Class 10th Hindi

Class 10th Exam Hindi Important Subjective Question “विष के दाँत’ Guess Question

Class 10th Exam Hindi Subjective Question “विष के दाँत’ Guess

Class 10th HINDI Short Type Question || कक्षा 10 हिंदी का महत्वपूर्ण ‘लघु उत्तरीय’ प्रशन और उत्तर


“विष के दाँत’


1. काशू और मदन के बीच झगड़े का क्या कारण था? इस प्रसंग द्वारा लेखक क्या दिखलाना चाहता है? 

उत्तर- काशू और मदन के बीच झगड़े का कारण काशू की लटू खेलने की ललक और मदन द्वारा उसे खेलाने से इनकार करना था। लेखक इसके द्वारा बच्चों की ईर्ष्या और इनकार दिखाना चाहता है।


2. विष के दाँतकहानी में सामाजिक समानता और मानवाधिकार की बानगी हैकैसे? स्पष्ट कीजिएया, विष के दाँतकहानी का सारांश लिखें। 

उत्तरसेन साहब को अपनी कार पर बड़ा नाज थाघर में कोई ऐसा न था जो गाड़ी तक बिना इजाजत फटकेपाँचों लड़कियाँ मातापिता का कहना अक्षरशः पालन करतींकिन्तु बुढ़ापे में उत्पन्न खोखा पर घर का कोई नियम लागू होता थातः गाडी को खतरा था तो इसी खोखा अर्थात् काशू से। 

सेन साहब अपने लाड़ले को इंजीनियर बनाना चाहते थेवे बड़ी शान से मित्रों से अपने बेटे की काबलियत की चर्चा करते थेएक दिन मित्रों की गप्पगोष्ठी और काशू के गुणगान से उठे ही थे कि बाहर गुलगपाड़ा सुनानिकले तो देखा कि गिरधारी की पत्नी से शोफर उलझ रहा है और उसका बेटा मदन शोफर पर झपट रहा हैशोफर ने कहा कि मदन गाड़ी छू रहा था और मना करने पर उधम मचा रहा हैसेन साहब ने मदन की माँ को चेतावनी दी और अपने किरानी गिरधर को बुलाकर डाँटा अपने बेटे को संभालोघर आकर गिरधारी ने मदन को खूब पीटा। दूसरे दिन बगल वाली गली में मदन दोस्तों के साथ लटट के काश भी खेलने को मचल गयाकिन्तु मदन ने लट्टू देने से इनकार काशू की आदत तो बिगड़ी थीबस, आदतवश हाथ चला दियामदन भी ड़ा और मारमार कर काशू के दाँत तोड़ दिए। 

देर रामदन घर आया तो सुना कि सेन साहब ने उसके पिता को जोर से हटा दिया है और आउट हाउस से भी जाने का हुक्म दिया हैमदन के से लोटा लुढ़गयावाज सुनकर सके मातापिता निकल आएमदन मा खाने को तैयार हो गयागिरधारी उसकी ओर तेजी से बढ़ा किन्तु सहसा उसका चेहरा बदल गयाउसने मदन को गोद में उठा लियाशाबास बेटा  एक मैं हूँ........और एक तू है जो खोखा के दोदो दाँत तोड डालेइस प्रकार हम देखते हैं कि कहानीकार ने विष के दाँतमें उच्च वर्ग के सेन साहब की महत्वाकांक्षा, सफेदपोशी के भीतर लड़केलड़कियों में विभेद भावना, नौकरीपेशा वाले गिरधारी की हीनभावना और उसके बीच अन्याय का प्रतिकार करनेवाली बहादुरी और साहस के प्रति प्यार और श्रद्धा को प्रस्तुत करते हुए प्यारदुलार के कुपरिणामों को बखूबी दर्शाया है


3. काशू और मदके बीच ड़ों का कारक्या था? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहता है

त्तरमदन सेन साहब के मुलाजिम गिरधारी का बेटा थाबालसुलभ स्वभाव से उसने सेन साहब की नयी गाड़ी छूकर उसकी चमक आदि जानने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसे धक्का दे दियाउसके घुटने छिल गयेगुस्से में जब मदन उसकी ओर झपटा तो सेन साहब आए और ड्राइवर ने उनसे मदन की शिकायत कर दीसेन साहब क्रुद्ध हो गएउन्होंने मदन की माँ को जाने को कहा और गिरधारी को भी चेतावनी दी। मदन के पिता और ड्राइवर दोनों ही निम्न वर्ग अर्थात् झोपड़ी वाले थे लेकिन एक ने दूसरे के खिलाफ झूठी बात कहकर झोपड़ी वाले को पराजित किया और महलवाले सेन साहब की जीत हुईयह तो एक उदाहरण हैसमाज में अक्सर ऐसा होता है और यही निम्न या निम्न मध्य वर्ग की त्रासदी है


4. विष के दाँकहानी का नायक कौन है? स्पष्ट कीजि। 

उत्तरनायक वह होता है जिसके इर्दगिर्द कहानी चक्कर काटती है और जिसके किसी कृत्य से कहानी का समापन होता हैइस दृष्टि से देखें तो सेन साहब की चर्चा यद्यपि विष के दाँतकहानी में अधिक है तथापि नायक उनकी फैक्ट्री के किरानी गिरधारी का बेटा मदन ही हैकहानी घूम फिर कर मदन द्वारा सेन साहब की गाड़ी छूने के आरोप पर आती है, जिसके कारण ड्राइवर इसे धक्के देकर गिरा देता है, जिसके प्रतिकार स्वरूप मदन उसपर झपटता हैवह सेन साहब से भी भयभीत नहीं होता, उनकी उपस्थित में भी ड्राइवको मारने के लिए लपकता हैइस घटना के पश्चात् उसकी पिटाई होती है किन्तु वह मूल बात को नहीं भूलताजब खोखा लटू खेलने आता है और लटू की माँग करता है तो मदन उससे बराबरी का व्यवहार करता हुआ अपना लटू लाने को हता है और क्रद्ध खोखा जब उस पर हाथ चला देता है तो बिना हिचक और निडरता से उस पर टूट पड़ता है और उसके दोदो दाँत तोड़ देता हैवह अन्याय सहन नहीं करतानायक की पहचान है निर्भीकता और साहसिकताये दोनों ही गुण मदन में मौजद हैंअत: विष के दाँतका नायक मदन ही है


5. खोखा (काशू) का रित्रचित्रण करेंखोखा किन मामलों में अपवाद था

त्तरकाशू धनीसंपन्न सेन साहब के नाउम्मीद बुढ़ापे की आँखों का तारा हैमाँबाप के अतिशय लाड़प्यार ने उसे जिद्दी बना दिया हैवह के किसी भी कायदेकानून के मामले में अपवाद हैनौकरों और बड़ी बहनों पर हाथ छोड़ने में देर नहीं करतातोड़फोड़ करना, घर आए मेहमानों की गाड़ियों के चक्के की हवा निकालने में उसे हिचक या परेशानी नहीं होतीवह सभी को अपने से हीन समझता हैयही कारण है कि मदन के हाथों पिट जाता है। 

काशू, माँबाके अतिशय लाड़प्यार से बिगड़ा, बदमिजाज, खुराफाती लड़का है


6. विष के दाँतशीर्षक कहानी की सार्थकता स्पष्ट कीजिए। 

उत्तरशास्त्रीय विधान के अनुसार किसी रचना के शीर्षक की उपयुक्तता की तीन कसौटियाँ हैंकथावस्तु की प्रतीकता, आकर्षकता और संक्षिप्तताविष के दाँतकहानी में सारी कथा सेनदम्पति के अहं के इर्दगिर्द घूमती हैसब कुछ उनके ही परिवार को लेकर घटित होता हैअतः शीर्षक में अहंके विषतत्व मौजूद हैंविष के दाँतअत्यन्त आकर्षक है क्योंकि यह बात खिंचती है कि ये विष के दाँतहैं क्या? जहाँ तक संक्षिप्तता का प्रश्न है, यह अत्यन्त संक्षिप्त तो नहीं है किन्तु फिर भी संक्षिप्त हैलेखक विष के दाँतके बदले शीर्षक विषदंतभी रख सकता था किन्तु संस्कतनिष्ठता से बचने के लिए उसने ऐसा किया हैअतएव, हम कह सकते हैं कि विष के दाँतउपयुक्त शीर्षक है


7. लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ हैं और उनके मातापिता को इस बात का पर गर्व हैसप्रसंग व्याख्या करें

उत्तरप्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक गोधूलिभाग2, के विष के दाँतशीर्षक कहानी से उद्धृत हैं जिसमें कहानीकार नलिन विलोचन शर्मा ने सेन साहब की लड़कियों दशा का वर्णन किया है

कहानीकार कहता है कि सेन साहब की लड़कियाँ लड़कियाँ नहीं, कठपुतलियाँ हैंकठपुतलियाँ को उनका मालिक मनमाफिक नचाता है और सेन साहब की लड़कियाँ अपने मातापिता की मर्जी पर चलती हैं, उनकी अपनी कोई सत्ता या अस्तित्व नहीं है, अपनी इच्छा नहीं हैतुर्रा तो यह कि उनकी इस अवस्था पर मातापिता को गर्व है कि उनकी पुत्रियाँ उनकी हर बात मानती हैं। 

 यहाँ कहानीकार ने नैसर्गिक प्रवृत्ति के विपरीत अपनी इच्छा अपनी संतान पर थोपने पर सरलता से व्यंग्य किया है। 

लेखक ने इस पंक्ति में माँबाप की उस प्रवृत्ति का उल्लेख किया है, जिससे बच्चे बिगड़ जाते हैं 


10th class objective questions in hindi pdf, hindi objective question class 10 2020, class 10th objective question 2020, 10th hindi objective answer, hindi objective question 2020, bihar board objective question 2020, class 10th objective question 2020, Class 10th HINDI VVI Objective Question


CLASS 10TH HINDI  OBJECTIVE QUESTION

IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

 👉 CLASS 10TH SCIENCE VVI QUESTION

👉 CLASS 10TH ENGLISH GUESS QUESTION

 👉 CLASS 10TH SANSKRIT VVI QUESTION

👉 CLASS 10TH HINDI VVI IMPORTANT QUESTION

👉 CLASS 10TH MATH VVI GUESS QUESTION

👉 CLASS 10TH SOCIAL SC.  VVI QUESTION

👉 CLASS 10TH SCIENCE VVI QUESTION


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *