Class 10th Hindi

Class 10th Exam Hindi Subjective Question श्रम विभाजन और जाति प्रथा Guess

Class 10th Exam Hindi Subjective Question श्रम विभाजन और जाति प्रथा Guess

Class 10th HINDI Short Type Question || कक्षा 10 हिंदी का महत्वपूर्ण ‘लघु उत्तरीय’ प्रशन और उत्तर


श्रम विभाजन और जाति प्रथा चैप्टर


1. लेखक के अनुसार आदर्श समाज में किस प्रकार की गतिशीलता होनी चाहिए? 

उत्तर- किसी भी आदर्श समाज में इतनी गतिशीलता होनी चाहिए जिससे कोई भी वांछित परिवर्तन समाज के एक छोर से दूसरे छोर तक संचारित हो सके। ऐसे समाज के बहुविध हितों में सबका भागी होना चाहिए तथा सबको उनकी रक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।


2. भीमराव अम्बेदकर ने आधुनिक श्रमविभाजन और जातिप्रथा के अन्तर को किस प्रकार स्पष्ट किया हैया, श्रमविभाजन और जातिप्रथापाठ का सारांश लिखें

उत्तरआज के युग में भी जातिप्रथा की वकालत सबसे बड़ी बिडंबना है। ये लोग तर्क देते हैं कि जातिप्रथा श्रमविभाजन का ही एक रूप हैऐसे लोग भूल जाते हैं कि श्रमविभाजन श्रमिकविभाजन नहीं हैश्रमविभाजन निस्संदेह आधुनिक युग की आवश्यकता है, श्रमिकविभाजन नहींजातिप्रथा श्रमिकों का अस्वाभाविक विभाजन और इनमें ऊँचनीच का भेद करती है। 

स्तुतः जातिप्रथा को श्रमविभाजन नहीं माना जा सकता क्योंकि श्रमविभाजन मनुष्य की रुचि पर होता है, जबकि जातिप्रथा मनुष्य पर जन्मना पेशा थोप देती हैमनुष्य की रुचिअरुचि इसमें कोई मायने नहीं रखतीऐसी हालत में व्यक्ति अपना काम टालू ढंग से करता है, कुशलता आती है श्रेष्ठ उत्पादन होता हैचूँकि व्यवसाय में, ऊँचनीच होता हता है, अतः जरूरी है पेशा बदलने का विकल्पचूँकि जातिप्रथा में पेशा बदलने की गुंजाइश नहीं है, इसलिए प्रथा रीबी और उत्पीड़न तथा बेरोजगारी को जन्म देती हैभारत की गरीबी और बेरोजगारी के मूल में जातिप्रथा ही है। 

तः स्पष्ट है कि हमारा समाज आदर्श समाज नहीं हैआदर्श समाज में बहुविध हितों में सबका भाग होता हैइसमें अवाध संपर्क के अनेक साधन एवं अवसर उपलब्ध होते हैंलोग दूधपानी की तरह हिलेमिले रहते हैंइसी का नाम लोकतंत्र हैलोकतंत्र मूल रूप से सामूहिक जीवनचर्या और सम्मिलित अनुभवों के आदानप्रदान का नाम है


3. जाति भारतीय समाज में श्रम विभाजन का स्वाभाविक रूप क्यों नहीं कही जा सकतीया, जाति के आधार पर श्रमविभाजन अस्वाभाविक हैकैसे

उत्तरजातिवाके पक्ष में श्रमविभाजन के आवरण में जो र्क दिए जाते हैं उसके संबंध में भीमराव अम्बेदकर की आपत्ति यह है कि जातिवाद के अंतर्गत श्रमविभाजन स्वाभाविक नहीं है क्योंकि यह मनुष्य की रुचि पर आधारित नहीं हैजातिप्रथा में मनुष्य के प्रशिक्षण या क्षमता पर विचार किए बिना, गर्भधारण के साथ या बच्चे के जन्म लेते ही, मातापिता के पेशा के अनुसार उसका पेशा निर्धारित कर दिया जाता हैइसमें मनुष्य एक पेशे से आजीवन बंध जाता हैभले ही उससे उसकी रोजीरोटी चले, चले


4. जातिप्रथा भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण बनी हुई हैकैसेया, जातिप्रथा के दूषित सिद्धांत क्या हैं

उत्तरभारत में जातिप्रथा के अन्तर्गत मनुष्य का पेशा या जीवनधार जन्म से ही निश्चित हो जाता हैमातापिता का जो पेशा है, उसी पेशा को उसे अख्तियार करना है, रुचिअरुचि का प्रश्न ही नहीं उठताभले ही पेशा के अनुपयुक्त होने के चलते उसे भूखों मरना पड़ेआज के युग में, उद्योगधन्धों की प्रक्रिया और तकनीकी में निरंतर बदलाव आता हैऐसी हालत में मनुष्य को अपना पेशा बदलने की जरूरत पड़ सकती है अन्यथा भूखों मरना पड़ सकता हैहिन्दूधर्म की जातिप्रथा पेशा चुनने या बदलने की अनुमति नहीं देती, भले ही वह दूसरे में पारंगत होइस तरह, पेशापरिवर्तन की अनुमति होने से जातिप्रथा देश में बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण बनी हुई है


5. सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए भीमराअम्बेदकर ने किन विशेषताओं को वश्यक माना है

उत्तरसच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए भीमराव अम्बेदकर ने स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व पर धारित समाज को आवश्यक माना हैऐसे समाज में बहुविध हितोवं में सबकी सहभागिता होगी और सभी एक दूसरे इसकी रक्षा को तत्पर रहेंगेउनका ख्याल था कि दूधपानी के मेल की भाँति भाईचारा ही सच्चा लोकतंत्र हैदरअसल, लोकतंत्र एक शासनपद्धति नहीं, सामूहिक दिनचर्या और समाज के सम्मिलित अनुभवों के आदाप्रदान का नाम है


 

10th class objective questions in hindi pdf, hindi objective question class 10 2020, class 10th objective question 2020, 10th hindi objective answer, hindi objective question 2020, bihar board objective question 2020, class 10th objective question 2020, Class 10th HINDI VVI Objective Question


CLASS 10TH HINDI  OBJECTIVE QUESTION

IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

 👉 CLASS 10TH SCIENCE VVI QUESTION

👉 CLASS 10TH ENGLISH GUESS QUESTION

 👉 CLASS 10TH SANSKRIT VVI QUESTION

👉 CLASS 10TH HINDI VVI IMPORTANT QUESTION

👉 CLASS 10TH MATH VVI GUESS QUESTION

👉 CLASS 10TH SOCIAL SC.  VVI QUESTION

👉 CLASS 10TH SCIENCE VVI QUESTION


 

One Reply to “Class 10th Exam Hindi Subjective Question श्रम विभाजन और जाति प्रथा Guess

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *