Class 10th Social Science

Class 10th Political Science (Social-Science) Objective Question लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Chapter


लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी


1. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है? 

(A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी

(B) मतभेदों में वृद्धि

(C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी 

(D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब

Answer.- (C)

2. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है?

(A) वेलोनिया

 (B) ब्रूसेल्स

(C) मर्चटेम 

(D) मोन्स 

Answer.- (C)

3. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है 

(A) पटना

(B) दिल्ली

(C) मुम्बई

(D) चेन्नई

Answer.- (C)

4. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है?

(A) बहुसंख्यक सिंहली-भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास

(B) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास

(C) श्रीलंकाई सरकार की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास

(D) संघीय शासन-पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान 

Answer.- (C)

5. अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया 

(A) भारत 

(B) श्रीलंका

(C) बेल्जियम

(D) चिली 

Answer.- (C)

6. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है?. 

(A) लोकसभा 

(B) विधानसभा

(C) मंत्रिमंडल

(D) पंचायती राज्य संस्थाएँ

Answer.- (D)

7. सत्ता में साझेदारी का प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं है? 

(A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए 

(B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए

(C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए

(D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए

Answer.- (D)

8. इनमें से कौन-सा कथन सही है? 

(A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है

(B) श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है

(C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है

(D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है 

Answer.- (C)

9. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?

(A) किंग मार्टिन लूथर

(B) महात्मा गाँधी

(C) ओलपिंक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉर्लेस

(D) जेड गुडी 

Answer.- (D)

10. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई है?

(A) नेपाल में 

(B) भारत में

(C) श्रीलंका में

(D) बेल्जियम में

Answer.- (B)

Class 10th Political Science Objective Question लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Chapter सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

Class 10th Social Science vvi Objective Question in Hindi कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी में मॉडल पेपर सेट

S.N 10TH EXAM SOCIAL SCIENCE SUBJECTIVE
HISTORY (इतिहास)
1 यूरोप में राष्ट्रवाद :उदय और विकास 
2 समाजवाद , साम्यवाद और रूस की क्रांति 
3 इंडो – चाइना में उपनिवेशवाद और राष्ट्रवाद 
4 भात में राष्ट्रवाद 
5 अर्थव्यवस्था और आजीविका : औधोगिकीकरण का युग 
6 शहरीकरण एवं शहरी जीवन 
7 व्यापार और भूमंडलीकरण 
8 प्रेस, संस्कृति और राष्ट्रवाद 
GEOGRAPHY (भूगोल)
9 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 1 
10 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 2
11 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 3
12 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 4
13 कृषि 
14 निर्माण उधोग 
15 परिवहन, संचार एवं व्यापार
16 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पार्ट 1
17 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पार्ट 2
18 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पार्ट 3
19 मानचित्र – अध्यन (उच्चावाच  प्रदर्शन)

IMPORTANT LINKS:-

Class 10th Matric Exam महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

Class 10th Matric Exam Social Science VVI Objective MCQ Question Latest Pattern BSEB 10th Exam 2021 Social Science Class Notes PDF, Class 10th Science Objective & Subjective Question 2021 Exam

Class 10th Social Science VVI Objective Question लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Chapter BSEB 10th सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *