Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Bharatmata Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘भारतमाता’


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय→ हिन्दी – Hindi

लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रशन 

5.  ‘भारतमाता’


1. भारतमाता अपने ही घर में प्रवासिनी क्यों बनी हुई है ? 

उत्तर⇒ प्रवासी वह होता है, जो परदेश में जाकर बसता है। वहाँ उसे बहुत-से अधिकार नहीं होते जो वहाँ के मूल निवासियों के होते हैं। वहाँ उसे मूल निवासियों की भाँति आमतौर से, मान-सम्मान भी प्राप्त नहीं होता । परतंत्र – काल में यहाँ के लोगों के अधिकार भी छीन गए, विदेशी शासकों के आगे मान-सम्मान भी जाता रहा। परदेशी अधिक प्रभावशाली बन गए। इस प्रकार, भारतमाता अपने देश में ही प्रवासिनी हो गई।


2. भारतमाता का ह्रास भी राहुग्रसित क्यों दिखाई पड़ता है? 

उत्तर⇒ कहते हैं राहु जैसे दुष्ट ग्रह की छाया जब चन्द्रमा पर पड़ती है तो ग्रहण होता है अर्थात् चन्द्रमा की प्रसन्नता, हँसी-खुशी, कांति कम हो जाती है। चूँकि भारतमाता पराधीन है, विदेशियों की काली छाया इस पर पड़ रही है, अतएव इसकी हँसी पर भी ग्रहण लगा है। इसी कारण, इसका ह्रास भी राहुग्रसित दिखाई देता है।


3. कवि ने जनता को ‘दूधमुँही’ क्यों कहा है? 

उत्तर⇒ कवि के अनुसार मध्यवर्ग से आने वाले सुविधाभोगी नेताओं की दृष्टि में जनता मानो कोई ‘दूधमूँही’ बच्ची हो। जिसे बहलाने-फुसलाने के लिए दो-चार खिलौने ही विकास के प्रलोभन के लिए काफी हैं।


4. ‘भारतमाता’ कविता के उद्देश्य पर प्रकाश डालें।  या, ‘भारतमाता’ कविता के केन्द्रीय भाव पर प्रकाश डालें। 

उत्तर⇒ ‘ भारतमाता’ राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कविता है। इस कविता में पराधीन भारत के लोगों की दीन-हीन दशा के चित्रण द्वारा लोगों में देशभक्ति और आत्मबल जागृत करने की भावना निहित है ताकि देश स्वतंत्र हो । कवि का अहिंसा में विश्वास है। अतः वह इसे ‘सुधा’ की संज्ञा देता है और कहता है ‘गीता’ के माध्यम से ही हमें मंजिल मिल सकती है। ‘गीता’ के उल्लेख द्वारा कवि ने संशय छोड़ निर्भीक होकर चलने की प्रेरणा दी है।


5. कवि पंत की ‘भारतमाता’ कविता में किस काल के भारत का चित्रण है? 

उत्तर⇒ कवि पंत की ‘भारतमाता’ कविता में भारत के पराधीन काल का चित्रण है।


6. पंतजी ने अपनी कविताओं में प्रकृति के किस पक्ष का उद्घाटन किया है? 

उत्तर⇒ पंतजी ने अपनी कविताओं में प्रकृति के सुकोमल पक्ष का उद्घाटन किया है।


7. ‘भारतमाता’ कविता में भारत के किस रूप का उल्लेख है? 

उत्तर⇒ भारतमाता’ कविता में भारत के दीन-हीन रूप का उल्लेख है।


Class 10th Hindi Bharatmata Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘भारतमाता’


  • Hindi 10th Class Short & Long Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Godhuli Short Question
  • 10th Godhuli Bhag 2 Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Short & Long VVI Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Short & Long Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *