Class 10th Hindi Prem Ayani Sri Radhika Karil ke Kunjan Vaaron Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘प्रेम – अयनी श्री राधिका करील के कुंजन ऊपर वारौं‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
2. ‘प्रेम – अयनी श्री राधिका करील के कुंजन ऊपर वारौं‘
1. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है?
(A) प्रेम-फुलवारी
(B) प्रेम वाटिका
(C) अष्टधाम
(D) सुजान रसखान
2. किसने कहा था- ‘इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिन्दू वारिये?
(A) निराला
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) रामचन्द्र शुक्ल
3. ‘मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) श्लेष
4. “रसखान’ को किसने दीक्षा दी?
(A) वल्लभाचार्य
(B) गोकुलनाथ
(C) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(D) गोरखनाथ
5. ‘रसखान’ किस काल के कवि हैं?
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आधुनिककाल
(D) भक्तिकाल
6. ‘रसखान’ का जन्म कब हुआ?
(A) 1531 ई० में
(B) 1533 ई० में
(C) 1535 ई० में
(D) 1537 ई० में
7. ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ के आधार पर रसखान का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पंजाब
(B) लाहौर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) दिल्ली
8. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
9. ‘करील.के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. “दानलीला’ में कितने छन्द संकलित हैं? .
(A) नौ
(B) ग्यारह
(C) तेरह
(D) पन्द्रह
11. ‘राधा-कृष्ण’ के संवाद को किस पद्य-प्रबंध में संकलित किया गया है?
(A) सुजान रसखान
(B) अष्टयाम
(C) दानलीला
(D) इनमें कोई नहीं
12. ‘मालिन-माली’ किसे कहा गया है?
(A) राधा-कृष्ण
(B) सीता-राम
(C) पार्वती-शिव
(D) लक्ष्मी-विष्णु
13. इस पाठ में “चितचोर’ किसे कहा गया है?
(A) राधा को
(B) कृष्ण को
(C) रसखान को
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को
14. रसखान हिन्दी के लोकप्रिय कवि हैं
(A) सामाजिक
(B) धार्मिक
(C) व्यंग्यात्मक
(D) जातीय
15. स्वामी विट्ठलनाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी?
(A) वाटिका में
(B) झोपड़ी में
(C) पुष्टिमार्ग में
(D) गुफा में
16. रसखान ने श्रीकृष्ण का लीलागान किसमें किया है?
(A) सवैयों में
(B) सोरठों में
(C) पदों में
(D) इन सभी में
17. आधुनिक काल के साहित्यकार हैं
(A) रसखान
(B) रैदास को आप
(C) विट्ठलनाथ
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
18. ‘प्रेम-वरन’ का अर्थ है
(A) प्रेम का वर्णन करना
(B) प्रेम के रंग मारा
(C) प्रेम की पूजा करना
(D) प्रेम का अंधा होना
19. ‘माली-मालिन’ कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव समान का
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
20. डॉ. विजयेन्द्र के अनुसार, रसखान की मृत्यु कब हुई?
(A) 1616 ई० में
(B) 1618 ई० में
(C) 1620 ई० में
(D) 1622 ई० में
21. “इन मुसलमान हरिजन पै, कोटिन हिन्दू वारिये” -यह किस कवि के लिए कहा गया है?
(A) कबीरदास
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) रहीम
(D) रसखान
Class 10th Hindi Prem Ayani Sri Radhika Karil ke Kunjan Vaaron Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘प्रेम – अयनी श्री राधिका करील के कुंजन ऊपर वारौं‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |