Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Ati Sudho Sneh ko Marag hai Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘अति सूधो सनेह को मारग है मो अंसुवनिहिं ले बरसौ


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन

3. ‘अति सूधो सनेह को मारग है मो अंसुवनिहिं ले बरसौ


1. घनानन्द (घन आनंद) किस काल के कवि हैं? 

(A) भक्तिकाल

(B) आदिकाल 

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) रीतिकाल

2. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है? 

(A) मतिराम 

(B) घनानन्द

(C) देव 

(D) केशवदास

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) घनानन्द

3. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है? 

(A) मीरा 

(B) महादेवी वर्मा 

(C) घनानन्द 

(D) सूरदास 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) घनानन्द 

4. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य’ के कवि कौन हैं? 

(A) तुलसीदास 

(B) सूरदास

(C) बिहारी 

(D) घनानन्द 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) घनानन्द 

5. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है? 

(A) बिहारी 

(B) घनानन्द

(C) पद्माकर 

(D) मतिराम 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) घनानन्द

6. घनानन्द किस भाषा के कवि हैं? 

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा

(C) भोजपुरी

(D) गुजराती

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) ब्रजभाषा

7. घनानंद किससे प्रेम करते थे?

(A) कलावती नामक नर्तकी से 

(B) रेशमा नामक नर्तकी से

(C) सुजान नामक नर्तकी से

 (D) सलमा नामक नर्तकी से। 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) सुजान नामक नर्तकी से

8. घनानंद प्रेम के …….. कवि हैं 

(A) पीर के

(B) सुख के

(C) द्वेष के

(D) चित्त के

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) पीर के

9. मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रँगीले के यहाँ क्या काम करते थे? 

(A) सलाहकार का

(B) मीरमुंशी का नाम का

(C) कोषाध्यक्ष का

(D) मजदूरी का नाम

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) मीरमुंशी का नाम का

10. परहित के लिए देह कौन धारण करता है? 

(A) सूर्य

(B) धरती

(C) चन्द्रमा

(D) बादल

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) बादल

11. कवि अपने आसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है? 

(A) सुजान के आँगन में

(B) सुजान के दिल में 

(C) सुजान के हथेली पर

(D) इनमें सभी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) सुजान के आँगन में

12. “नि:स्वार्थ भाव से, निश्चल होकर’ अपने को समर्पित कर देना किसका कथन है? 

(A) सुजान का

(B) घनानंद का

(C) मुहम्मदशाह का

(D) इनमें कोई नहीं

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) घनानंद का

13. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है 

(A) सुधा 

(B) वैराग्य पर

(C) सुजानसागर

(D) इनमें सभी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) सुजानसागर

14. “घनानंद ग्रंथावली’ का सम्पादन किया था 

(A) घनानंद 

(B) सुजान

(C) नादिरशाह

 (D) विश्वनाथ मिश्र

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (D) विश्वनाथ मिश्र

15. घनानंद की कीर्ति का आधार है-

(A) सुजानहित

(B) घन आनंद कवित्त

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (C) (A) और (B) दोनों

16. “मो अँसुवानिहिं लै बरसौ’ में किसी बात कही गई है? 

(A) प्रेम वेदना

(B) विरह वेदना 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) विरह वेदना 

17. घनानंद के अनुसार, ‘प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है? 

(A) सीधा और सरल

(B) कठिन और जटिल 

(C) सीधा और सुखदायी

(D) कठिन और दुखदायी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) सीधा और सरल

18. कौन प्रेम कर सकते हैं? 

(A) छली और कपटी ही

(B) निश्छल और निष्कपट ही 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) निश्छल और निष्कपट ही 

19. घनानंद किनके द्वारा मारे गये? 

(A) सुजान के पहरेदार द्वारा

(B) मुहम्मदशाह के सैनिकों द्वारा

(C) नादिरशाह के सैनिकों द्वारा

(D) इनमें कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) नादिरशाह के सैनिकों द्वारा

20. ‘घनानंद’ की मृत्यु कब हुई? 

(A) 1737 ई० में

(B) 1739 ई० में 

(C) 1741 ई० में

(D) 1743 ई० में

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) 1739 ई० में 

21. “घनानंद जीवनदायक हौ कछू मेरियौ पीर हिएँ परसौ” में किस कवि का नाम आया है?

(A) प्रेमघन

(B) घनानंद 

(C) धन याम 

(D) बिहारीलाल

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) घनानंद 

Class 10th Hindi Ati Sudho Sneh ko Marag hai Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘अति सूधो सनेह को मारग है मो अंसुवनिहिं ले बरसौ


  • Hindi 10th Class Objective Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • 10th Hindi Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern

10TH (MATRIC) EXAM 
Science  CLICK
Social Science CLICK
Mathematics CLICK
Hindi CLICK
Sanskrit CLICK
English  CLICK
Maithili  CLICK
Non-Hindi  CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Question

Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *